IPL 2022 : CSK vs RCB Dream 11 Prediction – ये खिलाड़ी आपके टीम में जरुर होना चाहिए

CSK vs RCB Dream 11 Prediction

Last Updated on मई 3, 2022 by krishuzha

IPL 2022 : CSK vs RCB Dream 11 Prediction – ये खिलाड़ी आपके टीम में जरुर होना चाहिए

IPL 2022 Season के 49 मैच CSK और RCB के बीच में होने जा रहा है | जब पिछले बार ये दोनो टीम आमने सामने आया था तो CSK ने 23 Run से RCB को हराया था |

अगर हम Points टेबल के बात करे तो RCB अभी Points टेबल में 5th पोजिशन पर है और वही CSK अभी 9th Position पर है |

कल के मैच बहुत ही रोचक होने बाला है क्यू की CSK अगर कल हारते है तो वो Playoffs के रेस से बाहर होजाएगा और वही अगर RCB हारता है तो RCB टीम के लिए प्लेऑफ्स के रास्ता और भी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा |

Chennai Super Kings और Royal Challenger Banglore कल फिर से एक दूसरे के आमने सामने आने बाला है |

CSK vs RCB Match के जानकारी:

IPL Match No – 49
Date – May 04, 2022
Time – 7:30 Pm ( भारत समय अनुसार)
Venue – महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेटीडियम पुणे
City – Pune

CSK vs RCB Playing 11:

Chennai Super Kings Probable Playing 11:

1. Ruturaj Gaikwad
2. Devon Conway
3. Robin Uthappa
4. Ambati Raydu
5. Ravindra Jadeja
6. MS Dhoni ( W & C)
7. Shivam Dube
8. DJ Bravo
9. Pretorius
10. Mukesh Chaudhary
11. M. Theekshana

Royal Challenger Banglore Probable Playing 11:

1. Virat Kohli
2. Faf Du Plessis ( C)
3. Rajat Patidar
4. Glenn Maxwell
5. Dinesh Karthik ( Wk)
6. Shahbaz Ahmed
7. Lomror
8. W. Hasaranga
9. Harshal Patel
10. Siraj
11. Josh Hazlewood

RCB vs CSK Head to Head Records:

आरसीबी और सीएसके ने अभी तक कुल 30 Match खेला है जिसमे CSK ने 20 Match जीता है और RCB ने 9 Match जीता है, एक मैच में कोई रिजल्ट नही आया |

Last 5 Matches Record : CSK vs RCB

पिछले 4 बार CSK ने जीता है और एक बार RCB ने जीता है |

MCA Pitch Reports:

MCA Stadium में अभी तक कुल 47 IPL Match खेला गया है जिसमे जो टीम पहले Batting करता है वो टीम ने 24 Match जीता है और Second Batting करने बाली टीम ने 23 बार जीता है |

चाहे कोई पहले बैटिंग करे चाहे बाद में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कोई भी टीम जीत सकता है |

इस Pitch के अभी तक के सबसे Highest Score है 211 और सबसे कम Score है 73 |

इस Pitch का 1st Average Batting स्कोर है 162 और 2nd Inning के Average Score है 146 |

MCA स्टेडियम पिच Reports 2022:

2022 में इस पिच पर अभी तक कुल 9 Match खेला गया है
जिसमे जो टीम पहले Batting करता है वो टीम ने 6 Match जीता है और Second Batting करने बाली टीम ने 3 बार जीता है |

इस Pitch के 2022 के सबसे Highest Score है 210 और सबसे कम Score है 115 |

2022 में इस Pitch का 1st Average Batting स्कोर है 173 और 2nd Inning के Average Score है 157 |

IPL 2022 : CSK vs RCB Dream 11 Prediction

Ruturaj Gaikwad
Virat Kohli
Devon Conway (C)
Glenn Maxwell
Raydu
Dinesh Kartik (VC)
Ravindra Jadeja
Mukesh Chaudhary
Harshal Patel
Josh Hazelwood
M. Theekshana

No. 1 Ruturaj Gaikwad : ऋतुराज ने पिछले ही मैच में SRH के खिलाफ 57 बॉल में 99 रन की पारी खेली थी | हम सबको पता है की एक बार ऋतुराज अपने फार्म में आ जाता है तो सामने कोई भी टीम क्यू ना हो वो Run जरूर बनाते है |

No. 2 Virat कोहली : इसमें कोई सक नही है की विराट एक बेहतरीन Batsman है लेकिन IPL 2022 में विराट के बल्ले से इतना ज्यादा Run नही आया है लेकिन ये मत भूले की Virat कोहली ने IPL में सबसे ज्यादा Run CSK के Against में ही बनाया है इसलिए कोहली को अपने टीम में जरुर रखे |

No. 3 Devon Conway : पिछले Match में Devon Conway ने SRH के खिलाफ क्या सांदार पारी खेली थी | Conway ने अंत तक रह कर CSK को 202 Run बनाने में बहुत बड़ा भूमिका खेला था इसलिए Conway भी आपके टीम में होना चाहिए |

No. 4 Glenn Maxwell : हम सब जानते है की Glenn Maxwell जब Run बनाने लगते है तो बहुत ही कम बॉल में बहुत ज्यादा रन बना देते है इसलिए Maxwell को अपनी टीम में जरुर रखे |

उसके बाद आप अपने टीम में Ambati Raydu, दिनेश कार्तिक, और जडेजा को जरूर रखे क्यू की ये सब बैट्समैन अगर चल गए तो आपको बहुत सारा Points देकर जाएगा |

बॉलिंग में अगर हम बात करे तो मुकेश चौधरी, Josh हेजलवुड, हर्षल पटेल और M. ठीक्षणा को जरूर अपने टीम में रखे |

कॉमेंट सेक्शन में ये जरिए बताए की आपके Favourite टीम कौनसा है और आपका Favourite प्लेयर कौन है |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *