Last Updated on जुलाई 14, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की एक से दूसरे मोबाइल में Bluetooth Kaise Connect Kare जाते है |
कभी कभी हमे कुछ File/Documents या फिर कोई इमेज वीडियो किसी दूसरे मोबाइल में Send करना होता है इसलिए हमे उस टाइम पर Bluetooth कनेक्ट करने की जरूरत पड़ता है |
इसलिए आज मैं आपको Step By Step बताऊंगा की किस तरह से आप लोग बड़े ही आसानी के साथ एक से दूसरे मोबाइल में Bluetooth Connect करोगे |
Table of Contents
मोबाइल से मोबाइल में Bluetooth Kaise Connect Kare ?
दोस्तो Bluetooth कनेक्ट करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले आपके पास दो मोबाइल फोन होना चाहिए
उसके बाद दोनो मोबाइल में Bluetooth को On करदे
फिर आपको जिस भी मोबाइल से कुछ Send करना है उस मोबाइल के Setting में जाए
उसके बाद Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करे
फिर Bluetooth को Enable करदे
उसके बाद Available Devices के निचे में आपको दूसरा मोबाइल का नाम दिखेंगे उस पर क्लिक करे
फिर Pairing होने लगेगा और दूसरा मोहिले में Notification आयेगा उसको Allow करदे
इतना करने के बाद दोनो मोबाइल के ब्लूटूथ कनेक्ट होजाएगा और आप उसको File Send कर पाएंगे |
Speaker को Bluetooth से Connect kaise kare ?
दोस्तो कभी कभी हमे Speaker को अपने मोबाइल से Connect करना पड़ता है जिससे हम अपने मोबाइल के गाने उस स्पीकर में बजा सके उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले उस Speaker का Bluetooth को On करदे और साथ में अपने मोबाइल के Bluetooth को भी On करदे
उसके बाद आपको अपने मोबाइल के Setting में जाना है
फिर जहा पर Bluetooth का ऑप्शन है वहा पर क्लिक करे
फिर आपको Scan करना है
उसके बाद आपको उस Speaker का नाम दिखाए देगा उस पर क्लिक करे
फिर कुछ सेकंड में आपका और स्पीकर का Bluetooth कनेक्टेड होजाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप एक से दूसरे मोबाइल में या फिर स्पीकर में Bluetooth को Connect कर सकते है |
Conclusion on Bluetooth Kaise Connect Kare
मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको पता चल गए होंगे की किस तरह से Bluetooth Connect Kare जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर बताएं |
Related Post
F.A.Q
ब्लूटूथ को मोबाइल में कैसे कनेक्ट किया जाता है ?
ब्लूटूथ को मोबाइल में कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को On करे, उसके बाद दूसरे Device का ब्लूटूथ को भी ऑन करे, फिर आपको अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से सर्चिंग करना है, उसके बाद अपने Device को Select करे , इतना करने के बाद ब्लूटूथ कनेक्ट हो जाएगा