Last Updated on अगस्त 22, 2021 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की अपने मोबाइल से या फिर कंप्यूटर लेपटॉप से Email Kaise Bheje जाते है |
अगर आपको भी जानना है की किस तरह से हम दूसरे लोगो को Email भेज सकते है तो उसके लिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
Table of Contents
Email भेजने से पहले जरूरी बाते ?
अगर आप किसी को भी Email भेजना चाहते हो तो उससे पहले आपके पास कुछ होना चाहिए जैसे की
- आपके पास खुद के Email Id होना चाहिए अगर नही है तो पहले अपने Email Id create करे |
- जिसको Email भेजना चाहते हो उसका Email Address आपके पास होना चाहिए |
- आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए और उसमे Internet Connection होना चाहिए |
मोबाइल से Email Kaise Bheje ?
दोस्तो, अगर आप किसी को मोबाइल से Email भेजना चाहते हो तो इस Step को फ़ॉलो करे |
- सबसे पहले अपने Gmail App को Open करे
- उसके बाद Compose पे क्लीक करे
- To के Option में आप उसका Email Id लिखे जिसको आप Email भेजना चाहते हो
- Subject में आप को जो बात उसको बताना है वो लिखे
- उसके बाद अगर आपको कोई भी फ़ोटो, File Attach करना है तो इस Option में क्लिक करे जैसा की आप Image में देख रहे हो |
- उसके बाद आप अपने File को Attach कर सकते हैं |
- जब सब कुछ Complete होजये तब Send के Button पर क्लिक करे |
- उसके बाद आपका Email दूसरे लोग तक पहुंच जाएगा |
इस तरह से आप आसानी से किसी को भी अपने मोबाइल से Email भेज सकते हो |
Also Read:- Photo par Naam kaise likhe
Also Read:- Facebook Profile Lock kaise kare
Also Read:- Top 5 Photo se video banane Wala App
कंप्यूटर में ईमेल कैसे भेजे?
दोस्तों , अब मैं आपको ये बताता हु की Computer या फिर अपने लेपटॉप से Email कैसे भेजे जाता है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
- सबसे पहले Google में जाए और Gmail लिखकर सर्च करे
- उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे
- उसके बाद Compose पर क्लिक करे
- फिर To के ऑप्शन पर जिसको ईमेल भेजना है उसका Email ID डाले
- Subject में आपको जो लिखना है वो लिखे
- उसके बाद अगर आपको Image को Attach करना है तो Image के ऑप्शन पर क्लिक करे और Image को Select करे
- जब सब कुछ होजाये तब Send Button पर क्लिक करे |
इस तरह से आप अपनी Computer या फिर लेपटॉप से किसी को भी Email भेज सकते हो |
जीमेल से फोटो कैसे भेजे?
Gmail पर फोटो भेजने के लिए ये Step को फ़ॉलो करे
For Mobile:
- सबसे पहले Gmail App को Open करे
- उसके बाद Compose पर क्लिक करे
- फिर इस Button पर क्लिक करे जैसा की आप Image में देख रहे हो
- उसके बाद आपको जो इमेज भेजना है उसको Select करे
इस तरह से आप आसानी से Gmail पर फ़ोटो भेज सकते हो |
For Computer:
- सबसे पहले Gmail को Open करे
- उसके बाद Compose पर क्लिक करे
- फिर Image के ऑप्शन पर क्लिक करे और आपको जो Image भेजना है उसको Select करे
इस तरह से आप आसानी से Gmail से फोटो भेज सकते हो |
जीमेल पर पीडीएफ फाइल कैसे भेजे?
दोस्तो, Gmail से Pdf फाइल भेजने के लिए आपको सबसे पहले Pdf को Google Drive में upload करना होगा उसके बाद आप इस Step को फॉलो करके Pdf भेज सकते हो |
- सबसे पहले अपने Gmail App को Open करे
- उसके बाद Compose पे क्लीक करे
- उसके बाद इस Option में क्लिक करे जैसा की आप Image में देख रहे हो
- फिर Insert From Drive पर क्लिक करे
- उसके बाद अपने Pdf को Select करे
इस तरह से आप आसानी से Gmail से किसी को भी Pdf भेज सकते हो |
ई मेल में क्या लिखा जाता है?
Email में आप कुछ भी लिख सकते हो ये Depend करता है आप जिसको Email भेज रहे हो वो कौन है | जैसे की अगर आप कोई Business person हो या फिर आपकी कोई Company है तो उस Condition में आप अपने Client, Employee को Email भेज सकते हो |
इस कंडीशन में आपको थोड़ा अच्छा , सोच समझ कर Email भेजना चाहिए क्यू की आपका Email का बहुत Value होता है |
अगर आप Normally अपने दोस्तो को ईमेल भेजना चाहते हो तो आप अपने मर्जी से Email कर सकते हो |
Conclusion on मोबाईल/कंप्यूटर से email kaise bheje जाते है
आज हमने सीखा की हम किस तरह से अपने मोबाईल/कंप्यूटर से email भेज सकते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर से शेयर करे |