Affiliate Marketing Kya hai 2023 और पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing Kya hai

Last Updated on दिसम्बर 17, 2022 by krishuzha

हेल्लो, दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि Affiliate Marketing Kya hai और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाता है |

अगर आप भी Affiliate Marketing के बारे में Complete जानकारी लेना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |

जब मैं सुरु सुरु में Affiliate Marketing में आया था तो मुझे इतना Idea नही था लेकिन धीरे धीरे मैंने काफी कुछ सीखा हू और उसी Experience के साथ आज मै आप सबको Affiliate Marketing के बारे में बताने बाला हू इसलिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप किसी भी कंपनी के समान/Product को Sell करके पैसे कमा सकते है |

Affiliate Marketing को समझने के लिए मैं आपको एक Example देता हु जैसे की मै एक बड़ा दुकान चलाता हु लेकिन मेरे दुकान में ज्यादा Customer नही आता है तो मैं ये करूंगा की अपने आस पास के लोग को बताऊंगा की अगर तुम मेरे दुकान का सामान Sell करने में हेल्प करोगे तो मैं तुम्हें उसके बदले में Commission दूंगा |

इससे मुझे भी फायदा होगा और जो मेरा सामान sell करने में हेल्प करेगा वो भी पैसा कमाएगा |

इसी तरह से Affiliate Marketing काम करता है जो भी लोग कंपनी का Product Sell करने में हेल्प करता है उसको कंपनी के तरफ से Commission मिलता है |

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

Affiliate Marketing में होता ये है की आपको किसी भी कंपनी का Product को सेल करना होता है जैसे की Amazon होगया और जब भी आप दूसरे कंपनी का Product को Sell करोगे तब उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा |

Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले किसी कंपनी का Affiliate Program Join करना होता है |

उसके बाद वहा पर आपको उस Product का Affiliate Link मिल जाएगा जिसको आपको अपने Social Media Account पर Share करना होगा और जब भी कोई लोग आपके दिए गए Affiliate Link पर क्लिक करके उस Product को Purchase करेगा तब आपको Commission मिलेगा जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं |

Affiliate Marketing का Scope क्या है ?

दोस्तो, क्या आपको पता है जब आप Youtube पर अपने Favourite YouTuber के वीडियो देखते हो तो उस वीडियो के Description में बहुत सारा link दिया होता है और उसी लिंक में Affiliate Link दिया होता है और जब कोई भी लोग उसके दिए गए लिंक से Product Purchase करता है तो उस YouTuber को Commission मिलता है |

बड़े बड़े Youtuber/Blogger Affiliate Marketing करके महीनो का लाखो रुपिया कमाता है |

इसलिए आने वाले समय में Affiliate Marketing का Scope बहुत ज्यादा है क्यू की हमारे देश Digital हो रहा है सबको ऑनलाइन शॉपिंग करने में अच्छा लगता है |

Affiliate Marketing कैसे सुरु करे ?

अब बात करते है की Affiliate Marketing सुरु कैसे किया जाता है तो Affiliate Marketing सुरु करने के लिए इन में से एक चीज आपके पास होना चाहिए |

Facebook Page, या ग्रुप
Instagram Account
YouTube Channel
Blog Website
WhatsApp

अगर आपने पास इन में से एक चीज है तो आप आसानी से Affiliate Marketing सुरु कर सकते है |

सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी का Affiliate Program Join करना है जैसे की Amazon

Clickbank
Commission Junction
Vcommission
Shareasale

आपको जिस भी कंपनी का Affiliate Program Join करना है वो करले | उसके बाद आपको वहा पर किसी भी Product का Affiliate link Copy करना है जिसको आप Sell करना चाहते है |

उसके बाद उस Affiliate Link को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे और जब कोई लोग आपके दिए गए लिंक से उस Product को Purchase करेगा तब वहा से आपको Commission मिलेगा

Blog/Website से Affiliate Marketing कैसे सुरु करे ?

अगर आप Blog Website बनाकर Expert जैसे Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस Step को फॉलो करना होगा |

Product Niche Decide करे

Affiliate Marketing सुरु करने से पहले आपको सबसे पहले Product का Niche Decide करना होगा जैसे की

Electronic DevicesWomen’s Fashion
Health & BeautiesSports
Home & LifestyleAutomotive & motorbike
Men’s FashionDigital Products

जो Expert होते है वो सबसे पहले एक सिंगल Niche Decide करता है और उसी के Related Product को अपने ब्लॉग पर Promote करता है

इसी तरह आप भी सबसे पहले अपने Niche को Select करे |

Platform Choose करे

Platform Choose करे जैसे की आप किस पे Affiliate Marketing करना चाहते है जैसे की

Blog Website बनाकर
YouTube channel खोलके
Facebook Page से

आपको भी एक Platform Choose करना है जिसपे आप Affiliate Marketing करना चाहते है |

Exact Match Domain ले

अगर आप Blog Website बनाकर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Domain और होस्टिंग लेने पड़ते है |

Domain लेने से पहले आप ये ध्यान रखे जिस भी प्रोडक्ट को आप Sell करना चाहते है उसी Related का डोमेन नाम ले जैसे की अगर आपको Shoes का Affiliate Marketing करना है तो आपका डोमेन का नाम ऐसा होना चाहिए Bestshoes. Com , UniqueShoes. com
इसी तरह से अपने Niche के अनुसार डोमेन नाम खरीदे |

Affiliate Blog Setup करे

उसके बाद आपको Affiliate Blog Setup करना है उसके लिए आप WordPress पर अच्छे से ब्लॉग बना सकते है और Design कर सकते हैं |

आप चाहो तो Blogger पर भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन WordPress पर बनाओगे तो वहा पर आपको ज्यादा facility मिलता है |

Affiliate Marketing के लिए Best Theme, Plugin और Tools

अगर आपने WordPress पर Affiliate Blog बनाया है तो आप को कुछ Important Plugin और Theme Install करना होगा जैसे की

Affiliate Booster
Yoast SEO or Rank Math
Smush
Google Site kit
Updraft

Affiliate Content कैसे लिखे ?

Affiliate Blog बनाने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग पर Content लिखना होगा |किसी भी Product पर Content लिखने से पहले आपको सबसे पहले उस Product के बारे में Complete जानकारी लेना है जैसे की उस Product का Specification, Price, Reviews ये सब जानकारी आपको सबसे पहले लेना है |

उसके बाद आपको अच्छे से उस Product का Image design करना है ताकि user को अच्छा लगे |

फिर आपको उस Product के बारे में Content लिखना है | Content लिखने के लिए आप इस Format का use कर सकते हैं

Product Name
Product Image
Product Description
Product Price
Product Affiliate Link
Products Related QNA
Product Related Video
Lastly, Add Rating Features using Plugin

इस तरह से आप एक अच्छे कॉन्टेंट लिख सकते हैं

ट्रेफिक कैसे लाए ?

कॉन्टेंट लिखने के बाद अब आपको ट्रैफिक लाना होगा क्यू की जब तक ट्रैफिक नही आयेगा तब तक आपका Sell नही होगा इसलिए ट्रैफिक लाने के लिए दो तरीका है |

Organic Traffic:- Organic Traffic लाने के लिए आपको Search Engine Optimization सीखना होगा | SEO कैसे किया जाता है इसका लिंक मै नीचे दे देता हु आप चाहो तो पढ़ सकते है

On Page SEO kaise kare

Off Page SEO Kaise Kare

Technical seo kaise kare

Paid ट्रैफिक :- अगर आप चाहते हो की Paid Traffic के जरिए आप प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है तो उसके लिए आप Google AdWords का उपयोग कर सकते है |

Best Affiliate Program कौनसा है ?

Amazon
Clickbank
Commission Junction
Vcommission
Shareasale

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे ज्वाइन करें – Account kaise banaye

Affiliate Marketing Account बनाने के लिए इस Step को फॉलो करे |

सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे Join Amazon Affiliate लिख कर

उसके बाद First लिंक पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

फिर Sign in पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

उसके बाद Create New Amazon पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

फिर आपको अपने Name, Email, और पासवर्ड लिखना है और Create पर क्लिक करना है

Affiliate Marketing Kya hai

उसके बाद आपके Email पर OTP आएगा उसको डाले और Verify पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

उसके बाद अपने Mobile Number लिखे और add मोबाइल नंबर पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसको भी डाले और Create Your Amazon Account पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

इतना करने के बाद अब आपको कंप्युटर या फिर लेपटॉप से आगे का काम करना होगा नहीं तो Chrome में Desktop Site Enable करके आगे का Procedure पूरा करे

उसके बाद Sign up पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

फिर आपको एक Form मिलेगा उसको Fill करे

Affiliate Marketing Kya hai
Payee Name:- इसमें अपने नाम लिखे
Adress Line 1:- अपने Adress लिखे
Adress Line 2:- Temporary Adress लिखे
City:- अपने सहर लिखे
State:- अपने State लिखे
Postal code:- अपने Area का Postal code लिखे
Country:- अपने देश Select करे
Phone Number:- अपने Number डाले

उसके बाद Next पर क्लिक करें

उसके बाद अपने वेबसाइट का लिंक डाले और Add पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

उसके बाद Next पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

फिर आपको No choose करना है और Confirm पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

उसके बाद फिर से आपको अपने वेबसाइट के टाइप क्या है, Traffic Source ये सब Fill करना होगा और फिर Captcha लिखे और Finish पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

उसके बाद अगर आप चाहो तो Payment कहा Withdraw करोगे वो Information भी डाल सकते हो नही तो Later पर क्लिक करें

Affiliate Marketing Kya hai

इस तरह से आप लोग आसानी से Amazon Affiliate Program के Account बना सकते हैं

Affiliate Marketing se paise kaise kamaye ?

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी का Product को Sell करना पड़ता है और वो कंपनी आपको कमीशन देंगे |

Affiliate Marketing Kya hai

अगर हम बात करे Amazon के तो Amazon आपको इस तरह से Commission देता है |

Amazon Games Product को Sell करने पर आपको 20% कमीशन मिलता है |

Luxury Beauty को Sell करने पर आपको 10% कमीशन मिलता है |

Digital Music, Digital Videos Sell करने पर 5% कमीशन मिलता है |

Physical Books, Kitchen को Sell करने पर आपको 4.5% कमीशन मिलता है |

उसके बाद अगर आप Amazon Prime को Promote करोगे तो वहा पर एक Refer के 5$ मिलता है |

Affiliate Marketing Kya hai

Amazon Audible Membership को Promote करोगे तो वहा पर आपको 25$ मिलता है एक Sell करने पर |

इसी तरह और भी Amazon का Product है जिसको Sell करने पर आपको Commission मिलता है |

Affiliate marketing meaning in hindi – amazon affiliate marketing

Affiliates :- Affiliates का मतलब वो होते है जो लोग किसी भी Affilates प्रोग्राम को Join करते है जैसे की Amazon , Clickbank या दूसरे Affiliates Program

Affiliate Link:- Affiliate Link का मतलब होता है किसी भी Product का लिंक जिसको अगर आप Promote करोगे और अगर कोई लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस Product को Purchase करेगा तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है |

Affiliate Payment Threshold:- इसका मतलब ये है की आपके Affiliate अकाउंट में कितना पैसा होने पर उस पैसा को आपके बैंक अकाउंट में Send कर दिया जाए |

ज्यादा तर Affiliate का Minimum Payment Threshold 10$ होता है या फिर इससे ज्यादा जितना भी हो उतना आपके बैंक अकाउंट में Send कर दिया जाएगा |

Conclusion on Affiliate Marketing Kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए?

आज हमने सीखा की Affiliate Marketing क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाता है |

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *