Last Updated on मार्च 16, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Computer Me App Kaise Download Kare जाते है |
आपके मन में भी कभी ना कभी ये खायल जरूर आया होगा की क्या कंप्यूटर में मोबाइल एप डाउनलोड हो सकता है या फिर नही
इसलिए आज मैं आपको Step by Step सब कुछ बताऊंगा की किस तरह से कंप्यूटर में ऐप्स डाउनलोड करे जाते है |
Table of Contents
Computer Me App Kaise Download Kare ?
Computer में Apps डाउनलोड करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे Bluestacks Download
उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे
फिर आपको Download Bluestacks 10 पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको नीचे में देखना है वहा पर Exe File होगा उस पर क्लिक करे और फिर Open पर क्लिक करे
फिर आपको Yes पर क्लिक करना है
उसके बाद Install Now पर क्लिक करे
उसके बाद आपका Downloading सुरु होजाएगा कुछ देर Wait करे
फिर आपका System Requirements Check होगा इसलिए कुछ देर Wait करे
उसके बाद Bluestacks इंस्टॉल होजाएगा
इतना करने के बाद आपका Desktop पर Bluestacks का Icon आजाएगा उस पर क्लिक करे
फिर Google Play पर क्लिक करे
उसके बाद कुछ देर Wait करे
फिर आपको Playstore में Sign In करना है
उसके बाद आपको जो भी एप इंस्टॉल करना है वो सर्च करे और फिर डाउनलोड करे
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने कंप्यूटर में ऐप्स इंस्टॉल कर सकते है |
Computer Me App Kaise Download Karen – दूसरे तरीका ?
दोस्तो , अब मैं आपको दूसरे तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप कंप्यूटर में ऐप्स डाउनलोड कर सकते है उसके लिए इस Step को फॉलो करें |
सबसे पहले Windows के Icon पर क्लिक करे
उसके बाद Microsoft Store पर क्लिक करें
फिर आपको जो भी ऐप्स इंस्टॉल करना है उसका नाम सर्च करे
उसके बाद Get पर क्लिक करे
फिर आपका एप डाउनलोड होने लगेगा इसलिए कुछ देर Wait करे
उसके बाद Open पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपका एप चलने लगेगा |
नोट: अगर आपका Windows 11 है तो उसमे आप बहुत ही आसानी से कोई भी Android Apps को इंस्टॉल कर सकते है
conclusion on Computer Me App Kaise Download Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से कंप्यूटर में ऐप्स डाउनलोड करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे |
Meena