Last Updated on अप्रैल 21, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की WhatsApp और फेसबुक पर English Me Chat Kaise Kare जाते है |
हम सभी के लाइफ मे कुछ ऐसे लोग जरूर होते है जो अक्सर हमसे इंग्लिश में Chat करते है और हमे इतना इंग्लिश पता नही होता है तो हम उससे हिंदी में Reply करते है |
इसलिए आज मैं आपको एक ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहा हु जिसके हेल्प से आप किसी से भी इंग्लिश में बात कर सकते है और वो इंग्लिश में क्या बोल रहा है उसका हिंदी Meaning आप जान पाएंगे | लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
English Me Chat Kaise Kare ?
दोस्तो, इंग्लिश में chat करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Playstore से एक App इंस्टॉल करे जिसका नाम है Google Translate
उसके बाद Google Translate को ओपन करे
उसके बाद आपको एक Side मे Hindi Choose करना है और दूसरा Side मे English Choose करना है
फिर Enter Text मे आप जो भी हिंदी में लिखोगे उसका जवाब नीचे इंग्लिश में आएगा
इस तरह से आप हिंदी को इंग्लिश में बदल सकते है और अपने दोस्तो से बात कर सकते है |
अगर किसी ने आपको इंग्लिश में Message किया है और आप उसका मतलब जानना चाहते है तो उसके लिए Google Translate मे पहले English Choose करे और उसके बाद Hindi Choose करे जैसे की आप इमेज में देख रहे हो
उसके बाद जो भी आप इंग्लिश में लिखोगे उसका जवाब नीचे हिंदी में आएगा
इस तरह से आप इंग्लिश में Chat कर सकते है और साथ में किसी भी English Word का हिंदी में मतलब जान सकते है |
WhatsApp और Facebook पर English Me Chat Kaise Kare
दोस्तो अब हम ये जानते है की Whatsapp और फेसबुक पर किस तरह से English में Chat किया जाता है तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Playstore पर जाए और सर्च करे Hi Translate
उसके बाद Hi Translate App को इंस्टॉल करे
फिर App को ओपन करे
उसके बाद Start पर क्लिक करे
फिर Hi Translate के ऑप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद Enable करे
फिर Back जाए और Turn On के ऑप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद Download Apps पर क्लिक करे
फिर Hi Translate पर क्लिक करे
उसके बाद दोनो ऑप्शन को Enable करे
इतना करने के बाद आप जिससे भी चैटिंग करना चाहते है उसका Conversation ओपन करे
फिर आपके सामने एक Icon बन कर आएगा
जब भी आप उस Icon को उठाकर किसी भी Text पर रखेंगे तो उसका Meaning आजाएगा
जैसे की आप इमेज में देख सकते है मैने उस आइकन को उठा कर किसी भी Text पर रखा तो उसका इंग्लिश में जवाब आ गया |
इसी तरह से आपको जो भी Text का इंग्लिश में मतलब जानना है उस आइकन को उठाकर उस Text पर रखदे फिर आपके सामने उसका Meaning आजाएगा |
इन दोनो App के जरिए आप किसी से भी English में Chatting कर सकते है |
F. A.Q
1. व्हाट्सएप पर इंग्लिश में चैट कैसे करे ?
Hi Translate App के जरिए व्हाट्सएप पर इंग्लिश में चैट कर सकते है |
2. इंग्लिश को हिंदी में कैसे देख सकते है ?
Google ट्रांसलेट करके इंग्लिश को हिंदी में देख सकते है |
3. हिंदी में मैसेज कैसे लिखे ?
Gboard App के जरिए हिंदी में मैसेज लिख सकते है |
4. English में मैसेज कैसे करे ?
Google Translate और Hi Translate App के जरिए इंग्लिश में मैसेज कर सकते है |
5. फैसबुक पर English में चैट कैसे करे ?
Hi Translate App के जरिए फेसबुक और व्हाट्सएप पर इंग्लिश में चैट कर सकते है |
Conclusion on English Me Chat Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से किसी से भी इंग्लिश में चैट करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |