Free Fire ID UnBan Kaise Kare 2022 – (100% Real Tricks)

Free Fire ID UnBan Kaise Kare

Last Updated on सितम्बर 21, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Free Fire ID UnBan Kaise Kare जाते है |

अगर आपका Freefire आईडी Ban हो गया है या फिर सस्पेंडेड हो चुका है तो उस कंडीशन में आप अपने आईडी को फिर से Unban कैसे करोगे वही आज मै आपको बताने बाला हु लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

Freefire आज कल के समय में One of the Most पॉपुलर गेम में से एक है और हम सबको Freefire खेलना बहुत पसंद है लेकिन जब हमारे फ्रीफायर आईडी बैन हो जाता है तो हमे बहुत दुख होता है क्यू की हम सब अपने आईडी में टॉपअप किए होते है और हमारे Level भी ज्यादा होता है तो उस कंडीशन में हमे बहुत ही ज्यादा दुख होता है |

लेकिन दोस्तो अगर आप का आईडी बैन हुआ है तो उसमे आपको टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है क्यू की आज मैं आपको Step By Step पूरी जानकारी दूंगा की किस तरह से आप अपने आईडी को दोबारा UnBan कर सकते हो |

FreeFire ID Ban क्यू होता है ?

दोस्तो, सबसे पहले हमे ये जानना चाहिए की हमारे Freefire आईडी Ban क्यू होता है क्यू की जब तक आपको प्रॉब्लम के बारे में पता नही होगा तब तक उसका सॉल्यूशन कैसे मिलेगा इसलिए सबसे पहले मैं आपको ये बताता हु की हमारे फ्रीफायर आईडी बैन क्यू होता है |

अगर आपके Freefire आईडी में बहुत ज्यादा लोगो ने Report कर दिया है तो उस कंडीशन में आपका आईडी Ban हो सकता है

अगर आप Freefire में Abnormal Gameplay करते हो तो उस टाइम पर भी आपका Freefire अकाउंट Ban हो सकता है

अगर आप Freefire के Source Files में कुछ भी Modify करते हो तो उस टाइम पर भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है |

अगर आप Freefire में कुछ भी ऐसा Tools का use कर रहे हो जिससे आप हवा में उड़ सकते हो, Headshot Aim का use करते हो और इसी तरह से अगर आप कुछ भी काम करते हो तो आपका आईडी बैन हो सकता है |

अगर आप Freefire का किसी Bugs का फायदा उठाकर Gameplay करते हो तो उससे भी आपका आईडी बैन हो सकता है |

अगर आप किसी भी तरह का Cheats का use करते हो तो उससे भी आपका आईडी बैन हो सकता है |

अगर आप फ्रीफाइर में लोगो से अच्छे से बात नहीं करते हो और खराब Words का इस्तमाल करते है तो उससे भी आपका आईडी बैन हो सकता है |

ये कुछ मुख्य कारण है जिससे आपका Freefire आईडी बैन होता है इसलिए इस तरह का गलती मत करे |

Free Fire ID UnBan Kaise Kare ?

दोस्तो, अब हम ये जानते है की अगर आपका फ्रीफायर आईडी बैन हो गया है तो उस टाइम पर आप अपने आईडी को दोबारा कैसे UnBan करोगे तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे FF New Request लिख कर और उसके बाद First लिंक पर क्लिक करे

Free Fire ID UnBan Kaise Kare

Step 2: उसके बाद आपको नीचे Scroll Down करना है और अपना Country को Select करना है ( आपका Country का Freefire सर्वर जो भी है उसको Select करे)

Free Fire ID UnBan Kaise Kare

Step 3: फिर आपको अपना ईमेल आईडी लिखना है, FF Account UID लिखना है, Nickname लिखना है, Type of Request में Ban Appeal को Choose करे , और फिर Description में आपको ये लिखना है

Free Fire ID UnBan Kaise Kare

Dear Freefire Team, My Free fire account was ban Yesterday. I don’t know why my freefire id is ban. I’m so Sorry because this is my first time & I don’t have much knowlege about freefire community guideliness. Please forgive me this time & I promise I will never do such things in the Future.
I promise I will follow every freefire guideliness so I request you to please unban my Freefire account.

Best Regards,
FF Account UID –

आपको भी इसी तरह से कुछ डिस्क्रिप्शन में लिखना है या फिर अगर आप चाहो तो खुद से भी लिख सकते हो या फिर मैने जो लिखा है आप वो भी Same लिख सकते है |

Step 4: उसके बाद आपको Privacy Policy को चेक करना है और फिर Submit पर क्लिक करे

Free Fire ID UnBan Kaise Kare

इतना करने के बाद 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक में आपका Freefire आईडी UnBan हो जाएगा और फिर आप दोबारा Game खेल सकते है |

ध्यान रखे – अगर आपका छोटी गलती होगा तो आपका फ्रीफायर आईडी UnBan हो जाएगा लेकिन अगर आपका बहुत बड़ा गलती होगा तो UnBan नही भी होगा लेकिन 90% Chance है की आपका अकाउंट UnBan हो जाएगा |

Conclusion On Free Fire ID UnBan Kaise Kare

आज हमने सीखा की किस तरह से Freefire आईडी UnBan करे जाते है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

और अगर आपके मन में Freefire से जुड़ी कुछ भी सवाल है तो उसके लिए आप कॉमेंट करके पूछ सकते है |

Related post

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *