फेसबुक क्या है 2022 – फेसबुक की इतिहास

Facebook Kya hai

Last Updated on मार्च 27, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Facebook Kya hai और फेसबुक कैसे चलाए जाता है |

इस पोस्ट में हम ये भी जानेंगे की फेसबुक किसने बनाया है और फेसबुक के इतिहास क्या है |

अगर आपको भी फेसबुक के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |

फेसबुक क्या है ?

फेसबुक दुनिया का सबसे पॉपुलर वेबसाइट है जो अभी Alexa Ranking के अनुसार फेसबुक दुनिया के 4th सबसे बड़ा वेबसाइट है |

फेसबुक एक सोशल मीडिया Platform है जहा पर आप नए नए दोस्तो बना सकते है | फेसबुक के जरिए आप अपने दोस्तो से Chatting कर सकते है साथ में Audio Calling, Video Calling और Voice Messages भी कर सकते है |

फेसबुक में आप पोस्ट भी कर सकते है और आप अपने फोटो, वीडियो भी शेयर कर सकते है |

फेसबुक में आप अपने खुद के Page और Group बना सकते है |

फेसबुक एक Secure और Protected वेबसाइट/एप है जो आपको Two Step Verification फीचर्स देता है जिससे आपका अकाउंट Secure रहता है |

फेसबुक पूरी दुनिया में पॉपुलर है क्यू की फेसबुक के जरिए हम लोग पूरी दुनिया में किसी को भी अपना दोस्त बना सकते है और उससे बात कर सकते है |

फेसबुक एक Business Model भी है क्यू की फेसबुक के जरिए हम अपने Product को Promote कर सकते है और उसको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है इससे हमारे Product का ज्यादा से ज्यादा Sell होगा | इसलिए अगर आप एक बिजनेस मैन हो तो फेसबुक आपके लिए बहुत ज्यादा मायने रखते है |

फेसबुक की इतिहास

ये कहानी सुरु होता है उस टाइम जब किसी ने सोचा नही था की आज हम सब एक प्लेटफार्म से जुड़ सकते है |

14 May 1984 में फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg का जन्म हुआ था |

Mark को बचपन से ही कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट था |

Mark Zuckerberg बचपन से ही प्रोग्रामिंग लिखने लगे थे इसलिए उनके पिता ने उसके लिए कंप्यूटर टीचर लादी ताकि मार्क को अच्छे से कोडिंग में Guide किया जाए |

मार्क जब 12 वर्ष के थे तब उसने एक मैसेंजर बना लिया था जिसका नाम था Zuck Net इस Messenger के जरिए वो अपने घर से अपने पापा से बात किए करते थे |

उसके बाद मार्क जुकरबर्ग जब बड़े हुए फिर उन्होंने Howard University में एडमिशन ले लिया | मार्क अपने यूनिवर्सिटी में भी बहुत इंटेलिजेंट था इसलिए सब उन्हें कोडिंग Expert बुलाते थे

उसके बाद एक दिन मार्क जुकरबर्ग ने ये देखा की उनके यूनिवर्सिटी में एक किताब था जिसका नाम Facebook था फिर उन्होंने एक ऐसा वेबसाइट बनाया जिसका नाम उन्होंने Facemash रखा था | Facemash के जरिए 2 लड़की को Compare किया जाता था की कौन ज्यादा Cute दिखती है |

उस टाइम पर Facemash बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था लेकिन फिर एक दिन कॉलेज की कुछ लोगो ने प्रिंसिपल से सिखायत कर दी उसके बाद मार्क जुकरबर्ग को Facemash बंद करना पड़ा क्यू की Facemash वेबसाइट University के होस्टोंग से Host था |

उसके बाद 2004 में मार्क जकरबर्ग ने The Facebook नाम के वेबसाइट बनाया जो की हावर्ड यूनिवर्सिटी में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ उसके बाद मार्क ने The Facebook को दूसरे दूसरे यूनिवर्सिटी के लिए भी Available कर दिया |

देखते ही देखते The Facebook बहुत तेजी से Student के बीच में Famous होने लगा |

उसके बाद फेसबुक के पॉपुलैरिटी देख कर मार्क ने ये Decide किया की अब The Facebook को पूरी दुनिया के लोग इस्तमाल कर पाएंगे इसलिए उन्होंने अपने पढ़ाई को बीच में छोड़ कर अपने टीम के साथ मिलकर The Facebook पर काम करने लगे |

उसके बाद 2005 में मार्क जुकरबर्ग ने The Facebook को हटाकर सिर्फ Facebook.com डोमेन को खरीदा और उसके बाद The Facebook का नाम फेसबुक होगया |

2007 तक में फेसबुक से लाखो लोग जुड़ गए थे और पूरी दुनिया से लोग फेसबुक को पसंद करने लगा |

देखते ही देखते 2011 तक में फेसबुक पूरी दुनिया में बहुत पॉपुलर होगया और आज 2022 में फेसबुक पर 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तमाल करते है |

आज कल के समय में फेसबुक एक नाम नही एक Brand है और आज भी ज्यादा से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तमाल करते है |

फेसबुक के Founder कौन है ?

फेसबुक का फाउंडर Mark Zuckerberg है और फेसबुक को बनाने में उनके दोस्त का भी बहुत बड़ा योगदान है | उनके दोस्त का नाम Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes थे |

फेसबुक किस देश की कंपनी है ?

फेसबुक एक American Based कंपनी है जिसका मालिक है Mark Zuckerberg | फेसबुक ने अपने कंपनी का नाम Change करके Meta रखा है |

फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg बचपन से ही US Citizen है |

फेसबुक की फीचर्स

दोस्तो अब हम फेसबुक के फीचर्स के बारे में जानते है जो इस प्रकार है

1. Chatting कर सकते है
2. Voice Message कर सकते है
3. Video Calling कर सकते है
4. Audio Calling कर सकते है
5. Newsfeed देख सकते है
6. Friends बना सकते है
7. Profile Lock कर सकते है
8. Photos/Videos Upload कर सकते है
9. Like और कमेंट कर सकते है
10. Groups बना सकते है
11. Pages बना सकते है
12. Events Create कर सकते है
13. Market Place से Shopping कर सकते है
14. Live Streaming कर सकते है
15. Mentions कर सकते है
16. Two Step Verification फीचर्स
17. Gaming
18. Story लगा सकते है
19. Advertisement कर सकते है

ये कुछ 19 Main फीचर्स है जो हमे फेसबुक पर मिलते है |

फेसबुक Messenger क्या है ?

Messenger एक ऐसा ऐप्स है जिसके जरिए हम अपने फेसबुक के दोस्तो से Chatting और वीडियो कॉलिंग कर सकते है |

Messenger और फेसबुक दोनो एक ही कंपनी का है और दोनो एक दूसरे से लिंक्ड है |

Messenger का इस्तमाल हम इसलिए करते है ताकि हम अपने फेसबुक के दोस्तो से Chatting, Audio & Video कॉलिंग कर सकते है |

Messenger में हमे बहुत features मिलते है जैसे की

1. Messaging
2. Audio & Video Calling
3. Voice Messages
4. Dark Mode or Light Mode
4. Chats Archived
5. Chat Status को Hide कर सकते है
6. Data Saver
7. Notification और Sound Tune Change कर सकते है
8. Username Change कर सकते है
9. App Update कर सकते है
10. Avtar बना सकते है

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं ?

अगर आपको भी फेसबुक अकाउंट बनाना है तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |

Step – 1 सबसे पहले Playstore से Facebook App या फिर Flite इंस्टाल करे

Step – 2 उसके बाद Facebook App को Open करे

Step – 3 फिर Create New Facebook Account पर क्लिक करे

Step – 4 उसके बाद अपने First Name और Last Name लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 5 उसके बाद अपने मोबाइल नंबर लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 6 उसके बाद अपने Date of Birth लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 7 फिर अपने Gender Choose करे की आप Male हो या Female

Step – 8 उसके बाद New Password में 8 Digit के Strong पासवर्ड लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

Step – 9 फिर Sign Up पर क्लिक करे

Step – 10 उसके बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा वो लिखे

इतना करने के बाद आपका Account Create होजाएगा |

उसके बाद आप फोटो अपलोड कर सकते है और नए नए दोस्त बना सकते है |

फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे ?

अगर आपको अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना है तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |

Step – 1 सबसे पहले Facebook App में Login होजाये

Step – 2 उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें

Step – 3 फिर Settings पर क्लिक करे

Step – 4 उसके बाद Personal & Account Information पर क्लिक करे

Step – 5 फिर आपको Account Ownership & Control के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step – 6 उसके बाद Deactivation और Deletion पर क्लिक करे

Step – 7 फिर आपको कोई एक ऑप्शन Select करना है Temporary या फिर Permanent उसके बाद Continue करे

Step – 8 उसके बाद अपने पासवर्ड लिखे और फिर Continue करे

Step – 9 उसके बाद कोई एक Reason Choose करे और फिर Continue पर क्लिक करे

Step – 10 और फिर Deactivate my Account पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट होजाएगा

फेसबुक से क्या क्या कर सकते है ?

फेसबुक से हम बहुत कुछ कर सकते है जैसे की फ्रेंड्स बनाना, चैटिंग करना , अपने फोटो वीडियो शेयर करना , पेज बनाना, ग्रुप बनाना, Live जाना, Memes देखना और भी बहुत कुछ |

फेसबुक से हम पैसे भी कमा सकते है और साथ में अपने Product को Promote भी कर सकते है |

Conclusion on Facebook Kya hai

आज हमने सीखा की फेसबुक क्या है और इसका इतिहास क्या है | मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *