Last Updated on जनवरी 4, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Disabled Facebook Account Kaise Open Kare जाते है |
अगर आप के Facebook Account Disable होगया है और आप उस अकाउंट को Open करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step By Step Guide करूंगा की किस तरह से Disable Facebook Account को Recover करे जाते है |
Also Read – Facebook page Delete kaise kare
Table of Contents
Disabled Facebook Account Kaise Open Kare ?
दोस्तो, Disabled Facebook Account को Open करने के लिए इस Process को फॉलो करे
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें = https://m.facebook.com/help/contact/260749603972907
Link पर क्लिक करने के बाद आपको एक Form Fill up करना होगा
सबसे पहले अपने Disable Facebook Account का Email या फिर Mobile Number डाले
उसके बाद Disable Facebook Account में आपका क्या नाम है वो लिखे
फिर आपको ID Submit करना होगा
ध्यान रखे :- आपके Disable Facebook Account में जो भी नाम था उसी नाम से आपके पास ID होना चाहिए
ID में आप के पास इन में से कोई एक ID होना चाहिए
1. आधार कार्ड
2. Birth Certificate
3. Voter Card
4. Driving License
5. Passport
6. Marriage Certificate
7. PAN Card
ID Submit करने के लिए Your Id के नीचे में Choose File पर क्लिक करें
उसके बाद Send पर क्लिक करें
ID Submit करने से पहले इस बात को ध्यान में रखे
1. आपके ID Clear होना चाहिए जिसमे आपके नाम/DOB/Adress Proper दिखना चाहिए
2. आपके ID Blur नही होना चाहिए
3. आपके ID में चारों Corner होना चाहिए
इतना करने के बाद With In 24 hr में आपको फेसबुक के तरफ से Mail आयेगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपका Facebook Id खुल जाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने Disable Facebook Account को Open कर सकते हैं |
Facebook Account Disable होने का कारण क्या है ?
दोस्तो, अब हम जानेंगे की Facebook Account क्यू Disable होता है |
जाने अंजाने हम ऐसे गलती कर देते है जिसके वजह से हमारे अकाउंट Disable होजाता है इसलिए अब मै आपको वो Reason बताऊंगा जिसके चलते हमारे Facebook Account Disable हो जाता है |
1. Posting Offensive Content:- Facebook Account Disable होने का जो पहला Reason है वो है अगर आप Facebook पर Offensive Content पोस्ट करोगे तो आपका फेसबुक अकाउंट Disable होजाएगा |
2. Fake Name से ID चलाना:- Facebook Account Disable होने का दूसरा कारण ये है की अगर आप Fake Name से ID बनाओगे तो वो Account Disable होजाएगा |
3. एक ही Message को बार बार सबको Send करना:- अगर आप Facebook पर एक ही Message को बार बार लगातार सबको Send करने लगोगे तो उससे भी आपका फेसबुक अकाउंट Disable हो सकता है |
4. कमेन्ट/मैसेज में Bad Word का Use करना :- अगर आप Facebook में किसी भी Comment में या फिर Message में Bad Word का इस्तमाल करोगे तो उससे भी आपका Facebook Account Disable हो सकता है |
5. दूसरे का Copyright Content पोस्ट करना :- अगर आप फेसबुक पर किसी दूसरे लोगो का Content use करोगे और अगर उसने आपको Report करदिया तो इसके चलते भी आपके ID Disable हो सकता है |
ये कुछ गलती है जिसके चलते हमारे Facebook Account Disable हो जाता है इसलिए ये गलती कभी मत करे |
Conclusion on Disabled Facebook Account Kaise Open Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से Disabled Facebook Account को Recover करे जाते है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |