Last Updated on दिसम्बर 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि किस तरह से डिलीट फोटो को Recover किया जाता है
अगर आपके मोबाइल में कोई फोटो गलती से Delete होगया है या फिर कुछ महीने पहिले आपके फोटो डिलीट होगया था और अभी आपको उस फोटो को जरूरत है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कोई भी डिलीट हुआ फोटो को 1 मिनट में फिर से वापस ला सकते हो |
Delete Photo Kaise Nikale ?
Delete हुआ फोटो को वापस लाने के लिए आपको इस स्टेप को फॉलो करना है |
सबसे पहले अपने मोबाइल के Playstore को Open करे और वहा सर्च करे Delete Photo Recovery App

नही तो यहां से भी App Download कर सकते हैं :-
Download now
App इंस्टाल होने के बाद आपको App को Open करना है
उसके बाद Start Scan पर क्लिक करें

फिर 1-2 मिनट आपको wait करना है जब तक Scan हो रहा हो
उसके बाद आपका जितना भी डिलीट फोटो होगा वो सब के सब दिखने लग जाएंगे | आपको जिस भी फोटो को वापस लाना है उस फोटो पर क्लिक करे उसके बाद Recovery Button पर क्लिक करें

इतना करने के बाद Open पर क्लिक करें

उसके बाद वो फोटो आपका Gallery में Save होजाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ डीलीट फोटो को निकाल सकते है |
Conclusion on Delete Photo Kaise Nikale
आज हमने सीखा की किस तरह से Delete फोटो को निकाला जाता है |
मैने आपको सबसे आसान तरीका बताया है जिससे आप आसानी के साथ डीलीट हुआ फोटो को फिर से अपने फोन पर वापस ला सकते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |