Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare 2022 – पूरी जानकारी

Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

Last Updated on जनवरी 29, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare जाते है |

अगर आप भी अपने गाड़ी का Insurance Check करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है

आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से अपने गाड़ी का इंश्योरेंस पता करे जाते है |

Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare ?

दोस्तो, गाड़ी का Insurance Check करने के लिए इस Process को फॉलो करे |

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें = https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml

उसके बाद आपको Create Account पर क्लिक करना है

Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

फिर आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है और फिर Generate OTP पर क्लिक करे

Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP जाएगा वो दोनो को लिखे और फिर Verify पर क्लिक करें

उसके बाद आपको Name, Password और फिर से Confirm Password करे और फिर Save पर क्लिक करें

उसके बाद आपको Back to Vechicle Search पर क्लिक करना है

फिर आपको अपने मोबाइल नंबर लिखना है और Next पर क्लिक करें

उसके बाद आपने जो पासवर्ड तभी बनाया था वही पासवर्ड लिखे

और फिर Continue पर क्लिक करें

उसके बाद आपको सबसे पहले अपने गाड़ी का नंबर लिखना है , फिर Captcha Code लिखे

और फिर Vahan सर्च पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आप अपनी गाड़ी का पूरी जानकारी ले सकते है |

नीचे में आपको Insurance Update का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप देख सकते हैं की गाड़ी का Insurance कब तक है

इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने गाड़ी का Insurance Check कर सकते हैं |

Conclusion on Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

आज हमने सीखा की किस तरह से गाड़ी का Insurance Check करे जाते है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *