Last Updated on दिसम्बर 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों , आज हम बात करने वाले है की Fiverr se paise kaise kamaye जाता है |
अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो Fiverr आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
आज मै आपको Fiverr के रिलेटेड A to Z सभी बाते बताऊंगा लेकिन उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा |
Table of Contents
Fiverr क्या है ?
Fiverr एक Trusted Freelancing Online Marketplace है जहा पर दुनिया के लाखों लोग काम करते है और पैसे कमाते है |
Fiverr पर दो तरह के लोग होते है , एक वो जिसको काम की तलाश है और दूसरा वो जिसको काम करवाना है |
मैं आपको एक Example से समझता हु जैसे की मुझे Website बनाना है लेकिन मुझे तो वेबसाइट के बारे में कुछ नही पता है तो मैं क्या करूंगा Fiverr पर जाऊंगा और वहा पर अपने लिए किसी बंदे को Hire करूंगा ताकि मेरे वेबसाइट वो बना दे और उसके बदले मे मैं उससे पैसा दूंगा |इस तरह से आप अपने काम Fiverr पर दूसरे लोगो से करा सकते हो
अब अगर आपको Fiverr से पैसे कमाना है तो उसके लिए आपको दूसरे के लिए काम करना होगा और उसके बदले में वो आपको पैसा देगा | इस तरह से आप Fiverr से पैसा कमा सकते हो और अपने काम दूसरे से करा सकते हो |
Fiverr से पैसे कमाने के लिए आप के अंदर कोई ना कोई Skill होना बहुत ही जरूरी है जैसे की अगर आपको Website बनाना आता है, App Developer या फिर Logo बनाना Translation करना या फिर किसी भी Related काम आपको आता है तो आप आसानी से Fiverr से पैसा कमा सकते है |
Fiverr se paise kaise kamaye जाता है ?
Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको कोई एक काम आना चाहिए जैसे की
Graphics Design :– अगर आपको Logo बनाना आता है, या फिर आपको Photoshop से डिजाइन आता है तो आप आसानी से Fiverr से पैसा कमा सकते है |
Digital Marketing:- अगर आपको Social Media Marketing, Social Media Advertising, SEO करना आता है या फिर Content Marketing, Video Marketing, Email Marketing आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Writing & Translation:- अगर आपको Blog Article लिखना आता है, Translation करना आता है, Resume writing, Book Editing, Content Writting जैसे कोई भी काम आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Video & Animation:- अगर आपको Whiteboard Animation, Video Editing, Character एनीमेशन , Animation For Kids, Trailer, Video Ads बनाना आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Music & Audio:- अगर आपको Voice Over, Singing, Song Mixing, Podcast Editing, Song Writting, Beat Making, Audio Ads production जैसे कोई भी काम आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Programming:- अगर आपको WordPress Website , Website Design, Game Development, App Develop, Ecommerce वेबसाइट, Mobile Apps, Desktop App, Chatbots, Coding जैसे काम आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Business:- अगर आपको Market Research, Virtual Assistant, Sales, Ecommerce management, Presentation, Business Plan, Consulting, Career Counseling जैसे काम आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Lifestyle: अगर आपको ऑनलाइन Tutoring, Modeling Acting,Fitness Lessson,Dance Lesson,Cooking Lesson, Arts & Crafts जैसे काम आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Data:- अगर आपको Database, Data Processing, Data Analytics, Data Visualization, Data Entry, Data Science जैसे कोई भी काम आता है तो आप Fiverr से कमा सकते है |
Also Read:- Website se paise kaise kamaye
Also Read:- Whatsapp se paise kaise kamaye
Also Read:- Telegram se paise kaise kamaye
Fiverr पर Account कैसे बनाए ?
दोस्तो, Fiverr पर काम करने के लिए आपको Fiverr Account बनाना होगा उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले गूगल पर जाए और Fiverr लिख कर सर्च करे

उसके बाद First लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Join पर क्लिक करना है

उसके बाद Enter Your Email में अपने Email ID डाले और Continue पर क्लिक करें

उसके बाद Choose username पर Username लिखे जैसे की आपके नाम जो है वो लिखे और लास्ट में Number लगा दे
For Example:- krishu2211
उसके बाद Choose a Password में 8 Digit के Password लिखे और उसके बाद Join पर क्लिक करें

उसके बाद आपके Gmail पर कन्फर्मेशन Mail आएगा उस पर क्लिक करें

उसके बाद Activate Your Account पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका Fiverr account बन जाएगा |
इस तरह से आप आसानी से Fiverr पर अकाउंट बना सकते है |
Fiverr Seller Account कैसे बनाए ?
अगर आप Fiverr से पैसे कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Fiverr का Seller Account बनाना होगा उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे
सबसे पहले अपने Profile Picture पर क्लिक करें
उसके बाद Become a Seller पर क्लिक करें
फिर से Become a Seller पर क्लिक करें
उसके बाद Continue पर क्लिक करें
फिर से Continue पर क्लिक करें
उसके बाद आपको अपने First Name, Last Name, अपने Profile Picture, Description, आपको कौन कौन से लैंग्वेज आता है वो select करे और फिर Continue पर क्लिक करें
उसके बाद अब आपको अपने आप Occupation, Skills, Education, Certification, के बारे में लिखना है और फिर Continue पर क्लिक करें
उसके बाद आपको अपने Social Media को भी Add करना है और फिर Continue पर क्लिक करें
उसके बाद आपको अपने Phone Number को भी डालना है और फिर Continue & Create Your First Gig पर क्लिक करें
ध्यान दे :- Gig आप तभी ही बना सकते है जब आपका Profile 65% Complete हो अगर उससे कम होगा तो आपको फिर से Profile Edit करना होगा तब बनेगा
Fiverr Gig क्या है ?
दोस्तो, Fiverr पर Seller अकाउंट बनाने के बाद अब आपको Fiverr Gig के बारे में जानना होगा | Fiverr Gig का मतलब होता है आपको क्या काम आता है , उस काम को करने के लिए आप कितना पैसा Charge करोगे उसके बाद उस काम में आप क्या क्या Services लोगो को दोगे वो सब आपको बताना होगा |
Fiverr Gig कैसे बनाए ?
जब आप Seller Account बनाने लगोगे तब ही आपको लास्ट में Create Your Gig का आप्शन देता है उसमे आप Gig बना सकते हैं |
Gig बनाने के लिए आपको Gig का Tittle , Gig का Image आप कितने पैसे चार्ज करोगे वो सब आपको बताना होगा
उसके बाद आपको अपने Sill को Select करना होगा, Gig का Tag लिखना होगा और जब सब Complete होजाये तब आप अपने Gig को Publish कर सकते है |
Conclusion on Fiverr se paise kaise kamaye
आज हमने सीखा की किस तरह से Fiverr se paise kaise kamaye जाता है |
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको Fiverr के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |