Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

Last Updated on नवम्बर 13, 2021 by krishuzha

हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कि Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें जाते है |

अगर आप भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन पता करे जाते है |

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करे ?

सबसे पहले Google Playstore को ओपन करे और सर्च करे mParivahan लिख कर

उसके बाद आपको mParivahan App को अपने फोन में इंस्टॉल करना है

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद App को Open करे

फिर RC को Select करे और गाड़ी का Number डाले और फिर Search Button पर क्लिक करे

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद Yes पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

अगर आप इस App को पहले से use करते हो तो अपने Mobile Number से Log In करे नही तो Sign up पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद Term & Condition को Accept करे और फिर Submit पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको Fill करे

इतना करने के बाद फिर से गाड़ी का Number डाले और Search button पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद आप आसानी से गाड़ी का Owner Name, Vehicle Class, RC Status , Vichel Age जैसे सभी जानकारी ले सकते हो |

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

Driving License Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

दोस्तो, अगर आपको Driving License Number से किसी भी गाड़ी के बारे में जानना है तो इस स्टेप को फॉलो करे |

सबसे पहले Playstore से mParivahan App को इंस्टॉल करे

उसके बाद mParivahan App को ओपन करे

फिर DL को Select करे और Driving License Number लिखे और उसके बाद Search Button पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

इतना करने के बाद आप उस गाड़ी से रिलेटेड सभी जानकारी ले सकते है |

इस तरीका से आसानी के साथ Gadi Number और DL Number se Malik ka Naam Online पता करें जा सकता है |

SMS के जरिए गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे जाने ?

दोस्तो, अगर आपको SMS के जरिए गाड़ी मालिक का नाम जानना है तो इसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |

सबसे पहले अपने मोबाइल के Message Open करे

उसके बाद आपको इस नंबर पर 7738299899 एक मेसेज करना है

मैसेज में आपको ये टाइप करना है VAHAN गाड़ी Number और उसके बाद Send करदे

जैसे की आप इमेज में देख सकते हो उसी तरह आपको भी मैसेज करना है

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

इतना करने के बाद आपको 5-6 सेकंड में मैसेज आजायेगा गाड़ी के जानकारी

इस तरह से Sms के जरिए भी आप गाड़ी का मालिक के बारे में जान सकते है |

वेबसाईट से गाड़ी Number से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे ?

दोस्तो, अब मै आपको ये बताता हु की वेबसाइट के जरिए किस तरह से गाड़ी मालिक का नाम पता करे जाते है तो उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |

सबसे पहले इस वेबसाइट पे जाए https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml

उसके बाद आपको Citizen Login करने के लिए कहा जाएगा

अगर आपने इस वेबसाइट पर अकाउंट नही बनाया है तो Create Account पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद अपने मोबाइल नंबर और Email ID डाले और Generate OTP पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद OTP डाले और फिर आपके अकाउंट बन जाएगा

उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

फिर Know Your Vehicle Details पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद आपको गाड़ी का Registration Number डालना है और Verification code लिखना है और फिर Check Status पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आप गाड़ी के डिटेल्स देख सकते है |

इस तरह से आप वेबसाइट से गाड़ी के मालिक के नाम जान सकते है |

App के जरिए Gadi Number se Malik ka Naam कैसे पता करें ?

दोस्तो, एक और तरीका है जिससे आप Gadi के मालिक का नाम पता कर सकते है उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |

सबसे पहले Playstore पर जाए और वहा से एक App Install करे जिसका नाम है RTO Vehicle Information App

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

इस App को इंस्टॉल करने के बाद App को Open करे

उसके बाद Search Vehicle पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

उसके बाद गाड़ी का नंबर डाले और Search button पर क्लिक करें

Gadi Number se Malik ka Naam Online कैसे पता करें

इतना करने के बाद आप गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते है |

Conclusion on Gadi Number se Malik ka Naam Online

आज हमने सीखा की किस तरह से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन पता करे जाते है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *