Last Updated on मई 26, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Delete Number Kaise Nikale जाते है |
अगर आपके मोबाइल में पुराने Contacts डिलीट हो गया है या फिर आप से गलती से डिलीट होगया है तो उसको Recover कैसे किया जाता है |
इस पोस्ट में हम Step By Step पूरी जानकारी देंगे की किस तरह से डिलीट नंबर को निकाला जाता है और Recover करे जाते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Delete Number Kaise Nikale ?
डिलीट नंबर निकालने के लिए इस Step को फॉलो करे |
Step 1 – सबसे पहले अपने Messenger App को ओपन करे
Step 2 – उसके बाद अपने Profile Photo पर क्लिक करे

Step 3 – फिर Phone Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करे

Step 4 – उसके बाद Manage Contacts पर क्लिक करे

Step 5 – उसके बाद आपके सभी Contacts के लिस्ट आजाएंगे
Step 6 – आपको जिस भी Contact के नंबर जानना है उस Contact पर क्लिक करे

Step 7 – इसके बाद आप उसका नंबर जान सकते है |
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने Delete Number को निकाल सकते है |
Messenger से हमारे Contacts कैसे Recover होता है ?
दोस्तो, जैसे की हम सब Facebook का इस्तमाल बहुत दिनो से करते है और जब भी आप Facebook पर अकाउंट बनाते हो तो उसके बाद फेसबुक हमसे कुछ परमिशन लेते है जैसे की File Manager का परमिशन, Contacts का परमिशन, Camera का परमिशन |
इससे होता ये है की हमारे Contacts लिस्ट फेसबुक के सर्वर पर अपलोड हो जाते है |
इसलिए जब भी आप Messenger के फोन Contacts से चाहो तब आप अपने सभी Contacts को Recover कर सकते है |
Conclusion on Delete Number Kaise Nikale
आज हमने सीखा की किस तरह से 2022 में डिलीट नंबर निकाला जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
डिलीट नंबर कैसे निकाले ?
सबसे पहले Messenger App को ओपन करे
उसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे
फिर Phone Contacts पर क्लिक करे
उसके बाद Manage Contacts पर क्लिक करे
फिर आपका सभी Contacts Show होजाएगा , आपको जिस भी Contacts को देखना है उस पर क्लिक करे