Last Updated on अक्टूबर 23, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है Diwali Pooja Saman List के बारे में | जैसे की हम सबको पता है की कल दिवाली है तो उसके लिए हमे कुछ महत्पूर्ण पूजा सामग्री लेना पड़ता है इसलिए आज मैं आपको दिवाली के लिए पूजा सामग्री का लिस्ट देने बाला हु जिससे आपको दिवाली पूजा करने में आसानी हो |
हमारे हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत बड़ा महत्व है क्यू की दिवाली के दिन हम लोग धूम धाम से माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी के पूजा अर्चना करते है और उनसे प्रार्थना करते है की उनके किरपा हम सब पर हमेशा बने रहे |
इसलिए आज मैं आपको माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी के पूजा अर्चना करने के लिए हमे कौन कौन सा सामग्री लेना चाहिए वो सभी बताऊंगा इस लिए इस पोस्ट को सुरु से लेकर अंत तक पढ़े |
Diwali Pooja Saman List 2022 – दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट
माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी का पार्टिमा
लाल रंग का कपड़ा
कलश
चंदन
चावल
आम के पत्ते
हल्दी
कुमकुम
सुपारी
लौंग
इलियाची
सिक्का
गुलाब जल
इत्र
नारियल
चुनरी
दीप
अगरबती
पूजा की थाली
सिंदूर
बिंदी
चूड़ी
मंत्र जप के लिए माला
फूल के माला
पुष्प
भोग लगाने के लिए सामग्री खुद से ले लेकिन (लड्डू) होना चाहिए
दोस्तो, मैने आपको 25 समान के लिस्ट दिया है जो की पूजा अर्चना करने के लिए बहुत जरूरी है | आप अगर चाहो तो और भी समान मांगा सकते है लेकिन ऊपर दिए गए 25 समिग्री आपको जरूर लेना चाहिए क्यू की इन सब के बिना पूजा अधूरी है इसलिए ये सब सामान भी जरूर मंगवाए |
आज के लिए बस इतना ही अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
मेरे तरफ से आप सभी को हैप्पी दिवाली | माता लक्ष्मी आप सब पर अपने किरपा बनाए रखेगी और आपको धन धान्य और खुशियों से भर देगी तो एक बार प्रेम से बोलिए माता लक्ष्मी की जय, श्री गणेश की जय |