End To End Encrypted Meaning In Hindi 2023

end to end encryption meaning in hindi

Last Updated on दिसम्बर 6, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की End To End Encrypted Meaning In Hindi के बारे में |

जब भी आप WhatsApp पर किसी से Chat करते है तो वहा पर लिखा हुआ रहता है की Messeges & Calls are End to End Encrypted |

इसलिए आज मै आपको अच्छे से बताऊंगा की End to End Encrypted क्या होता है इसका काम क्या है और इससे हमे क्या फायदा होता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

Also Read:- SIM Port kaise kare

End to End Encrypted क्या है – End To End Encrypted Meaning In Hindi

दोस्तो, End to End Encrypted का मतलब ये है की जब भी आप WhatsApp, Messenger पर किसी को Message या कॉल करते हो तो उस Message को सिर्फ वही देख सकता है जिसको आप भेज रहे हो |

यहां तक कि अगर WhatsApp भी चाहे तो आपका Message नही पढ़ पाएगा क्यू की वो मैसेज Encrypted होता है उसको सिर्फ वही पढ़ पाएगा जिसको आप Message भेज रहे हो |

End To End Encrypted एक High Level Security है जिससे होता ये है की हमारे Conversation/Chatting को कोई भी तीसरे लोग नही पढ़ पाएगा |

End To End Encrypted कैसे काम करते है ?

मैं आपको एक Example से समझता हु जैसे की मान लिज्ये मैने अपने पापा को Hello लिखकर Message किया है तो जब मैं यहां से Hello लिख कर Send करूंगा तो बीच में वो Message Encrypted होजाएगा | Encrypted का मतलब ये है की वो मैसेज एक Code में बदल जाएगा जिसको कोई नही पढ़ सकता है | उसके बाद जब वो Message मेरे Papa को Receive होगा तब फिर से वो Hello लिखकर आजाएगा |

इससे होता ये है की आपने जिसको Message send किया है सिर्फ उसी को पता होगा की आपने उसको क्या Message किया है |

End To End Encrypted होने का फायदा क्या है ?

End To End Encrypted Meaning In Hindi
End To End Encrypted Meaning In Hindi

1. हमारे Personal Data सुरक्षित रहता है जिसको सिर्फ हम या हम जिसको मैसेज भेज रहे है सिर्फ वही पढ़ सकता है |

2. हमारे Messages/Chatting को कोई भी Third party नही Read कर पाएगा क्यू की वो Message Encrypted होता है जिसको Decrypt करने के लिए Keys की जरूरत पड़ता है जो सिर्फ हमे पता होता है |

Popular App जो End to End Encrypted का इस्तमाल करते है ?

Zoom
WhatsApp
Facebook
Amazon Ring
Microsoft Team
Viber
Signal

ये कुछ पॉपुलर App है जो हमे End To End Encrypted फीचर्स देता है |

End To End Encrypted Meaning In Hindi

End To End Encrypted के चलते आपका Text Message, Voice Message कोई भी नही देख सकता है, बस आप और जिसको भेज रहे हो सिर्फ वही देख पाएंगे |

End To End Encrypted के चलते आप जिसको भी Audio Call, Video Call कर रहे हो सिर्फ वही इंसान आपके बाते सुन सकता है |

End To End Encrypted के चलते आपका Photos,Videos, और Document Safe रहेगा और जिसको भेज रहे हो सिर्फ उसीके पास जाएगा बीच में कोई भी उसको देख नही सकता है |

End To End Encrypted के चलते आपका Location Sharing के जानकारी सिर्फ उसी को जाएगा जिसको आप लोकेशन शेयर कर रहे हो |

End To End Encrypted के चलते आपका Status अपडेट भी सुरक्षित रहेगा |

Conclusion on End To End Encrypted Meaning In Hindi

आज हमने सीखा की End to End Encrypted क्या होता है और इसका काम क्या होता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

F.A.Q

End To End Encrypted Meaning In Hindi

आपका Text Message, Voice Message कोई भी नही देख सकता है, बस आप और जिसको भेज रहे हो सिर्फ वही देख पाएंगे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *