Last Updated on सितम्बर 3, 2021 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Facebook se Paise Kaise Kamaye जाता है
अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको 15 ऐसे तरीका बताऊंगा जिससे आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हो |
Table of Contents
Facebook क्या है ?
Facebook, एक ऐसा नाम जिसको बचे से लेकर सभी लोग जानते है और हो भी क्यू ना आज के समय में फेसबुक दुनिया के सबसे ज्यादा Use होने बाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है |
Alexa Ranking के अनुसार 2021 में फेसबुक दुनिया का 7th सबसे बड़ा वेबसाईट है लेकिन क्या आपको पता है फेसबुक के जरिए आप पैसे भी कमा सकते हो |
जी, हां आपने सही सुना फेसबुक के जरिए आप पैसा भी कमा सकते हो और अपने परिवार का खर्चा भी उठा सकते हो |
लेकिन उसके लिए आपको ये जानना होगा की किस किस तरह से हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है |
Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
फेसबुक से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका है वो है आप फेसबुक पेज बनाकर पैसा कमा सकते हो |
अब आपको ये लगेगा की फेसबुक पेज से कैसे पैसा कमा सकते है तो सुनिए
1. Facebook Monetization:– Facebook Page से पैसा कमाने के लिए आपको अपने पेज को Monetize करना होगा |
जैसे हम Youtube पर अपने चैनल को Monetize करते है उसी तरह हम अपने Page को भी Monetize कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको कुछ समझना होगा |
आपको सबसे पहले फेसबुक पर एक पेज बनाना है
उसके बाद आपको उस पर वीडियो अपलोड करना है लेकिन ध्यान रखे जो वीडियो आप अपलोड करते हो वो आपका खुद का होना चाहिए Copyright से दूर रहे |
Facebook Community का Rule Follow होना चाहिए |
आपके पेज पर Last 60 days में At least Video View Minutes 600,000 होना चाहिए
उसके बाद आपके पेज पर At Least 5 Active वीडियो होना चाहिए या उससे ज्यादा पर महीने
आपके फेसबुक पेज पर 10K Follower होना चाहिए
उसके बाद आप फेसबुक Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हो और अगर अप्रूव होजाये तब आपके वीडियो पर फेसबुक का Ads चलेगा और उससे आप अर्निंग करोगे |
इस तरह से आप Facebook Page Monetization करके पैसा कमा सकते हो |
2. Affiliate Marketing:- Facebook page से पैसा कमाने के लिए आप Affiliate Marketing कर सकते हो |
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आप Amazon, Flipkart जैसे बड़े बड़े कंपनी को ज्वाइन कर सकते हो और वहा से अच्छे कमाई कर सकते हो |
3. Sponsored Post:- Facebook page से पैसे कमाने के लिए Sponsored Post भी एक बेहतरीन तरीका है |
अगर आपके फेसबुक पर अच्छी Follower है तो आप Sponsored Post के जरिए भी पैसा कमा सकते हो |
आपको अपनी फेसबुक पेज के About Section में अपनी Business ईमेल देना है फिर अगर कोई Brand आपके पेज को देखेगा तो वो आपसे Promotion के लिए Contact करेगा |
Also Read:- Google se paise kaise kamaye
Also Read:- Google adsense se paise kaise kamaye
Also Read:- Blogging se paise kaise kamaye
Facebook Group बनाकर पैसे कमाए
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए जो दूसरा तरीका है वो है आप Facebook में ग्रुप बना सकते हो और वहा से अर्निंग कर सकते हो |
फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के लिए आपके ग्रुप में Member ज्यादा होना चाहिए |
फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के लिए आप Affiliate Marketing कर सकते हो, Sponsored पोस्ट से कमाई कर सकते हो |
फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के लिए आप Refer & अर्निंग से कमा सकते हो क्यू की बहुत ऐसा App है जो हमे Per Refer का पैसा देता है तो उस Condition में आप Refer करके पैसे कमा सकते हो |
फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के लिए आप Url Shortner से कमा सकते हो क्यू की बहुत ऐसा Url Shortner है जो आपको Per 1000 Views पर 2-3$ देता है | इसलिए ये तरीका से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो |
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आप PPD Program ज्वाइन कर सकते हो और उससे कमाई कर सकते हो | PPD का मतलब होता है Pay Per Download | जैसे की बहुत ऐसा कंपनी है जो आपको एक App को Download करने पर 5 से 10 रू तक देता है और अगर आपके पास अपना ग्रुप है तो आप अगर दिन में 100 Install भी करा देते हो तो आपको 1000 मिल जाएंगे |
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आप PPC Program Join कर सकते हो और इसका मतलब होता है Pay Per Click | जैसे की बहुत ऐसा वेबसाइट है जो आपको Per Click आने पर कुछ Revenue देता है तो अगर आप अपने ग्रुप में Share करोगे तो वहा से भी आपको अच्छी कमाई होगी |
Buy और Sell Group Join करे
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए जो तीसरा तरीका है उसमे आप Buy & Sell Group Join करके पैसे कमा सकते हो जैसे की में आपको एक Example से समझता हु अगर मेरे पास एक दुकान है और दुकान में ज्यादा Sell नही हो रहा है तो मैं अगर चाहु तो अपने Product को Buy & Sell Group में Sell कर सकता हु |
और आप चाहो तो उस ग्रुप से कुछ खरीद भी सकते हो लेकिन आप अपने Area के ग्रुप में ज्वाइन करे ताकि आपको Product को Exchange करने में आसानी हो |
Facebook में Ads चला कर पैसे कमाई
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जो 4th तरीका है वो सबसे ज्यादा Popular है और सबसे ज्यादा लोग इसी से Earning करता है |
अगर आपके पास खुद का Product है तो इससे आप बहुत ज्यादा कमाई कर सकोगे |
मैं आपको एक Example से समझता हु जैसे की मेरे पास Books Store है लेकिन मेरे दुकान में ज्यादा लोग ही नही आता है तो मैं क्या करूंगा फेसबुक पर अपने Books Selling का Ads चलाऊंगा और अपने Area के लोगो को Target करूंगा और उसके बाद फेसबुक लोगो को मेरे दुकान का Ads दिखायेगा और उससे मेरे Books Sell होगा |
लेकिन दोस्तो, फेसबुक पर Ads चलाने के लिए आपको पैसे देने होंगे फेसबुक को तब ही आप Ads चला सकते हो |
एक दिन फेसबुक पर Ads चलाने के लिए रू 90 लगता है आप चाहो तो उससे ज्यादा भी लगा सकते हो |
जिसको अच्छे से फेसबुक Ads चलाना आता है वो 10 गुना ज्यादा पैसा कमा लेता है |
इसलिए ये एक बेस्ट तरीका है जिससे आप अच्छी खासी Income कर सकते है |
Facebook Marketplace से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जो 5th तरीका है वो है आप फेसबुक का Marketplace Join कर सकते हो |
Facebook Marketplace में आप अपने Product को Sell कर सकते हो और वहा से Product को खरीद भी सकते हो |
ये भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप कमाई कर सकते हो |
Facebook से Jobs लेकर कमाई करे
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए जो 6th तरीका है उससे आप फेसबुक के हेल्प से आप Jobs भी ले सकते हो |
आप जहा रहते हो वहा के नजीक में जो जो Jobs Provider Company है उन सबमें आप Jobs भी कर सकते हो उसके लिए आप फेसबुक के Jobs पर क्लिक करे
फिर आपको जिस भी Field में काम करना है उसको Select करे और Jobs के लिए अप्लाई करे
उसके बाद आप अपने Contact, और आपका Bio Data का जानकारी दे फिर वो कंपनी आपको Interview के लिए कॉल करेगा |
Refer & Earn से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसा कमाने का 7th तरीका है आप Refer करके पैसा कमा सकते हो उसके लिए आप बहुत ऐसा Apps है जिसको इंस्टॉल करे और वहा से Referal लिंक को कॉपी करे |
फिर उसके बाद उस Refer लिंक को फेसबुक पर दोस्तो के साथ शेयर करे, ग्रुप में शेयर करे और फिर आप चाहो तो अपने पेज में शेयर कर सकते है
इस तरीका से भी आप अच्छी इनकम कर सकते हो
Link Shortener से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसा कमाने का जो 8th तरीका है वो है लिंक Shortener से इसमें आपको कोई एक Link Shortener का प्रोग्राम ज्वाइन करना है और उसके बाद उस लिंक को फेसबुक पर शेयर करे |
Link Shortener आपको 1000 Views पर 1-2$ तक देता है और उसी तरह अगर 100,000 Views आजाए to आप 100$ तक भी अर्निंग कर सकते हो |
ये भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप अर्निंग कर सकते हो |
Social Media Manager से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसा कमाने का जो 9th तरीका है उसमे आपको किसी बंदे का जितना भी सोशल मीडिया है उसको आपको Manage करना है और उसका फोटो, वीडियो अपलोड सब कुछ आपको करना होगा और उसके बदले वो आपको Money Pay करेगा |
ये Job लेने के लिए आपको Fiverr और Upwork में Find करना होगा |
अगर कोई Foreign से आपको काम मिल गया तब तो आप Social Media Manager से बहुत कमा सकते हो |
अब आप को ये लगेगा की सोशल मीडिया मैनेजर लोग क्यू रखते है वो तो खुद भी कर सकता है न
देखिए जो लोग Social Media में पॉपुलर होता है जिसका Fan Following बहुत होता है तो वो अपने सारे सोसल मीडिया को खुद से Handle नही कर सकता है उसके लिए वो लोग Social Media Manager को Hire करते है ताकि उनका सभी सोशल मीडिया पर Regular पोस्ट सब होता रहे |
PPD Program से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने का 10th तरीका है PPD Program | इसका मतलब होता है Pay per Download | अगर आपके फेसबुक पर ज्यादा Follower है या फिर आपके ग्रुप और Page में बहुत Member है तो आप PPD Program Join कर सकते हो और अगर आप किसी भी App को 1 Download कराते हो तो आपको 5 से 10 रु मिलेगा |
तो सोचो अगर आप 1 दिन में 100 Download करा सकते हो तो आपको रू 1000 कमा सकते हो
ये भी एक अच्छी तरीका है जिससे आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हो |
Conclusion on Facebook se Paise Kaise Kamaye
आज हमने सीखा की किस तरह से हम Facebook se Paise Kaise Kamaye सकते है |
अगर आप को हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |