Last Updated on मई 23, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Browser History Delete Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी Chrome, Firefox जैसे Browser का इस्तमाल करते है और जानना चाहते है की किस तरह से आप अपने Browser का History Delete कर सकते हो तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
इस पोस्ट में हम Step By Step पूरी जानकारी लेंगे की किस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने Browser का History को Delete कर सकते है |
Also Read – Google search history kaise delete kare
Table of Contents
Browser History क्या होता है ?
दोस्तो, जब भी हमको इंटरनेट पर कुछ Search करना होता है तो हम सबसे पहले किसी Browser पे जाते है और वहा पर सर्च करते है |
लेकिन जब आप कुछ सर्च करते हो तो आपका जितना भी Searches है वो सब के सब ब्राउजर के History में जा कर Save हो जाता है |
उसके बाद आपके Cookies भी Store होता रहता है |
Also Read – YouTube History Delete Kaise kare
Browser History डिलीट करने का फायदा
Browser History डिलीट करने से हमे 4 फायदा होता है जैसे की
आपके Browsing History और सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाता है
आपके Cookies और Site Data Delete हो जाता है
आपने जिन जिन Sites को Permission दिया रहते है वो सब भी Delete होजाएगा |
आपके पहले के Downloads भी Delete होजाएगा |
Browser हिस्ट्री डिलीट करने का Disadvantage
आपके जितना भी Auto Save डिटेल्स होगा वो सब के सब Remove हो चुका होगा |
आपने पहले जिन जिन वेबसाइट को परमिशन दिए होंगे वो सब परमिशन आपका डिलीट हो चुका होगा इसलिए आप चाहे तो फिर से दे सकते है |
Chrome Browser History Delete Kaise Kare ?
Chrome Browser का हिस्ट्री Delete करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Chrome Browser को ओपन करे
उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

फिर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे

उसके बाद Privacy & Security पर क्लिक करे

फिर Clear Browsing Data पर क्लिक करे

उसके बाद Time Range में आपको जिस भी दिन का हिस्ट्री डिलीट करना है उसको Select करे
All Time – अगर आप All Time Select करोगे तो आपका सभी Chrome हिस्ट्री डिलीट होजाएगा |
Last 7 Days – अगर आप Last 7 Days Select करोगे तो आपका सिर्फ पिछले 7 दिन का History डिलीट होगा |
Last Hour – अगर आप Last Hour Select करोगे तो आपका सिर्फ पिछले 1 घंटा का History Delete होगा |
उसके बाद आपको Clear Data पर क्लिक करना है |

इतना करने के बाद आपका Chrome ब्राउजर के हिस्ट्री डिलीट होजाएगा |
Firefox Browser History Delete Kaise Kare ?
अगर आपको Firefox ब्राउजर के हिस्ट्री डिलीट करना है तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Firefox ब्राउजर को Open करे
उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

फिर Settings पर क्लिक करे

उसके बाद आपको थोड़ा नीचे Scroll Down करना है और फिर Delete Browsing Data पर क्लिक करे

फिर Delete Browsing Data पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका Firefox ब्राउजर का हिस्ट्री डिलीट होजाएगा |
Conclusion on Browser History Delete Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से ब्राउजर का हिस्ट्री डिलीट करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
क्रोम में हिस्ट्री कैसे हटाएं ?
उसके लिए आपको क्रोम ब्राउजर के Settings में जाना है, फिर Privacy & Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है , उसके बाद Clear Browsing हिस्ट्री पर क्लिक करे और फिर आप Delete कर सकते है |
ब्राउजर की हिस्ट्री कैसे हटाएं ?
उसके लिए आपको ब्राउजर के Settings में जाना है , फिर आपको Delete Browsing Data पर क्लिक करना है, उसके बाद आप हिस्ट्री को हटा सकते है |