Last Updated on फ़रवरी 15, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की लैपटॉप और Computer Me Copy Paste Kaise Kare जाते है |
अगर आपके घर में भी लैपटॉप और कंप्यूटर है तो आपको Copy Paste के बारे में जरुर जानना चाहिए |
इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Copy–paste क्या है और कैसे किया जाता है और उसके साथ साथ हम ये भी जानेंगे की Cut–paste क्या होता है और कैसे किया जाता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Copy/Paste क्या है ?
Copy/Paste का मतलब होता है की किसी भी File या फोल्डर में जितना भी डाटा है उसको किसी दूसरे किसी फाइल या फोल्डर में रखना चाहते है तो उसके लिए हमे कॉपी पेस्ट करना पड़ता है
मान ले आपके पास दो फाइल है File A और File B | अगर आप File A को File B में रखना चाहते है तो उसके लिए कॉपी पेस्ट का उपयोग किया जाता है |
Cut/Paste क्या है ?
Cut/Paste का मतलब ये है की अगर आप किसी भी फाइल को किसी दूसरे फोल्डर में Move करना चाहते है तो उसको Cut–Paste कहा जाता है |
मान ले आपके पास दो फाइल है File C और फाइल D | अगर आप File C को File D में Move करना चाहते है तो उसके लिए हमे Cut/Paste का use करना पड़ता है |
लैपटॉप और Computer Me Copy Paste Kaise Kare ?
लैपटॉप और कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको जिस भी फाइल और फोल्डर को कॉपी करना है उस पर Right Click करे
उसके बाद Copy पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपको उस फाइल या फोल्डर को जहा पर भी रखना है उस पर Right क्लिक करे और फिर Paste पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका File वहा पर Paste होजाएगा |
Computer Me Copy Paste Kaise Kare ( दूसरे तरीका)
अब मैं आपको कॉपी Paste करने का दूसरा तरीका बताता हु उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको जिस भी फाइल या फोल्डर को कॉपी करना है उस फाइल को Select करे
उसके बाद आपको CTRL + C दबाना है अपने Keyboard से
इतना करने के बाद आपका वो फाइल कॉपी होजाएगा |
अब आपको जहा पर भी Paste करना है उसके लिए आपको CTRL + V दबाना है अपने कीबोर्ड से
इतना करने के बाद आपका फाइल वहा पर Paste होजाएगा |
कंप्यूटर में Cut Paste कैसे करे ?
Cut Paste करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको जिस भी फाइल को cut करना है उस पर Right क्लिक करे और फिर Cut पर क्लिक करे

उसके बाद आपको उस फाइल को जहा पर भी Move करना है वहा पर जा कर Right क्लिक करे और फिर Paste पर क्लिक करे
इतना करने के बाद वो फाइल एक फोल्डर से दूसरे में Move होजाएगा |
Conclusion on Computer Me Copy Paste Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से कंप्यूटर और लैपटॉप में कॉपी पेस्ट किया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट कैसे करते है ?
किसी भी फाइल या फोल्डर को कॉपी करने के लिए Ctrl + C दबाए
और पेस्ट करने के लिए Ctrl + V पर क्लिक करे
लैपटॉप पर पेस्ट और कॉपी कैसे करते है?
किसी भी फाइल या फोल्डर को Paste करने के लिए Ctrl + V दबाए
और कॉपी करने के लिए ctrl + c पर क्लिक करे
Cut और Paste कैसे करे ?
Cut करने के लिए Ctrl + X पर क्लिक करे और पेस्ट करने के लिए Ctrl + V पर क्लिक करे