Facebook Page ko Monetize Kaise Kare 2023

Facebook Page ko Monetize Kaise Kare

Last Updated on दिसम्बर 15, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कि Facebook Page ko Monetize Kaise Kare जाते है |

अगर आप भी Facebook Page बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो , या फिर अगर आपके पास पहले से ही एक फेसबुक पेज है और उससे आप Monetize करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मै आपको Step by step Guide करूंगा कि किस तरह से Facebook page को Monetize करे जाते है और उससे पैसे कमाए जाता है |

Also Read:- Facebook se paise kaise kamaye

Facebook Page ko Monetize Kaise Kare ?

Facebook Page को Monetize करने के लिए कुछ Requirement है जिसको फॉलो करना होगा तब जाके आपके Page Monetize होगा |

Facebook Page Monetize करने के लिए जो सबसे पहला Rule है वो है आपको Facebook Partner Program Policies को फॉलो करना होगा |
(a) आपके पेज पर कोई भी Copyright Content नही होना चाहिए
(b) आपके पेज पर कोई भी ऐसा Video/Content नही होना चाहिए जो फेसबुक Rules के खिलाफ हो
Facebook Page Monetize करने के लिए जो दूसरा Rule है वो है आप का Age 18 Years Old होना चाहिए |
Facebook Page Monetize करने के लिए जो तीसरा Rule है वो ये है की जिस देश में आप रहते हो उस देश में Facebook Monetization Eligible होना चाहिए
Facebook Page Monetize करने के लिए जो चौथा Rule है वो ये है की आपके पेज पर कम से कम 10,000 Follower होना चाहिए
Facebook Page Monetize करने के लिए 5th Rule ये है की आपके Facebook Page के Videos पर Last 60 Days में 600,000 Minutes ( 10,000 घंटा) का Watch Time होना चाहिए |
Facebook Page Monetize करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5 Active Video होना चाहिए |

अगर आपके पेज ने ये सब Criteria को फॉलो किया है तो आप आसानी से अपने पेज को Monetize के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

अगर आपको अपने पेज को Monetize के लिए अप्लाई करना है तो उसके लिए आपको Facebook Creator Studio Website पर जाना होगा

यहां से भी Facebook Creator Studio पर जा सकते है = https://business.facebook.com/creatorstudio?tab=monetization_home

उसके बाद अगर आपके Page Eligibility Criteria पूरा होगा तो आप Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

Facebook Page से पैसा कमाने के लिए और भी तरीका है जैसे की

In Stream AdsPaid Online Event
Fan SubscriptionIn Stream Ads For Live
StarsBrand Collabs Manager
Instant ArticlesMonetize Facebook Profile

In Stream Ads

In Stream Ads को Enable करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10,000 Follower होना चाहिए
Last 60 Days में 600,000 Minutes का Watch Time होना चाहिए | आपके पेज पर कम से कम 5 Active Video होना चाहिए |

Fans Subscription

Fans Subscription को Enable करने के लिए कोई Rule तो नही है , लेकिन उसके लिए आपको अपने Fans को Invite करना होगा तब जाके अगर वो लोग Subscription लेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे |

Stars

Stars भी आपके Fans के द्वारा send किया जाता है और 1 Stars का value 1 Cent USD होता है |अगर किसीने आपको 1 Star Send किया है तो उसका मतलब 0.1$ होता है |

Paid Online Event

अगर आप एक Creator हो तो आप अपने Fans के लिए Paid Online Event कर सकते हो और जब भी आपके Fans उस Event में Join होना चाहेंगे तब उसके बदले उसको Charge देना पड़ेगा तभी वो आपके Event को ज्वाइन कर सकते है |

In Stream Ads For Live

अगर आपने In Stream Ads को Enable करके रखा है तो, जब आप अपने Facebook page पर Live आओगे उस टाइम पर जो भी लोग आपके वीडियो को Watch करेगा तब उसको Ads देखने को मिलेगा और उससे आपका Income होगा |

Brand Collabs Manager

Brand Collabs Manager से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 1000 Follower होना चाहिए | Last 60days में आपके Page में 15000 Post Impression होना चाहिए | Last 60 Days में आपके Page में जितना भी वीडियो है वो सब मिलाकर 180,000 Minutes का Watch Time होना चाहिए | उसके बाद Last 60 Days में आपके पेज पर जितने भी 3 Minute का Video होगा उसके कम से कम 1 Minute का Viewed होना चाहिए | इतना करने के बाद आप Brand Collabs Manager के लिए एप्लाई कर सकते हैं |

इन तरीकों से फेसबुक पेज को Monetize किया जाता है और पैसे कमाया जाता है |

Conclusion on Facebook Page ko Monetize Kaise Kare

आज हमने सीखा की किस तरह से Facebook page को Monetize किया जाता है और उससे पैसे कमाया जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *