Last Updated on जनवरी 10, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Bijli Bill Kaise Check Kare जाते है |
अगर आप भी अपने बिजली का बिल Check करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step by step बताऊंगा की किस तरह से बिजली का बिल पता करे जाते है |
Table of Contents
Bijli Bill Kaise Check Kare जाते है ?
दोस्तो, अगर आपको अपनी बिजली का बिल Check करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें = https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm
उसके बाद आपको Account No और Image Verification Number लिखना है और फिर Submit पर क्लिक करे
ध्यान रखे :- Account No 12 Digit के होते है अगर आपको Account No पता नही है तो आप राशिद में देख सकते है या फिर आप बिजली का Customer Care से कॉल कर के पूछ सकते है
इतना करने के बाद आपका बिजली का बिल Show होने लगेगा |
सुविधा App से Bijli Bill Kaise Check Kare ?
दोस्तो अगर आपको सुविधा App से बिजली का बिल Check करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले Playstore को Open करे और सर्च करे Suvidha लिख कर
उसके बाद App को इंस्टॉल करे और फिर Open करे
फिर Billing Service के नीचे में Click here for Services पर क्लिक करें
उसके बाद View Bill Receipt पर क्लिक करें
उसके बाद अपने Con ID या फिर CA No डाले और फिर Get Bill पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका बिजली का बिल Show होने लगेगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने बिजली का बिल देख सकते है |
ऑनलाइन बिल कैसे देखें?
दोस्तो, अगर आपको ऑनलाइन से बिजली बिल देखना है तो उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे UPCCL लिख कर
उसके बाद फर्स्ट लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Account No और इमेज नंबर लिखना है और फिर Submit पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आप ऑनलाइन से बिजली का बिल देख सकते है |
मोबाइल से बिजली का बिल कैसे निकाले?
मोबाइल से बिजली का बिल निकालने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Playstore से सुविधा App को इंस्टॉल करे
उसके बाद Billing Services पर क्लिक करें
फिर View Bill Receipt पर क्लिक करें
उसके बाद अपने CA No डाले और फिर Get Bill पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आप अपने मोबाइल से बिजली का बिल देख सकते है |
Conclusion on Bijli Bill Kaise Check Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से बिजली का बिल चेक करे जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |