Last Updated on दिसम्बर 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की Control Panel Kya hai और Control Panel का क्या काम होता है |
अगर आप भी Control Panel के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
Also Read:- Visual Studio code kaise Install kare
Also Read:- Android Studio kaise Install kare
Table of Contents
Control Panel Kya hai ?
Control Panel एक Component है जिसके द्वारा आप अपने पूरी Computer को कंट्रोल कर सकते है |
Control Panel के जरिए आप अपने Computer System के Setting बदल सकते है
Control Panel के जरिए आप Hardware और Software दोनो को Control कर सकते है
Control panel में आपको कंप्युटर की जितनी भी सेटिंग होता है वो सब के सब आप Control Panel से Manage कर सकते हैं |
Control Panel के Usage क्या है ?
दोस्तो, Control Panel के Usage बहुत है जैसे की
Control Panel से Computer Security Manage किया जाता है | | Control Panel से Windows Firewall Manage किया जाता है | |
Control Panel से File Backup लिया जाता है | | Control Panel से Format और Storage Delete किया जाता है | |
Control Panel से Internet Setting को Manage किया जाता है | | Control Panel से Printer Setting Manage किया जाता है | |
Control Panel से Sound Setting Manage किया जाता है | | Control Panel से Programs और Software Delete किया जाता है | |
Control Panel से Computer के Display, Font, Taskbar, Navigation को Manage किया जाता है | | Control Panel से कंप्युटर का Date और टाइम, Language को Manage किया जाता है |
ये कुछ Important सेटिंग है जिसको Control Panel से कंट्रोल और Manage किया जाता है |
Control Panel को कैसे Open करे ?
दोस्तो, अगर आपको कंप्यूटर में Control Panel को Open करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Keyboard में Windows + R Button को Press करे

उसके बाद नीचे में Control लिखकर Ok पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका Control Panel Open होजाएगा |
इस तरह से आप आसानी से कंट्रोल पैनल में जा सकते हो और अगर कुछ सेटिंग Change करना है तो वो भी आप कर सकते है |
Control Panel क्या है ? [ Advance Guide ]
जब भी आप Control Panel में जाओगे तब आपको 8 Setting मिलता है जिसके बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी है |

System & Security :-
इस Setting के हेल्प से आप अपने Computer का Security को Maintain कर सकते हैं |जब आप System & Security पर क्लिक करोगे तब आपको 10 और Setting देखने को मिलेगा |
Security & Maintenance:- इस Setting के जरिए आप Computer के Problem को जान सकते हो और उसको Fix कर सकते हैं , उसके बाद आप चाहो तो अपने User Account का Password Change कर सकते हैं |
Windows & Firewall:- इस सेटिंग के जरिए आप अपने कंप्यूटर के Firewall को On/Off कर सकते हैं | आपको हमेशा Firewall को On रखना चाहिए |
Power Options:- इस Setting के जरिए आप ऐसा कर सकते हो की जब भी आपके Computer On होगा तब आपको Password Fill करना होगा उसके बाद ही आपके Computer खुलेगा |
File History:- इस सेटिंग के जरिए आप अपने Files का बैकअप ले सकते है |
Backup & Restore Windows:- इस सेटिंग के जरिए आप अपने Windows का बैकअप ले सकते है | अगर आप New Windows अपने कंप्यूटर में डालना चाहते है तो उससे पहले पुराने Windows का बैकअप ले कर रखले |
Storage Spaces:- इस सेटिंग के जरिए आप Storage Space को Manage कर सकते हैं |
Work Folders:- इस Setting के जरिए आप Work Folders को Manage कर सकते हैं |
Administrative Tools:- इस सेटिंग के जरिए आप Disk space को Free कर सकते हैं , Drives को Optimize कर सकते हैं , Hard डिस्क को Format और Create कर सकते हैं |
Network & Internet:-
जब भी आप Network & Internet पर क्लिक करोगे तब आपको 3 सेटिंग और देखने को मिलेगा
Network & Sharing Center:- इस Setting के जरिए आप ये देख सकते है की आपके Area में कौन कौन सा Wifi Signal है और उसके साथ साथ अगर आपको Wifi का Password पता है तो आप Connect भी कर सकते है |
Home Group:- इस सेटिंग के जरिए आप ये कर सकते हो की अगर कोई Wifi आपके Computer में Connected है तो आप उसको अपने दूसरे Family Member और Friends के साथ भी शेयर कर सकते है |
Internet Options:- इस सेटिंग के जरिए आप अपने Homepage को Change कर सकते हैं |
Hardware & Sound:-
जब भी आप Hardware & Sound पर क्लिक करोगे तब आपको 5 और सेटिंग देखने को मिलेगा
Devices & Printers:- इस सेटिंग के जरिए आप अपने कंप्यूटर में कोई भी Printer को Add कर सकते हैं, Mouse का Setting Change कर सकते हैं, Device Manager में कुछ Change कर सकते हैं |
Autoplay:- इस सेटिंग के जरिए आप Media को Auto Play Enable कर सकते हैं |
Sound:- इस सेटिंग के जरिए आप Sound का Volume बढ़ा सकते हो, घटा सकते हो और साथ में System Sound को Change करके External Mic भी लगा सकते है |
Power Option:- इस सेटिंग के जरिए आप ये Decide कर सकते हो की क्या हो जब आपके Computer Sleep mode में हो, और जब भी कंप्यूटर on होगा तो पहले आपको Password डालना होगा उसके बाद ही आपके कंप्यूटर on होगा |
Display:- इस सेटिंग के जरिए आप Computer के डिस्पले बदल सकते है |
Programs:-
जब भी आप Programs पर क्लिक करोगे तब आपको 2 Setting देखने को मिलेगा |
Programs & Features:- इस सेटिंग के जरिए आप कोई भी Program uninstall कर सकते हैं, Window Features को On Off कर सकते हैं |
Default Program:- इस सेटिंग के जरिए आप Default Program Set कर सकते हैं, Media और Device का Default Setting को Change कर सकते हैं |
User Accounts :
जब भी आप User Accounts पर क्लिक करोगे तब आपको 2 Setting और मिलेगा |
User Account:- इस सेटिंग के जरिए आप अपने Computer में कोई भी User को Add कर सकते हैं और किसी भी यूजर को डिलीट भी कर सकते है |
Credential Manager:- इस सेटिंग के जरिए आप Web Credentials और Window Credentials को Manage कर सकते हैं |
Apperance & Personalization
जब भी आप इस सेटिंग पर क्लिक करोगे तब आपको 6 सेटिंग और देखने को मिलेगा |
Personalization:- इस सेटिंग के जरिए आप अपने कंप्यूटर Theme को Change कर सकते हैं, Sound Effect को चेंज कर सकते हैं और उसके साथ साथ Screen Saver को भी चेंज कर सकते है |
Display:- इस सेटिंग के जरिए आप Text को Small or Large कर सकते है और Screen Resolution को Adjust कर सकते हैं |
Taskbar & Navigation:- इस सेटिंग के जरिए Taskbar और Navigation को Manage कर सकते हैं |
Fonts:- इस सेटिंग के जरिए आप Fonts को Customize कर सकते हैं |
Clock Region & Language:-
इस सेटिंग के जरिए आप अपने कंप्यूटर में टाइम सेट कर सकते है और Region, Language भी Set कर सकते हैं |
Ease of Access:-
इस सेटिंग के जरिए आप Windows के Default Setting को Enable कर सकते हैं , Mouse का सेटिंग Change कर सकते हैं और Keyboards का सेटिंग भी चेंज कर सकते है |
उसके साथ साथ Speech Recognize को Enable कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको कंप्यूटर में अलग से Microphone लगाना होगा
Conclusion on Control Panel Kya hai
आज हमने सीखा की Control Panel क्या है और मैने आपको कंट्रोल पैनल के बारे में सभी सेटिंग बताया है |
मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको काफी जानकारी मिली होगी |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |