Last Updated on दिसम्बर 14, 2022 by krishuzha
Email and Gmail Difference In Hindi:- हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की Email और Gmail में क्या Difference होता है
बहुत सी हमारे यूजर हमसे अक्सर ये सवाल पूछते है की इमेल क्या होता है और जीमेल क्या होता है इसलिए मैने सोचा की इस टॉपिक पर एक अच्छा पोस्ट कर देता हु ताकि हमारे जितना भी यूजर है सबको पता चले |
Also Read;- IMEI Number se mobile kaise pata kare
Table of Contents
Email क्या होता है ?
Email का मतलब होता है Electronic Mail जिसके जरिए हम किसी को भी Digital Message कर सकते है |
अब आप ये पूछेंगे की Digital Message क्या होता है तो दोस्तो Digital Message का मतलब ये है की Internet के जरिए जो मेसेज किया जाता है उसको Digital Message कहा जाता है |
Also Read:- Whatsapp kab Launch hua tha
किसी को भी Email करने के लिए हमारे पास 4 चीज का होना बहुत ही जरूरी है |
1. Internet
2. Electronic Devices जैसे की Mobile, Laptop, Desktop
3. Mail Service Provider जैसे की Gmail, Yahoo
4. जिसको ईमेल करना चाहते है उसका Email ID
अगर आपके पास ये 4 तीन चीज है तो आप किसी को भी Email कर सकते हैं |
Gmail क्या होता है ?
Gmail एक Popular इमेल Service है जो हमे Mail Service Provide करता है |
मैं आपको एक Example से समझता हु जैसे की अगर आपको किसी से फोन पे बात करना है तो उस कंडीशन में आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए और दूसरा Sim Card होना चाहिए तभी जाके आप किसी से बात कर सकते हैं तो Mobile को आप Gmail समझ सकते है और Sim Card को आप Email समझ सकते है |
इसका मतलब ये हुआ कि किसी को भी फोन करने के लिए हमारे पास Sim Card का होना जरूरी है उसी तरह किसी को Email करने के लिए हमारे पास जीमेल का होना जरूरी है |
Email and Gmail Difference In Hindi
Email का मतलब होता है Electronic Mail
Gmail का मतलब होता है Google Mail
Email के जरिए हम किसी को Text , Images or Video Send कर सकते हैं |
किसी को Email Send करने के लिए हमारे पास Gmail का होना जरूरी है |
किसी को Email Send करने के लिए इंटरनेट का होना आवश्यक है |
Gmail हमे बहुत फीचर्स देता है जैसे की Spam Message Filtering , Email Remainder, और भी बहुत कुछ |
Email हमे कोई भी Advertisement Message नही दिखाता है |
जीमेल हमे Advertisement Message दिखाता है |
मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गए होंगे कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है |
Top 7 E- Mail Service Provider
1. Gmail
2. Outlook
3. Hotmail
4. Yahoo
5. Exchange
6. Office 365
7. खुद के Custom इमेल
Conclusion on Email and Gmail Difference In Hindi
आज हमने सीखा की इमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |