Last Updated on मार्च 21, 2022 by krishuzha
जैसे की हम सब को पता है Indian Premier League ( IPL) 26 March , Saturday शाम को 7:30 बजे से सुरु होने जा रहा है |
IPL के पहले Match Defending Champion Chennai Super kings और Kolkata Knight Riders के बीच में होने जा रहा है |
CSK और KKR का पहला मैच Mumbai के Wankhede stadium में होगा |
CSK और KKR पिछले साल बहुत ही अच्छा प्रदशन किया था लेकिन Final Match में CSK ने KKR को हराकर चौथे IPL ट्रॉफी जीता था |
लेकिन इस बार KKR का कप्तान Shreyash Iyer है जो की अभी Prime Form में चल रहा है , हाल के मैच में आप लोगो ने देखे ही होंगे की किस तरह से Shreyash Iyer ने West Indies और Sri Lanka के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी
लेकिन जो भी हो CSK और KKR दोनो ही टीम आईपीएल के बेहतरीन टीम है |
CSK vs KKR playing 11 :
CSK संभावित Playing 11 ये हो सकता है
1. Ruturaj Gaikwad
2. Devon Conway
3. Moeen Ali/Robin Uthappa
4. Ambati Raydu
5. Shivam Dube
6. MS Dhoni ( C & WK)
7. Ravindra Jadeja
8. Dwayne Bravo
9. Chris Jordan
10. Rajvardhan Hangargekar
11. Adam Milne
KKR संभावित Playing 11 ये हो सकता है
1. Venkatesh Iyer
2. Aaron Finch / Sam Billings
3. Shreyas Iyer (C)
4. Nitish Rana
5. Andre Russell
6. Mohammad Navi
7. Shivam Mabi
8. Sunil Narine
9. Pat Cummins / Umesh Yadav
10. Tim Southee
11. Varun Chakaravarthy
CSK के Power और Weakness क्या है ?
दोस्तो, दोनो टीम के Playing 11 के बारे में अब तो आप जान गए होंगे लेकिन अब मैं आपको ये बताता हु की दोनो टीम में क्या खासियत है और क्या कमजोरी है तो चलिए सबसे पहले CSK के बारे में जानते है |
CSK का सबसे बड़ा Power ये है की उनके टीम में एक से बढ़कर एक अनुभवी खिलाड़ी है | MS Dhoni , Robin Uthappa, Raydu, Jadeja, Bravo ये जितने भी खिलाड़ी है उन सबके पास भरपूर अनुभभ है क्यू की इन खिलाड़ी ने बहुत ही ज्यादा समय तक आईपीएल खेला है और अपने टीम के लिए हमेसा अच्छा Performance दिया है |
CSK का दूसरा सबसे बड़ा Power ये है की उनके पास MS Dhoni है जो की आईपीएल में सबसे अनुभवी कप्तान है जिसने CSK को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताया है | चाहे कैसे भी Tough Situation हो धोनी हमेशा शांत रहते है और उन्हें पता है की टीम को कैसे मैच जीतना है |
CSK का तीसरा Power ये है की उनके पास एक से बढ़ कर एक All Rounder है जैसे की Jadeja, Bravo, Shivam Dube | ये दोनो खिलाड़ी एक पल में मैच जिताने का काबिलियत रखता है | जडेजा के बारे में हम सब को पता है अगर वो बैटिंग कर रहा है तो कोई भी Target को बड़े ही आसानी से Chase कर सकता है |
अब हम जानते है की CSK का कमजोरी क्या है तो CSK का कमजोरी ये है की उनके ज्यादा तर खिलाड़ी International cricket से Retire हो चुका है तो इसलिए उन्हे ज्यादा Match Practice नही है | तो ये देखना दिलजस्प होगा की CSK का Middle Order बैट्समैन कैसा Perform करता है |
CSK का दूसरा कमजोरी ये है की उनके सबसे बड़ा गेंदबाज Deepak Chahar चोट के वजह से सुरु के कुछ Matches नही खेल पाएंगे | Deepak Chahar एक अच्छा Swing Bowler है और बल्ले से भी अच्छा Run बना सकते है इसलिए CSK को उनकी कमी जरूर खलेगी |
KKR का Power और Weakness क्या है ?
KKR का सबसे बड़ा ताकत ये है की उनके पास Venkatesh Iyer है जो की KKR के लिए Opening करता है | इसमें कोई सक नही है की वेंकटेश एक बेहतरीन ओपनर्स हैं जो जब चाहे तेज खेल सकता है और जब चाहे मैच को Finish भी कर सकता है | इसलिए अगर Venkatesh Iyer अच्छा शुरुआत देता है तो KKR जरूर अच्छा Perform करेगा |
KKR का दूसरा ताकत ये है की उनके पास Shreyas Iyer है जो अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है | श्रेयस Iyer एक अच्छा कप्तान के साथ साथ एक अच्छा बैट्समैन भी है जो हमेशा अपने टीम के लिए अच्छा करता है |
Shreyas Iyer ने 2020 में DC को फाइनल तक पहुंचाया था और इस बार KKR ने उन्हे अपना कप्तान बनाया है तो जाहिर है की अगर श्रेयस का बल्ला चला तो KKR फिर से एक बार अच्छा Perform करेगा |
KKR का तीसरा ताकत ये है की उनके पास एक से बढ़ कर एक गेंदबाज है जो उन्हें किसी भी टीम के खिलाफ विकेट लेकर दे सकता है |
KKR का सबसे बड़ा कमजोरी ये है की पिछले दो साल से उनका सबसे बड़ा Match Winner Andre Russell Form में नही है जिसके चलते उन्हें मैच फिनिश करने में काफी परेशानी होती है
केकेआर का दूसरा कमजोरी ये है की उनके पास बेस्ट All Rounder नही है | इसमें कोई सक नही है की केकेआर के पास Best ओपनर्स और Best Middle Order बैट्समैन हैं लेकिन All Rounder की कमी जरूर खलेगी क्यू की Andre Russell अभी फॉर्म में नही है इसलिए ये एक कमजोरी है |
Conclusion on IPL 2022 : CSK vs KKR playing 11 – जानिए कौनसा टीम ज्यादा मजबूत है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे और कमेंट सेक्शन में ये बताए की आपका Favourite आईपीएल टीम कौनसा है |