Apple Id Kaise Banaye 2022 – Step By Step Guide

Apple Id Kaise Banaye

Last Updated on मार्च 23, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Apple Id Kaise Banaye जाता है |

इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह से अपने Iphone, Ipad, Mac या फिर Windows PC में Apple ID बनाया जाता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

Apple ID क्या है ?

Apple ID एक Account है जिसके द्वारा आप अपने Iphone के Icloud , Apps Store, Message को Acess कर सकते है और उसके साथ साथ अगर आपको कोई Apps इंस्टाल करना है तो उसके लिए आपके पास Apple ID होना चाहिए |

आसान भाषा में कहूं तो किसी भी Apple के Product को इस्तमाल करने के लिए आपके पास एक Apple ID होना जरूरी है |

जैसे की अगर हम एंड्रॉयड मोबाइल चलाते है तो उसमे कोई भी काम करने के लिए हमारे पास जीमेल अकाउंट होना जरूरी है क्यू की चाहे आप Playstore का use करो चाहे YouTube, Google Drive, Google Photos हर काम में आपके पास जीमेल अकाउंट होना जरूरी है |

उसी तरह आईफोन में कोई भी काम करने के लिए आपके पास एक Apple ID होना जरूरी है |

Iphone और Ipad में Apple ID कैसे बनाए ?

अगर आपको अपने Iphone और Ipad में Apple ID बनाना है तो उसके लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करे |

Step – 1 सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings में जाए

Step – 2 उसके बाद आपको सबसे उप्पर में Sign In to your Iphone के ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे

Step – 3 फिर आपको Don’t have an Apple ID पर क्लिक करना है

Step – 4 उसके बाद Create Apple ID पर क्लिक करे

Step – 5 फिर आपको अपने First Name, Last Name और Date of Birth लिखना है और उसके बाद Next पर क्लिक करे

Step – 6 उसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे अगर आपको Phone number का use करना है तो Phone को Choose करे नही तो Email को Choose करे

Step – 7 फिर आपको अपने Email Id लिखना है , अगर आपने Phone Choose किया है तो अपने मोबाइल नंबर लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 8 फिर आपको 8 Digit के Strong पासवर्ड लिखना है और फिर Verify में भी Same Password लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 9 उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर लिखना है और फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा वो लिखे

Step – 10 उसके बाद Term & Condition Agree पर क्लिक करे

Step – 11 इतना करने के बाद थोड़ी देर Sign In होगा और फिर आपका Apple ID बन जाएगा

इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने आईफोन में Apple ID बना सकते है |

Mac में Apple ID कैसे बनाए ?

अगर आपको Mac में Apple ID बनाना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |

Step – 1 सबसे पहले आपको Apple के Logo पर क्लिक करना है | Finder के Side में आपको Apple के Logo देखने को मिलेंगे

Step – 2 उसके बाद आपको System Preference पर क्लिक करना है

Step – 3 उसके बाद आपको Sign In का ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे

Step – 4 उसके बाद Create Apple ID पर क्लिक करे

Step – 5 उसके बाद आपको अपने Date of Birth लिखना है और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 6 उसके बाद आपको अपने Name, Email Id और Password लिखना है और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 7 उसके बाद आपको अपना Country को Select करना है और फिर अपना मोबाईल नंबर लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 8 उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आयेगा वो Fill करे

Step – 9 उसके बाद Term & Condition Accept करे और फिर Agree पर क्लिक करे

Step – 10 उसके बाद आपको वो पासवर्ड लिखना है जो आपने First time Mac Book Setup करते टाइम पर डाले थे

Step – 11 उसके बाद आपको Verify Email Address पर क्लिक करना है फिर आपके ईमेल में एक OTP आयेगा वो लिखे

इतना करने के बाद आपका Mac में Apple ID बन जाएगा |

PC में Apple ID कैसे बनाए ?

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे = https://appleid.apple.com/account

उसके बाद आपको अपने First Name, Last, Name, Country, Date of Birth, Password, Country Code, फोन नंबर लिखना है

Apple Id Kaise Banaye

फिर आपको Captcha Code लिखना है और उसके बाद Continue पर क्लिक करे

Apple Id Kaise Banaye

उसके बाद आपके ईमेल पर OTP आयेगा वो लिखे और फिर Continue पर क्लिक करें

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा वो लिखे और फिर Continue पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका Apple ID बन जाएगा |

Conclusion on Apple ID kaise banaye

आज हमने सीखा की किस तरह से आईफोन , Mac में एप्पल आईडी बनाया जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *