Last Updated on दिसम्बर 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कि Aadhaar Card Kaise Download Kare जाते है |
अगर आप भी अपना आधार कार्ड डॉउनलोड करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से अपने आधार कार्ड को Download किया जाता है |
Aadhaar Card Kaise Download Kare ?
आधार कार्ड डॉउनलोड करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको UIDAI का Official website पर जाना है

यहां पर क्लिक करके भी जा सकते है =https://eaadhaar.uidai.gov.in/
उसके बाद आपको अपने Aadhaar Card का 12 Digit UID Number लिखना है

फिर Captcha Verification करना है
उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपके नम्बर पर एक OTP आएगा ध्यान रखे जो नंबर आपके Aadhaar में Linked है उसी नंबर पर OTP आता है इसलिए वो नंबर आपके पास में होना चाहिए
OTP डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक करें
उसके बाद आप अपने Aadhaar Card को डॉउनलोड कर सकते है या फिर Print भी करा सकते है |
इस तरीके से बड़े ही आसानी के साथ आप Aadhaar कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
Aadhaar Card Kaise Download Kare ? [ Another Method ]
दोस्तो, Aadhaar कार्ड डॉउनलोड करने का दूसरा तरीका ये है की
आपको सबसे पहले Playstore से एक App Install करना होगा जिसका नाम है mAadhaar

उसके बाद App को Open करे
फिर Download Aadhar पर क्लिक करें
उसके बाद Regular Aadhaar पर क्लिक करें
उसके पास आपके पास 3 ऑप्शन आएगा Aadhaar Number, Virtual ID और Enrolment ID Number
आपके पास जो भी Number है उस Number को Select करे
उसके बाद अपने जो ऑप्शन Select किया वो Number डाले और फिर Captcha डाले
उसके बाद Request OTP पर क्लिक करें
OTP डालने के बाद Verify पर क्लिक करें
उसके बाद Open पर क्लिक करें और फिर Drive PDF Viewer पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपसे Password मांगा जाएगा
ध्यान दे :- पासवर्ड में आपको अपने नाम के First 4 Letter Capital Letter में लिखना है और लास्ट में आपका Birth Date Year लिखना है
Example जैसे मेरे नाम Manoj jha है तो मुझे इस परकार लिखना होगा MANO1999
नाम के बाद Birth Date Year भी लिखे जैसे मैने आपको Example में दिखाया है
उसके बाद Open पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका Aadhaar Card Show होने लगेगा और आप चाहो तो उसको Download कर सकते हैं या फिर Print भी करा सकते है |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने आधार कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं |
Conclusion on Aadhaar Card Kaise Download Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से अपना Aadhaar Card Download किया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |