Last Updated on जुलाई 24, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Chrome Delete Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी Chrome ब्राउजर को डिलीट या फिर बंद करना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आज हम Step By Step जानेंगे की किस तरह से अपने मोबाइल और कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को डिलीट करे जाते है

Table of Contents
मोबाइल में Chrome Delete Kaise Kare ?
क्रोम ब्राउजर को आप Uninstall नही कर सकते है क्यू की Chrome मोबाइल में System ऐप की तरह होता है जिसको आप बंद तो कर सकते है लेकिन Uninstall नही कर सकते है
हालाकि मैं आपको कुछ तरीका बताता हु जिसके जरिए आप क्रोम को बंद कर सकते है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए
Step 2: उसके बाद Apps पर क्लिक करे

Step 3: फिर आपको Manage Apps पर क्लिक करना है

Step 4: उसके बाद Chrome पर क्लिक करे

Step 5: फिर आपको Force Stop पर क्लिक करना है

Force Stop करने से आपके मोबाइल में क्रोम बंद हो जाएगा और आपके बैकग्राउंड में Chrome Run नही होगा |
इस तरह से आप अपने मोबाइल में क्रोम को बंद कर सकते है |
कंप्यूटर से Chrome Delete Kaise Kare ?
दोस्तो, अगर आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से क्रोम को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे
Step 1: सबसे पहले आपको Control Panel को ओपन करना है

Step 2: उसके बाद Uninstall a Program पर क्लिक करे

Step 3: फिर Google Chrome पर Right Click करे
Step 4: उसके बाद Uninstall पर क्लिक करे

इतना करने के बाद थोड़ी सेकंड में आपके कंप्यूटर में से Chrome डिलीट हो जाएगा |
इस तरीका से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम को डिलीट कर सकते है |
Conclusion on Chrome Delete Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से क्रोम डिलीट करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Google क्रोम से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कॉमेंट सेक्शन में जरुर बताए ताकि मैं आपका सवाल का जवाब दे सकू |