Last Updated on नवम्बर 11, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen जाते है | आज हम जानेंगे की किस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन से अपने गाड़ी का चालान चेक कर सकते है |
आपके पास बाइक है या फिर Car है आप बहुत ही आसानी से चालान चेक कर सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen ?
गाड़ी का चलान चेक करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे E challan लिख कर और फिर 1st वेबसाइट पर क्लिक करे

Step 2: उसके बाद आपको Vehicle Number को Select करना है, फिर अपने Vehicle Number लिखे , उसके बाद अपने Engine No के Last 5 Digit Number को लिखे और फिर Captcha लिखे और उसके बाद Get Details पर क्लिक करे

ध्यान दे: अगर आपको Engine Number पता नही है तो आप Chassis Number भी लिख सकते है और Chassis नंबर पता करने के लिए आप अपने गाड़ी का RC में Check कर सकते है वहा पर CH No लिखा होगा , आपको बस CH No का Last 5 Digit No लिखना होगा
Step 3: इतना करने के बाद अगर आपके गाड़ी पर कोई चलान होगा तो वहा पर Total Challan के Side में आप देख सकते है की आपको कितना चालान भरना होगा

Step 4: अगर Total Challan में 0 लिखा हुआ है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपके ऊपर कोई भी चालान नही है | अगर Total चलान में 1, 2 या फिर इससे जाड़ा लिखा हुआ है तो उसको चेक करने के लिए आप Challan Print के ऑप्शन पर क्लिक करे
Step 5: उसके बाद आप चेक कर सकते है की आपके उप्पर चलान क्यू लगाया गया है वहा पर आपको बिबरन देखने को मिल जाएंगे और साथ में आप ये भी जान जायेंगे की आपको कितना शुल्क भरना होगा |

इस तरह से आप अपने गाड़ी का चलान चेक कर सकते है वो भी घर बैठे ऑनलाइन |
Conclusion On Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen
आज हमने सीखा की किस तरह से गाड़ी का चलान चेक किया जाता है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो उसके लिए कॉमेंट जरूर करे |