Last Updated on दिसम्बर 17, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि मोबाइल से Alarm Kaise Lagaye जाता है | अगर आप भी अपने मोबाइल से अलार्म लगाना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढे |
आज कल के ठंडी मौसम में अगर आपको सुबह उठना है तो उसके लिए आपको अलार्म की जरूरत पड़ता है क्यू की खुद से आप उठना चाहोगे तो आपका मन नहीं करेगा उठने का लेकिन वही अगर आप अलार्म लगा लोगे तो आप आसानी से उठ पाएंगे
तो चलिए अब हम जानते है की किस तरह से आप अपने मोबाइल में Alarm लगाओगे |
Table of Contents
मोबाइल में Alarm Kaise Lagaye ?
मोबाइल में अलार्म लगाने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले Clock App को Open करे

Step 2: उसके बाद + के बटन पर क्लिक करे

Step 3: फिर आपको जितने बजे अलार्म लगाना है वो लगाए , सबसे पहले Am/Pm को Set करे, फिर Time Set करे, उसके बाद Repeat में आपको अगर हर दिन का अलार्म लगाना है तो Always को Select करे अगर एकबार के लिए अलार्म लगाना है तो Once को Select करे, और अंत में Save पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका अलार्म लग जाएगा | इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल में अलार्म लगा सकते है |
अलार्म Off कैसे करे ?
दोस्तो, अगर आपको अलार्म को बंद करना है तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले Alarm App को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको जिस भी अलार्म को बंद करना है उसको Off करदे

इतना करने के बाद आपका अलार्म बंद हो जायेगा | इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने अलार्म को बंद कर सकते है |
अलार्म लगाना क्यू जरूरी है ?
दोस्तो, अब मैं आपको अलार्म के फायदा के बारे में बताता हु |
अलार्म लगाने से आप अपने Daily Routine को समय पर पूरा कर सकते है |
अलार्म लगाने से आप सुबह जल्दी उठ सकते है |
अलार्म लगाने से आप अपने काम को Time पर पूरा कर सकते है |
Conclusion On Alarm Kaise Lagaye
आज हमने सीखा की किस तरह से आप अपने मोबाइल में अलार्म लगा सकते है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो उसके लिए कॉमेंट जरूर करे |