1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain 2023

1 million views par kitne paise milte hain

Last Updated on मार्च 19, 2023 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की YouTube में 1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain |

अगर आप भी 2023 में अपना एक YouTube channel खोलना चाहते है और जानना चाहते है की 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मैं आपको सब कुछ बताऊंगा जिससे आप ये जान सकोगे की आखिर में 1 मिलियन व्यूज पे कितना पैसा मिलता है |

Also Read – Youtube se paise kaise kamaye

Also Read – Instagram se paise kaise kamaye

Youtube से पैसे कैसे मिलता है ?

दोस्तो, जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 साल के अंदर 1000 Subscriber और 4000 घंटा का Watch Time Complete हो जाता है तो उस टाइम पर आप अपने चैनल को Google Adsense के साथ Monetize कर सकते है और अगर आपका सब कुछ सही रहा तो आपका चैनल Monetize भी हो जायेगा |

उसके बाद आपके यूट्यूब Videos में Ads आने लगेगा और उससे आपका Earning सुरु होजाएगा |

1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain 2023?

अब हम ये जानते है की YouTube पर 1 Million Views के कितने पैसे मिलते है लेकिन उसको जानने से पहले आपको Google Adsense के बारे में जानना होगा |

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए ये सब Matter करता है :

1. Country :- अगर आपके विडियोज पर ज्यादा तर व्यूज इंडिया से आता है तो वहा पर आपको कम CPC मिलता है लेकिन वही अगर आपका सब्सक्राइबर USA, UK, Australia जैसे देश से आता है तो उस टाइम पर आपका Earning ज्यादा होगा क्यू की Foreign Country के Ads महंगे होते है |

2. Channel Categories :- YouTube पर आपका Earning कैसा होगा ये इस बात पर भी Depend करता है की आपका चैनल का Category क्या है | जाहिर है की अगर आप Technology Channel चलाते हो तो उसके ज्यादा Earning होगा और अगर आपका कॉमेडी , म्यूजिक का चैनल है तो उसमे थोड़ा कम कमाई होगी |

3. CPC :- CPC का मतलब होता है Cost per Click | अगर हम इंडिया में बात करे Average CPC के तो इंडिया में एक Click पर आप 0.01$ से लेकर 0.12$ तक अर्निंग कर सकते हो और इससे ज्यादा भी हो सकता है और उससे कम भी हो सकता है |

वही अगर हम US, UK, Australia के Average CPC के बारे में बात करे तो वहा पर 1 क्लिक का 0.5$ से लेकर 1$ के बीच में हो सकता है और इससे ज्यादा भी हो सकता है |

4. Video Length:- जितना लंबा आपका वीडियो होगा उतना ज्यादा Ads आपके वीडियो पर Show होगा और उससे ज्यादा अर्निंग होगा लेकिन ये भी ध्यान रखे कि आपके सब्सक्राइबर को लंबा वीडियो देखना पसंद है या फिर नही |

Youtube पर 1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain 2023?

Tech Channel ( इंडिया)330$ Approx
Comedy Channel ( इंडिया) 180$ Approx
Music Channel ( इंडिया) 160$ Approx
Educational Channel (इंडिया)250$ Approx

ध्यान रखे : मैने जो भी डाटा आपको बताया है वो सब अपने हिसाब से बताया है | आपके अर्निंग इससे ज्यादा भी हो सकता है और कम भी क्यू की मैंने आपको पहले ही बताया है की YouTube की Earning किस किस Factor पर Depend होता है |

1 Million Views Par Kitne Paise Milte hain 2023[ Blogging ]

1000 Views (Hindi Blog)2$
10,000 Views (Hindi Blog)20$
100,000 Views (Hindi Blog)200$
10,00,000 Views (Hindi Blog)2000$
10000000 Views (Hindi Blog)20000$

हेल्लो दोस्तो आज मै आपको बताऊंगा की अगर आप 2023 में ब्लॉगिंग करते हो तो उसमे अगर आपको 1 मिलियन व्यूज आता है तो आप कितने पैसे कमा सकते है | Blogging को मैं दो भाग में बाट रहा हु , पहला अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग करते हो और आप बस इंडिया के लिए कंटेंट लिखते हो तो आप कितने पैसे कमओगे 1 मिलियन व्यूज आने पर और दूसरा अगर आपका इंग्लिश ब्लॉग है और आप पूरी दुनिया के लिए ब्लॉगिंग करते हो तब कितना कमा सकते है मिलियन व्यूज आने पर |

For India – हिंदी कंटेंट में

अगर हिंदी कंटेंट पर आपका 1000 व्यूज भी आता है तो उससे आप 2$ से ज्यादा कमाओगे लेकिन ये Depend करता है आपका ब्लॉग का Niche पर लेकिन फिर भी आप कम से कम 2$ कमा लोगे |

तो इससे हमे यही पता चलता है की अगर आपका ब्लॉग पर 1 मिलियन व्यूज आता है तो आप 2000$ (163,425 इंडियन रूपी) कमा सकते हो | लेकिन अगर आपका Finance, Loan के ऊपर में ब्लॉग है तो आप 1 मिलियन व्यूज पर 4000$ भी कमा लोगे क्यू की उस Niche पर हमे High RPM देखने को मिलते है |

For English Blog – Worldwide

अगर आप ये जानना चाहते है की आपके ब्लॉग पर 1 मिलियन व्यूज आयेगा तो आप उससे कितना कमाओगे तो उससे पता करने के लिए आप अपने Adsense में जाए और Last 28 Days को Select करे और वहा पर Page RPM कितना है उसको देखे |

अगर वहा पर 2$ का RPM है तो उसका मतलब ये हुआ कि आप 1000 व्यूज पर 2$ का Earning करते हो और 1 Million व्यूज पर आप 1000000/1000 = 1000 × 2 = 2000$ का अर्निंग करोगे |

उसी तरह से अगर वहा पर 1$ का RPM होगा तो आपको 1 मिलियन व्यूज पर 1000$ देखने को मिलेंगे |

वही अगर वहा पर 5$ RPM होगा तो आपको 1 मिलियन व्यूज पर 5000$ देखने को मिलेंगे |

मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉगिंग में 1 मिलियन व्यूज आने पर आप कितना पैसे कमा सकते है |

1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain Admob 2023

दोस्तो, हमने ये जान लिया की YouTube और Blogging में 1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते है लेकिन अब हम ये जानते है की अगर आपके पास कोई App है जिसमे आप Admob के Ads लगा कर पैसे कमाते हो तो उसमे आपका कितना अर्निंग होगा तो चलिए अब वो भी जान लेते है |

1000 Views (Indian Audience)Approx 8$
10K Views (Indian Audience)Approx 80$
100k Views (Indian Audience)Approx 800$
1M Views (Indian Audience)Approx 8000$
10M Views (Indian Audience)Approx 80000$

1 Million Views par kitne Paise milte hai Instagram Reels 2023

जैसे की हम सभी को ये बात पता है की अब अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels बनाओगे तो उसमे आप पैसे भी कमा सकते है Bonuses के जरिए तो चलिए अब हम ये जानते है की अगर आपके कोई Reels में 1 मिलियन व्यूज आया है तो आप उससे कितना कमा सकते है |

30K Views (Instagram Bonuses)Approx 1$
300K Views (Instagram Bonuses)Approx 10$
900K Views (Instagram Bonuses)Approx 40$
1M Views (Instagram Bonuses)Approx 50$
10M Views (Instagram Bonuses)Approx 280$
Note: This is just approx bonuses earning, You can earn more

Conclusion on 1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain

आज हमने जाना की यूट्यूब पर १ मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

Related Article

Video

F.A.Q

1 मिलियन में कितना पैसा मिलता है ?

1 मिलियन में आपको 250$ से लेकर 500$ तक मिल सकता है लेकिन ये Depend करता है की आपके Channel के Niche कौन सा है और आप किस देश के लिए वीडियो बनाते हो

1000 सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है ?

यूट्यूब पर आपको सब्सक्राइबर का पैसा नहीं मिलता है , जब आपके वीडियो पर Advertisement आते है तब आपको कमाई होती है |

10 मिलियन सब्सक्राइबर कितने होते है ?

10 मिलियन सब्सक्राइबर का मतलब होता है 1 करोड़ |

1 हजार व्यूज पर कितने पैसे मिलते है ?

अगर आप हिंदी ब्लॉगिंग करते हो तो वहा पर 1 हजार व्यूज को आपको 2$ तक देखने को मिलेंगे और वही पर आप इंग्लिश ब्लॉगिंग करते हो तो आपको 5$ से भी ज्यादा देखने को मिल सकता है |
वही अगर आप YouTube चैनल चलाते हो तो वहा पर 3000 से 4000 व्यूज आने पर 1$ देखने को मिलते है |

1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं यूट्यूब पर ?

ये पता करने के लिए आप अपने एडसेंस में जाए और वहा पर Last 28 Days को Select करे और फिर Page RPM कितना है उसको देखे | अगर वहा पर 2$ का RPM है तो इसका मतलब ये हुआ कि आप 1 मिलियन व्यूज पर 2000$ कमा सकते है और वही अगर वहा पर 1$ का RPM है तो इसका मतलब ये हुआ कि आप 1 मिलियन व्यूज पर 1000$ का अर्निंग करोगे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

1 thought on “1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain 2023

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *