हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है blog post ke liye image kaise banaye |
एक ब्लॉग पोस्ट को अच्छा बनाने ने के लिए Text के साथ साथ Images भी लगाना जरूरी है |
इसलिए आपको जरूर जानना चाहिए की अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छी image kaise बनाए |
Table of Contents
Blog पोस्ट में Image लगाना क्यू जरूरी है ?
दोस्तो, ब्लॉग पोस्ट में इमेज लगाना इसलिए जरुरी है क्यू की जब भी कोई यूजर आपका वेबसाइट पे आता है तो उससे Text के साथ साथ एक अच्छी Images भी देखने को मिलेगा तो उससे अच्छा लगेगा |
Image लगाने से User Experience बढ़ता है | जैसे की कोई यूजर आपका वेबसाइट पे आया और जब उसको Image ही अच्छा नहीं लगेगा तो वो उस पोस्ट पर क्लिक ही नही करेगा |
इसलिए अपने हर पोस्ट में इमेज लगाना जरुरी होती है |
Images लगाने से SEO के लिए भी अच्छा होता है क्यू की गूगल में Image भी रैंक करता है और अगर आपका Image अच्छा रहेगा तो कोई भी यूजर उस पर आसानी से क्लिक कर देगा |
अपने मोबाइल से blog post ke liye image kaise banaye ?
दोस्तो, अब मैं आपको बताता हु की अपने मोबाइल से आप ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज कैसे बना सकते हो | उसके लिए आपको
- सबसे पहले Google Playstore में जाए और Pixellab App को इंस्टॉल करे
- उसके बाद उस App को Open करे
- उसके बाद 3 dot पे क्लिक करे
- फिर Image size पे क्लिक करे
- उसके बाद 1200×628 लिखे और Ok पे क्लिक करे
- उसके बाद 4th ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर Color पे क्लिक करे
- एक बार फिर Color पे क्लिक करे
- फिर आपको जो बैकग्राउंड Color रखना है उसको Select करे
- उसके बाद + पे क्लिक करे और Text को Select करे
- उसके बाद Edit पे क्लिक करे
- उसके बाद आपको जो लिखना है वो लिखे और फिर Ok पे क्लिक करे
- उसके बाद आप Text के Size बढ़ा सकते हो
Font change कर सकते हो
- Text के Background change कर सकते हो और जो भी आप चाहो वो कर सकते हो |
- उसके बाद आप अच्छी से जो Edit करके फिर आपको Image को Save करने के लिए 3 dot पे क्लिक करे
- फिर Export Image पे क्लिक करे
- उसके बाद Save To Gallery पे क्लिक करे
इस तरह से आप आसानी से अपनी मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट Image बना सकते हो |
मोबाइल से ब्लॉग Images बनाने के लिए और भी Apps है जैसे की
Canva:– Canva से बनाने के लिए आप Canva के App Playstore से Download कर सकते हो उसके बाद आप Canva का use करके अच्छा अच्छा इमेज बना सकते हो |
PicsArt:- Picsart से भी अच्छा इमेज बनाया जा सकता है | उसके लिए आपको प्लेस्टोर से Picsart डाउनलोड कर सकते हो और फिर Edit कर सकते हो |
अगर आप चाहो तो इन दोनो App से भी अच्छा अच्छा इमेज बना सकते हो लेकिन जो सबसे आसान है वो है Pixellab इसलिए मैने आपको Pixellab के बारे में बताया है ताकि आपको Easy हो |
Copyright Free images kaha se laaye ?
दोस्तो, आप जो भी इमेज अपने ब्लॉग पोस्ट मे use करते हो वो कॉपीराइट फ्री होना चाहिए उसके लिए आप को मै कुछ वेबसाइट का नाम बताता हु जहा से आप कापीराइट फ्री इमेज Download कर सकते हो |
Pixabay :- सबसे पहला वेबसाइट है Pixabay जहा से आप कॉपीराइट फ्री इमेज Download कर सकते हो और उसको अपने ब्लॉग पोस्ट में use कर सकते हो |
- Pixabay से इमेज Download करने के लिए आप गूगल मे जाए और Search करे Pixabay
- उसके बाद आपको जिस भी टाइप के इमेज चाहिए उससे Search करे और फिर आपको जो अच्छा लगे उस इमेज को Save कर सकते हो |
Unplash :- दूसरा जो वेबसाइट है जहा से आप कॉपीराइट फ्री इमेज ले सकते हो उसका नाम है Unplash |
- Unplash से इमेज Download करने के लिए सबसे पहले गूगल में जाए और सर्च करे Unplash
- उसके बाद Search पे क्लिक करे
- फिर आपको जिस रिलेटेड इमेज चाहिए वो सर्च करे जैसे की Technlogy, ब्लॉगिंग
उसके बाद आपको जो इमेज अच्छा लगे उसको Save करे और जहा चाहो वहा use कर सकते हो |
Pexels:– तीसरा जो वेबसाइट है वो है Pexels |
Pexels से भी आप कॉपीराइट फ्री इमेज को Download कर सकते हो |
दोस्तों, ये 3 Popular website है जहा से आप कॉपीराइट फ्री इमेजेस ले सकते हो और उसको Use कर सकते हो अपने पोस्ट में |
Image Compress kaise kare ?
दोस्तो, आप जो भी इमेज अपने ब्लॉग पोस्ट में करते हो तो उसको Compress करके डालना चाहिए क्यू की अगर आप High Size का इमेज अपनी पोस्ट में use करोगे तो उससे आपका वेबसाइट का Loading Speed बढ़ जाएगा इसलिए आपको सबसे पहले इमेज को compress करना चाहिए फिर डाले |
Compress करने से आपका इमेज क्वालिटी अच्छा ही रहेगा लेकिन इमेज size कम होजाएगा जिससे आपका वेबसाइट फास्ट लोड होगा |
इमेज को Compress करने के लिए आप दो तरीके से कर सकते हो |
एक वेबसाइट है Tiny Png , जहा पर आप जाके अपने फोटो को Compress कर सकते हो |
अगर आप वर्डप्रेस पर हो तो आप Smush Plugin इंस्टाल करे जिससे आपका जितना भी इमेजेस है वो सब खुद ही Compress होजाएगा |
Image SEO kaise kare ?
दोस्तो, इतना सब करने के बाद अब बात बाते है की जो इमेज हमने बनाया है उसका SEO कैसे करे तो उसके लिए आपको कुछ चीज करने पड़ेगी
Image Tittle Tag:- जब भी आप उस इमेज को वर्डप्रेस पर अपलोड करोगे तो आपको उसके इमेज टाइटल में अपना Main keyword लिखना है जिस पे आप पोस्ट कर रहे हो |
Image Alt tag:– उसके बाद आपको उस इमेज का Alt tag में भी Main keyword लिखना है जिसपे आप पोस्ट कर रहे हो |
Image Caption:-उसके बाद आपको उस इमेज का Caption में भी Main keyword लिखना है जिसपे आप पोस्ट कर रहे हो |
Image Description:-उसके बाद आपको उस इमेज का Description में भी Main keyword लिखना है जिसपे आप पोस्ट कर रहे हो |
Conclusion on blog post ke liye image kaise banaye
आज़ हमने सीखा की blog post ke liye image kaise banaye जाती है और मैने आपको ये भी बताया है इमेज बनाना से लेकर, Compress करने तक और उसमे SEO कैसे करे वो भी बताया है |
अगर आपको हमारे पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे और blog post ke liye image kaise banaye ये पोस्ट आपको कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताना |
1 thought on “Blog post ke liye image kaise banaye – Best Guide 2021”