Last Updated on सितम्बर 1, 2021 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की एंड्रॉइड app kaise banaye जाता है और एप बनाकर पैसे कैसे कमाया जाता है |
आज मैं आपको App से रिलेटेड सभी इन्फॉर्मेशन आप से शेयर करने बाला हू और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका सभी Dought Clear होजायेगा |
Table of Contents
App क्या होता है ?
अगर आप Android Mobile का इस्तमाल करते हो तो आपको App के बारे में जरूर पता होगा |
आज हम जितने भी फेसबुक , WhatsApp, Instagram, YouTube का use करते है उन सबको App कहा जाता है |
क्या आपको पता है आज हम जो भी App का use करते है वो App कैसे बनाया जाता है और उससे बनाने के लिए क्या क्या हमे सीखना होगा |
एक App बनाकर आप करोड़ो रुपिया हर महीने कमा सकते हो अगर यकीन ना हो तो बस एक बार गूगल में जाके ये सर्च करे की फेसबुक, YouTube जैसे बड़े बड़े App हर दिन कितना कमाते है |
2021 के अनुसार फेसबुक एक दिन में $21.5 Million कमाता है अगर इंडियन Rupees में बात करे तो करीब 1,575,128,700 होता है |
इसी तरह अगर आप Youtube, गूगल जैसे बड़ी बड़ी कंपनी का बात करे तो बहुत ज्यादा कमाता है सिर्फ App बनाकर |
App बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?
App बनाने के लिए आपके पास कुछ Important चीज होनी चाहिए जैसे की
Computer या फिर लेपटॉप
Android Studio Software
Programming Skill
कोई भी App बनाने के लिए आपके पास 3 चीजों का होना बहुत ही जरूरी है इसके बिना आप प्रोफेशनल App नही बना सकते हो |
कंप्यूटर या लेपटॉप:- App बनाने के लिए जो सबसे पहला है, आपके पास एक Computer या फिर लेपटॉप होना चाहिए और उसमें At least 4 GB RAM होना चाहिए इससे ज्यादा हो तो और भी अच्छा है लेकिन कम से कम 4 GB तो होना ही चाहिए |
Android Studio Software:- App बनाने के लिए जो दूसरा Requirement है वो है आपके पास Android Studio होना चाहिए जो की आप आसानी से Download कर सकते हो |
Programming Skill:– App बनाना के लिए जो तीसरा चीज का Requirement है वो है आपके पास Programming Skill होना चाहिए जैसे की Java, और Database का Knowledge |
Android App बनाने के लिए आप Java सिख के आसानी से बना सकते हो लेकिन अगर आपको IOS App भी बनाना है तो उसके लिए आपको Kotlin Language सीखना होगा |
अगर आपके पास ये तीनो है तो Congratulations आप खुद से App बना सकते हो लेकिन जिसके पास ये सब नहीं है उसको पहले सब कुछ सीखना होगा तभी आप खुद से App Develop कर सकते हो |
Also Read:- Adsense se paise kaise kamaye
Also Read:- Blogging se paise kaise kamaye
App बनाकर पैसा कैसे कमाए ?
दोस्तो, अब बात करते है की अगर आप App बनाते हो तो उससे किस किस तरह आप पैसा कमा सकते हो |
Google Admob:- App बना कर पैसा कमाने का जो पहला तरीका है वो है आप Google Admob का Ads को अपनी App पर लगा के वहा से अच्छा पैसा कमा सकते हो |
जैसे की गूगल ऐडसेंस होता है उसी तरह Admob भी होता है और ये भी Google का ही Product है |
Google Admob का अप्रूवल लेने में कोई भी Rule नही होता है, आप अभी App को बनाओ और अभी से ही Admob का Ads लगा के पैसा कमा सकते हो लेकिन पहले आपको उस App को Platstore में अपलोड करना होगा उसके बाद आपके Apps पर Ads show होगा और आप पैसा कमा सकते हो |
Facebook Ads:- आप अपने App पर फेसबुक का Ads भी लगा सकते हो और वहा से भी अच्छी Income कर सकते हो | और भी बहुत Ads Network है लेकिन जो सबसे Best Ad Network है वो है Admob या फिर Facebook का Ads |
Paid App:- एप्स से पैसा कमाने के लिए ये भी एक Popular method है की आप अपने App को paid कर सकते हो इससे होगा ये की जब भी कोई आपके Apps को इंस्टॉल करेगा पहले उसको पैसा देना होगा तभी ही वो इंस्टाल कर पायेगा | Playstore पर आपको बहुत ऐसा Apps मिल जायेंगे जिसको डाऊनलोड करने के लिए आपको पैसा लगाते है जैसे की 1$, 2$ या फिर इससे भी ज्यादा |
अगर आपके Apps बहुत अच्छा होगा तो लोग आपका Apps को पैसे देकर इंस्टॉल करेगा |
In App Purchase:- App से पैसा कमाने के लिए ये भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है | आप अपने Apps में In App Purchase का आप्शन दे सकते हो और इससे भी आपका अर्निंग होगा | In App Purchase का मतलब होता है जैसे की Freefire में आपको New New Character लेने के लिए आपको डायमंड लेना पड़ता है तभी जाके आप Purchase कर पाते हो
इसी तरह आप भी अपने App में ऐसा कुछ फ्यूचर डाल सकते हो और अच्छी Income कर सकते हो
Sponshorship:- ये तरीका तो सबको पता होगा, चाहे कोई App हो फिर Youtube चैनल हो या फिर ब्लॉग हो , स्पॉन्शरशिप आपको हर जगह पे मिलता है और इससे बहुत ज्यादा कमाई होती है लेकिन जब तक आपका App Popular नही होगा तब तक आप इस Method का use नही कर सकते हो |
अगर आपका App में 5000 Active User है तो आप इससे अच्छी कमाए कर सकते हो अगर इससे भी ज्यादा है तो आपको अर्निंग भी ज्यादा हो होगा
Affiliate Marketing:- App से पैसा कमाने के लिए आप Affiliate Marketing भी कर सकते हो और इससे Income कर सकते हो |
ये कुछ Popular method है जिससे हर कोई App Developer Income करता है |
मोबाइल से App kaise banaye ?
अगर आपके पास कंप्युटर या फिर लेपटॉप नही है तो आप मोबाइल से भी App बना सकते हो और मोबाइल से App बनाने के लिए कोई भी Codding knowledge की जरूरत नहीं होता है उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले गूगल में जाए और सर्च करे Appsgeyser लिखकर
उसके बाद Create App for Free पर क्लिक करे
फिर Create App to Earn पर क्लिक करे
उसके बाद आपके पास बहुत App का आप्शन आजाएगा जैसे की Video call Chat App, Browser App, Wallpaper एप , Game App और इससे भी ज्यादा आएगा | आपको जिस भी तरह का App बनाना है उस पर क्लिक करे
उसके बाद Next पर क्लिक करे
फिर आपको Description लिखना है
उसके बाद फिर से Next पर क्लिक करे
उसके बाद आपको अपनी App का नाम लिखना है और फिर Next पर क्लिक करे
उसके बाद अपने App का Icon को Select करे और फिर Next पर क्लिक करे
उसके बाद Create पर क्लिक करे
फिर आपको अपने गूगल अकाउंट से Log In करे
उसके बाद आपका App बन जाएगा |
App को डाऊनलोड करने के लिए डाऊनलोड आप्शन पर क्लिक करे
फिर थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करे आपको लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे और अपने App को इंस्टॉल कर सकते है |
अगर आपको App पसंद आता है और आप इसको Playstore पर Upload करना चाहते हो तो आपको उसके लिए Appsgeyser का Subscription Plan लेना होगा
Plan का Cost बहुत ज्यादा नहीं है आप Starting plan Per month 5$ देके ले सकते हो या अगर आपको High Plan लेना है तो आप 20$ से 40$ per Month देके Plan ले सकते हो और उसके बाद आपको और भी ज्यादा Premium फीचर्स मिलेगा Appsgeyser से |
उसके बाद आपको Google Play Console का अकाउंट बनाना होगा और उसमे आपको One Time 25$ लगेगा और उसके बाद आप जितना मर्जी उतना App को Playstore पर अपलोड कर सकते हो |
इस तरह से आप मोबाइल के जरिए App को बना सकते हो और उससे पैसा कमा सकते हो |
Appsgeyser से App बनाने में Plan क्यू लेना पड़ता है ?
अगर आप खुद से Coding करके App बनाओगे तो आपको एक भी पैसा नहीं लगेगा लेकिन अगर आप बिना Programming knowledge के App बनाओगे तो उसमे आप किसी दूसरी कंपनी से App बना रहे हो तो वो भी अपना Profit लेगा न इसलिए आपको Appsgeyser का Plan लेना पड़ता है |
Very Important नोट:
एक बात का और ध्यान रखे अगर आप Free में किसी वेबसाइट से जाके Apps को बनाओगे तो आप Free में तो बना लोगे लेकिन जब आप उस App को Playstore में अपलोड करोगे तो उस टाइम पर आपके App में उसका भी Advertisement Show होगा तो उससे आपका Earning कम होजाएगा |
जैसे की अगर आपके App में 10 बार Ads Show होगा तो 5 बार आपका Ads show होगा और 5 बार उस कंपनी का Ads Show होगा और इससे आपके अर्निंग कम होगी |
Computer से App kaise banaye ?
Computer से App बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाना है और वहा से आपको Android Studio App को इंस्टॉल करना है |
एंड्रायड Studio को इंस्टॉल करने से पहले आपके Computer या फिर लेपटॉप मे ये होना चाहिए
For Windows:
आपके Computer या फिर लेपटॉप 64 Bit का होना चाहिए
आपके Computer या फिर लेपटॉप का Microsoft Windows 8 या फिर 10 होना चाहिए
8 GB Ram या इससे ज्यादा
आपके Computer या फिर लेपटॉप का Screen Resolution Minimum 1280×800 होना चाहिए
इसी तरह Mac user और Linux का Requirement आप इमेज में देख सकते हो |
जब Android Studio इंस्टाल होजाय तब आप आसानी से App बना सकते हो अगर आपके पास Java का Knowledge है तो
अगर आप ये चाहते हो की मैं आपको Java के बारे में Step By Step Guide करू तो उसके लिए आप कमेंट मे मुझे बताए ताकि मैं इस रिलेटेड ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करू |
App बनाने के बाद आपको Admob का अकाउंट बनाना होगा और Admob का Ads को अपनी App में Interagate करना होगा
उसके बाद आपको अपने App का Logo और कुछ App का Screenshot लेके रखना है
फिर आपको 25$ देके Google Play Console का अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद
आप अपनी App को Playstore पर अपलोड कर सकते हो |
फिर उसके बाद Within 24 hr अगर आपके सब कुछ ठीक है तो आपका App Playstore में अपलोड होजाएगा |
उसके बाद आपके एप्स को जितना यूजर Use करेगा आपको उतना ही अर्निंग होगा |
App का मार्केटिंग कैसे करे ?
दोस्तो, App से आप तभी ही अर्निंग कर पाओगे जब उस App में ज्यादा से ज्यादा इनस्टॉल होगा और लोग उसको use करेगा |
इसलिए App marketing करना बहुत ही जरूरी होता है |
App Marketing का मतलब होता है अपने Apps ko ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचाना है उसके लिए आपको अपने App का Advertisement करना होगा |
Advertisement करने का दो पॉपुलर तरीका है, या तो आप फेसबुक Ads के जरिए अपने App को Promote कर सकते हो या फिर गूगल Ads के जरिए आप अपने App को Promote कर सकते हो |
ये है सुरु से लेकर आखरी तक का सफर जिससे आप App को बनाने से लेकर उससे अर्निंग कर सकते हो |
Conclusion on Android app kaise banaye और पैसे कैसे कमाए ?
आज हमने सीखा की App क्या होता है और उसको किस किस तरह से बनाया जाता है और App बनाके अर्निंग कैसे होता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट Android app kaise banaye और पैसे कैसे कमाए अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |