Last Updated on मार्च 3, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की facebook password change kaise kare जाते है |
अगर आप अपनी फेसबुक के पासवर्ड भूल गए हो तो चिंता मत करे आज मै आपको Step By step बताऊंगा की हम अपने facebook password change kaise kare |
Table of Contents
facebook password change kaise kare
दोस्तो, फेसबुक का पासवर्ड Change करने के लिए दो तरीका है | सबसे पहले तरीका है अगर आपको अपने फेसबुक के पासवर्ड याद है और फिर भी आप Change करना चाहते हो तो क्या करे
और दूसरा Condition ये है की अगर आपको अपने फेसबुक के पासवर्ड याद नही है तो उस Condition में क्या करे |
मै आपको दोनो ही तरीके बताऊंगा जिससे आप को आसानी हो |
फेसबुक Password याद नही होने पर ये तरीका फॉलो करे
- सबसे पहले अपने Facebook App को Open करे
- उसके बाद Find Your Account पर क्लिक करें

- उसके बाद अपनी Mobile Number डाले जिस Number से आपका अकाउंट बना हुआ था
और फिर Find Your Account पर क्लिक करें

- उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है

- फिर आपके मोबाइल नंबर पर Otp आएगा उसको डाले और Continue पर क्लिक करें

- उसके बाद आपको New Password डालना है और फिर Continue पर क्लिक करें

- उसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा और आपका पासवर्ड भी चेंज होजाएगा |
इस तरह से आप अपनी फेसबुक के पासवर्ड को Change कर सकते हो अगर आपको याद नही है तो |
Also Read: Facebook par page kaise banaye
Also Read:-Instagram account kaise banaye
फेसबुक पासवर्ड याद है फिर भी Change कैसे करे ?
दोस्तो, अगर आपको अपनी Password याद है और फिर भी आप चेंज करना चाहते हो तो ये Step Follow करे |
- सबसे पहले अपने Facebook Account में Log In करे
- उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें

- फिर आपको Setting & Privacy पर क्लिक करना है

- उसके बाद फिर से एक बार Setting पर क्लिक करें
- उसके बाद Security & Log In पर क्लिक करें

- फिर आपको Change Password पर क्लिक करना है

- उसके बाद आपको Current Password , New Password और फिर से एक बार New Password डाले और फिर Update पर क्लिक करें

- उसके बाद आपका Password Change होजाएगा|
इस तरह से आप अपनी फेसबुक के पासवर्ड को चेंज कर सकते हो |
Also Read: Internal linking kya hai aur kaise kare
Also Read: Focus keyword kya hai aur add kaise kare
Facebook Lite ka password kaise Change kare
दोस्तो, अब मैं आपको ये बताता हु की Facebook Lite का Password kaise change kare तो उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने F Lite App को Open करे
- उसके बाद Find Your Account पर क्लिक करें

- फिर आपको अपने Phone Number रखना है जिस नंबर से आपने अकाउंट बनाया था

- उसके बाद आपको Get code पर क्लिक करना है

- फिर आपको वो Code डालना है

- उसके बाद आपको New Password Enter करना है और Change Password पर क्लिक करना है |

- उसके बाद आपका फेसबुक लाइट का पासवर्ड Change होजाएगा |
इस तरह से आप अपने Facebook Lite ka password Change kar सकते है |
Facebook Password रखते वक्त इसे ध्यान रखे ?
दोस्तो, फेसबुक पासवर्ड रखने वक्त आपको कुछ बात को ध्यान में रखना है जैसे की
आपका पासवर्ड 8 Digit से ज्यादा का होना चाहिए जिसमे Number, Letter, Special Word भी होना चाहिए |
अपने नाम से फेसबुक पासवर्ड कभी भी नहीं रखना चाहिए आपको किसी दूसरे Random नाम से रखना चाहिए |
Two Factor Authentication लगाके रखना चाहिए ताकि आपका Facebook Account Secure रखे |
अपने Friends के मोबाइल में फेसबुक अकाउंट Log In ना करे अगर करते भी हो तो Log out करके Remove Account From Device जरूर करे |
कभी कभी आपको अपने फेसबुक पासवर्ड Change करना चाहिए और Strong Password रखे |
Facebook ka password kaise change kare
हेल्लो दोस्तों अगर आपको फेसबुक का पासवर्ड Change करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Flite App को ओपन करे
उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें

फिर Setting पर क्लिक करें

उसके बाद Password & Security पर क्लिक करें

फिर Change Password पर क्लिक करें

उसके बाद Forgot Password पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है

उसके बाद आपके नंबर में या फिर में एक Otp आएगा उसको Enter करे और फिर Continue पर क्लिक करें

उसके बाद New Password लिखे
इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं |
fb ka password kaise change kare
हेल्लो दोस्तों फेसबुक पासवर्ड बदलने के लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Facebook App को Open करे
उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें

फिर Setting & Privacy पर क्लिक करें

उसके बाद फिर से Setting पर क्लिक करें

उसके बाद Password & Security पर क्लिक करें

फिर Change Password पर क्लिक करें

उसके बाद Forgot Password पर क्लिक करें

फिर Continue पर क्लिक करें

उसके बाद आपके नंबर में या फिर Email में Otp आएगा उसको डाले और Continue पर क्लिक करें

फिर New Password Set करे
इस तरह से आसानी से अपने फेसबुक Password Change कर सकते हैं |
Chrome Browser से फेसबुक पासवर्ड कैसे बदले ?
सबसे पहले गूगल पर जाए और Facebook Forgot Password लिख कर सर्च करे
उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे

उसके बाद अपने फोन नंबर डाले और सर्च पर क्लिक करें

फिर Continue पर क्लिक करें

उसके बाद आपके नंबर पर एक Otp आएगा उसको डाले और फिर Continue पर क्लिक करें

उसके बाद New Password Set करे
Conclusion on facebook password change kaise kare
दोस्तो, आज हमने सीखा की facebook password change kaise kare जाते है |
मैने आपको Facebook और Facebook Lite दोनो के लिए बताया है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |