Email Id Kaise Banaye in Hindi – Best Guide 2021

Email Id Kaise Banaye

Last Updated on अगस्त 15, 2021 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Email Id Kaise Banaye जाता है |

अगर आप भी Email Id बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट को आखरी तक Read करे क्यू की आज मै आपको Step By Step बताऊंगा की आप कैसे अपने मोबाइल फोन से ईमेल आईडी बना सकते हो

E-mail ID क्या होती है ?

Email Id का मतलब होता है Electronic Mail जिसके हेल्प से आप किसी को भी Mail send कर सकते हो |

जिस तरह आप फेसबुक और WhatsApp में किसी को Message करते हो उसी तरह ईमेल के जरिए आप किसी को भी Mail कर सकते हो |

Email की शुरुवात 1965 में हुआ था और अभी दुनिया में जिन लोगो के पास Smartphone है उन सबके पास Email ID तो जरूर होगा |

Email ID बनाना क्यू जरूरी है ?

Email ID बनाना इसलिए भी जरूरी है क्यू की Email ID के जरिए आप बहुत काम कर सकते हो जैसे की

किसी को भी Message Send कर सकते हो Email के जरिए |

Document/File send कर सकते हो Email के जरिए |

Email के जरिए आप किसी भी App/Website में Login कर सकते हो |

Email के Security बहुत ही Secure होता है और Email use करने में भी आसानी होती है |

E-Mail ID बनाने का कितना तरीका है ?

Email ID बनाने के लिए 5 तरीका है जिनके जरिए आप Email Id बना सकते हो |

Gmail से:- Email ID बनाने के लिए जो सबसे पहला तरीका है वो है Gmail से | Gmail से आपको Email बनाने में आसानी होगी और Gmail हर App/Website में Supported है |

Outlook और Hotmail से:-Email ID बनाने के लिए जो दूसरा तरीका है वो है Outlook और Hotmail से | Outlook के जरिए भी आप Email ID बना सकते हो |

Yahoo से:– Email ID बनाने के लिए जो तीसरा तरीका है वो है Yahoo से | Yahoo के जरिए भी आप Email ID बना सकते हो |

Exchange और 365 से:-Email ID बनाने के लिए जो चौथा तरीका है वो है Exchange और 365 से |

Business Email से:-Email ID बनाने के लिए जो 5th तरीका है वो है Business Email से लेकिन इस Method को use करने के लिए आपके पास Domain/Hosting होना चाहिए तभी जाके आप इस से Email Id बना सकते हो |

Also Read:- Playstore ID kaise banaye

Also Read:-Whatsapp Business Account kaise Banaye

Also Read:- Mobile se LOGO Kaise Banaye

ईमेल आईडी कैसे बनाएं मोबाइल पर – Email id kaise banaye

E-mail ID बनाने के लिए आप इस Process को फ़ॉलो करे |

  • सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे Create Your Google Account लिख कर

Email Id Kaise Banaye

  • उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे
  • उसके बाद अपने First Name, Last Name Username, password लिखे और फिर Next पर क्लिक करें

Email Id Kaise Banaye

  • उसके बाद अपने Date Of Birth डाले और अपने Gender डाले और फिर Next पर क्लिक करें

Email Id Kaise Banaye

  • फिर I agree पर क्लिक करें

Email Id Kaise Banaye

  • उसके बाद आपको 1 Minute Wait करना है और उसके बाद आपका Email ID Create होजाएगा |

इस तरह से आप Gmail के हेल्प से Email ID बना सकते हो |

ईमेल आईडी कैसे खोलते हैं?

अगर आपको ईमेल आईडी खोलना है तो उसके लिए आपको इस Step को फॉलो करे |

  • सबसे पहले Playstore को Open करे और Search करे Gmail लिख कर
  • उसके बाद Gmail को Open करे

Email Id Kaise Banaye

इस तरह से आप जीमेल आईडी को खोल सकते हो

Official Email Id kaise Banaye ?

दोस्तो, Official Email Id बनाने के लिए आपके पास Domain और Hosting होना चाहिए तभी आप Official Email बना सकते हो |

अगर आपको भी Official Email ID बनाना है तो इस Step को फ़ॉलो करे |

  • Step:-1 Buy Domain & होस्टिंग
  • Step:2 अपने Hosting के C-panel में Log In करे
  • Step:- 3 Email के आप्शन पर क्लिक करे

Email Id Kaise Banaye

  • Step:-4 Username लिखे और Password लिखे और फिर Create पर क्लिक करे

Email Id Kaise Banaye

  • इसके बाद आपका Official Email ID बन जाएगा

इस तरह से आप आसानी से Official और Business Email बना सकते हो |

Gmail और Email में क्या फर्क है ?

90% लोगो को ये लगता है की Gmail और Email दो अलग अलग Term है लेकिन मैं आपको ये बता दू की Gmail और Email दोनो ही Same है |

लेकिन Email बनाने के लिए जो तरीका है वो Different है |

आप चाहो तो Gmail से Email बना सकते हो या फिर Yahoo से Email बना सकते हो या फिर Hotmail से Email बना सकते हो |

आप जो Email Gmail के जरिए बनाओगे वो हर App/Website में Accepted है लेकिन अगर आप Yahoo और Hotmail से बनाओगे तो वो हर App/Website में Accepted नही होगा |

Again, मै बोलना चाहता हु की Email और Gmail दोनो same ही है इसलिए आप लोग Confuse मत होना |

Conclusion on Email Id Kaise Banaye

आज हमने सीखा की Email Id Kaise Banaye जाता है | मैने आपको Email के बारे में काफी Information दिया है और मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *