Last Updated on दिसम्बर 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कि Facebook Page Delete Kaise Kare जाते है
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से Facebook page को Delete या फिर Remove किया जाता है |
Table of Contents
मोबाइल से Facebook Page Delete Kaise Kare ?
मोबाइल से Facebook page Delete करने के लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने फेसबुक App को ओपन करे
उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें

फिर Pages के आप्शन पर क्लिक करें

उसके बाद आपका जितना भी Page होगा वो सब आजाएगा , आपको जिस पेज को डीलीट करना है उस Page पर क्लिक करें

उसके बाद Setting पर क्लिक करें

फिर General पर क्लिक करें

उसके बाद थोड़ा सा Scroll down करे आपको Delete page का ऑप्शन मिलेगा

उसके बाद फिर से Delete page पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका Facebook Page Delete होजाएगा |
नोट:- अगर आपका Page New है तो instant Delete होजाएगा नही तो 14 days बाद Permanently डिलीट होजाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आपका Facebook Page Delete होजाएगा |
कंप्यूटर से Facebook Page Delete Kaise Kare ?
Computer या फिर लेपटॉप से फेसबुक पेज Delete करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने कंप्यूटर के गूगल को ओपन करे और सर्च करे Facebook.com
उसके बाद अपने Facebook Id से Log In करे
फिर 3 Dot पर क्लिक करें

उसके बाद Pages पर क्लिक करें

फिर जिस भी Page को डीलीट करना है उसपे क्लिक करें

उसके बाद Settings पर क्लिक करें

फिर Delete Your Page पर क्लिक करें

उसके बाद Delete पर क्लिक करें

फिर से Delete page पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका फेसबुक पेज डीलीट होजायेगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ कंप्यूटर के जरिए फेसबुक पेज डीलीट किया जा सकता है |
Conclusion on Facebook Page Delete Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से Facebook page Delete किया जा सकता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |