Last Updated on अगस्त 22, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Ganesh Chaturthi Invitation Message 2022 के बारे में |
जैसे की हम सभी जानते है हर वर्ष की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी धूम धाम से मनाया जाएगा |
गणेश चतुर्थी के दिन हम अपने दोस्तो को या किसी Relatives को Invitation Message पठाते है इसलिए आज मैं आपको 5 Ganesh Chaturthi Invitation Message बताऊंगा जो आप अपने Friends या फिर फैमिली को भेज सकते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Ganesh Chaturthi Invitation Message 2022
प्यारे मित्र, मुझे बिस्वास है भगवान श्री गणेश की किर्पा से आप अच्छे होंगे | गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मैं आपको अपने घर पर आमंत्रित करता हु | मुझे उम्मीद है आप जरूर आयेगा | जय श्री गणेश |
गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर मैं अपने खास दोस्त को अपने घर पर आमंत्रित करता हु | |
प्यारे दोस्त, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कल 11 बजे मैं तुम्हे अपने घर पर आमंत्रित करता हु और मुझे बिस्वास है की तुम समय निकाल कर जरूर आओगे | |
हर साल आता रहेगा, हर साल जाता रहेगा लेकिन गणेश चतुर्थी साल में एक बार आएगा इसलिए इस पावन अवसर पर मैं तुम्हे अपने घर पर आमंत्रित करता हु | |
On The Occasion of Ganesh Chaturthi Festival, I Invite you to come to my house. |
Ganesh Chaturthi Date 2022
आप में से बहुत लोग ये जानना चाहते होंगे की इस बार गणेश चतुर्थी कब है तो इसका जवाब ये है की गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 , बुधवार को है |
गणेश चतुर्थी जिसको हम विनायक चतुर्थी भी कहते है वो इस साल 31 अगस्त को मनाया जाएगा | हर साल की तरह ही इस बार भी गणेश चतुर्थी धूम धाम के साथ मनाया जाएगा |
गणेश चतुर्थी हर बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और इस दिन बहुत से घर में भगवान श्री गणेश जी के मूर्ति बनते है |
Conclusion On Ganesh Chaturthi Invitation Message 2022
मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और अगर आपके हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
एक बार सभी भक्तजन प्रेम से बोले ,जय श्री गणेश