Last Updated on जून 30, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Facebook ke Delete Message Kaise Dekhe जाते है |
कभी कभी हम किसी Message को डिलीट कर देते है लेकिन बाद में हमे उस मेसेज को देखना जरूरी हो जाता है इसलिए उस टाइम पर हमे अपने Deleted Message को Recover करना पड़ता है |
आज मैं आपको Step By Step बताऊंगा की किस तरह से फेसबुक पर Deleted Message को देखा जाता है और Recover करे जाते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Table of Contents
Facebook ke Delete Message Kaise Dekhe ?
Facebook के डिलीट मेसेज देखने के लिए इस Process को फॉलो करें |
सबसे पहले अपने फेसबुक App को ओपन करे
उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे
फिर Setting & Privacy पर क्लिक करे
उसके बाद फिर से Settings पर क्लिक करे
फिर थोड़ी नीचे आए और Download Your Information पर क्लिक करे
उसके बाद Deselect All पर क्लिक करे
उसके बाद बस Message को Select करे और नीचे के तरफ Scroll down करे
फिर Create File पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Pending Show हो रहा होगा
फिर आपको तब तक Wait करना है जब तक आपको ये Notification ना आ जाए ( Your File is Ready to Download)
उसके बाद जब आपको Notification आ जाए तो उस पर क्लिक करे
उसके बाद Download पर क्लिक करे
फिर Open With Chrome करे
उसके बाद फिर से Login करे
फिर आपको Facebook App में आना है और उसी Notification पर दोबारा क्लिक करना है
उसके बाद Download Again पर क्लिक करे
फिर आपको Open पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको Playstore से एक Apps Install करना है जिसका नाम है Z Archiver
उसके बाद इस App को Open करे
फिर Search के Icon पर क्लिक करे
उसके बाद आपको .zip लिख कर सर्च करना है
फिर Facebook के Zip File पर क्लिक करे
उसके बाद View पर क्लिक करे
फिर Messages पर क्लिक करे
उसके बाद Inbox पर क्लिक करे
उसके बाद आपके सभी Chatting के लिस्ट आजाएगा , आपको जिसके मेसेज देखना है उस पर क्लिक करे
फिर Message 1 पर क्लिक करे
उसके बाद Open पर क्लिक करे
फिर Open with Chrome पर क्लिक करे
उसके बाद फिर से Open पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आप वो मेसेज को देख सकते है |
इसी तरह से आप और भी अपने मेसेज को देख सकते है |
Conclusion on Facebook ke Delete Message Kaise Dekhe
आज हमने सीखा की किस तरह से फेसबुक के Delete Message को देखा जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Related Post
F.A.Q
फेसबुक को डिलीट चैट कैसे लाए ?
फेसबुक पर डिलीट चैट वापस लाने के लिए आपको फेसबुक के सेटिंग में जाकर अपने इनफॉर्मेशन को डाउनलोड करना होगा, हमने अपनी पोस्ट में Step By Step डिस्कस किया है आप चाहो तो पढ़ सकते है |
डिलीट मैसेज कैसे देखते है ?
फेसबुक डिलीट मैसेज देखने के लिए आपको Notisave ऐप प्लेस्टोर से इंस्टॉल करना होगा, उसके बाद जब भी कोई लोग Delete मैसेज करता है तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएंगे