Gas Booking Kaise Kare 2023 – घर बैठे ऑनलाइन

Gas Booking Kaise Kare

Last Updated on दिसम्बर 15, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कि घर बैठे ऑनलाइन Gas Booking Kaise Kare जाते है |

अगर आप भी ऑनलाइन Gas Booking करना चाहते है तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |

इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह से Indane GAS, Bharat Gas और HP GAS को बुक किया जाता है |

Online Gas Booking Kaise Kare ?

दोस्तो, अगर आपको ऑनलाइन Gas Booking करना है तो इस स्टेप को फॉलो करे |

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें Mylpg.in

Gas Booking Kaise Kare

उसके बाद आपको 3 Gas के आप्शन दिखाए देगा Bharat Gas, HP GAS और Indane GAS इस में से जो भी Gas आपका है उसपे क्लिक कीजिए

Gas Booking Kaise Kare

इतना करने के बाद ऊपर में आपको New user का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें

Gas Booking Kaise Kare

फिर आपको अपने State, District, Distributor, Consumer Id और Registered Mobile Number और लास्ट में Captcha code लिखना है

Gas Booking Kaise Kare

इतना करने के बाद Proceed पर क्लिक करें

फिर आपको Sign in पर क्लिक करना है

Gas Booking Kaise Kare

उसके बाद अपने Mobile Number और Captcha Code डाले और फिर Log In पर क्लिक कीजिए

उसके बाद Book Your Cylinder पर क्लिक करे

Gas Booking Kaise Kare

फिर Online Click here to Book पर क्लिक करे

Gas Booking Kaise Kare

इतना करने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन Gas Booking कर सकते हैं |

मुझे उम्मीद है की इस तरीका से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन GAS Booking कर सकते हैं

Also Read:- Apni rashi kaise jane

Also Read:- Google Assistant kya hai

HP GAS Booking kaise kare ?

दोस्तो, अगर आपको HP GAS Booking करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |

सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे
HP GAS Booking Number आपके State का नाम

For Example अगर आप दिल्ली से हो तो आपको ऐसा सर्च करना है HP GAS Booking Number Delhi

Gas Booking Kaise Kare

इतना करने के बाद आपको जो भी नंबर पहले आयेगा उस पे कॉल करना है

कॉल करने के बाद वो आपसे Consumer Id लेंगे और फिर HP GAS book होजाएगा |

इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ HP GAS book कर सकते हैं |

Bharat GAS Booking kaise kare ?

Bharat Gas को Book करने के लिए इस Process को फॉलो करे |

सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे Bharat GAS Booking Number आपके State का नाम

Gas Booking Kaise Kare

उसके बाद आपके सामने एक Number आएगा उसपे कॉल करे और आपको अपनी Consumer Id बताना है

ये सब Process के बाद आपका Bharat GAS Booking होजाएगा |

इस तरह से बड़े ही आसानी से Bharat GAS book कर सकते हैं |

Indane GAS Booking kaise kare ?

सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे Indane GAS Booking Number आपके State का नाम

उसके बाद आपके सामने एक Number आएगा उसपे कॉल करे और आपको अपनी Consumer Id बताना है

ये सब Process के बाद आपका Indane GAS Booking होजाएगा |

गैस बुक कैसे करें मोबाइल से?

दोस्तो, मोबाइल से Gas Book करने के लिए आप Paytm, PhonePe या फिर Amazon Pay App को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके बाद Gas book कर सकते हैं |

Paytm से Gas Book करने के लिए इस Process को फॉलो करे

सबसे पहले Paytm App को Open करे

उसके बाद Recharge & Pay Bills पर क्लिक करें

उसके बाद Book a Cylinder पर क्लिक करेंगे

उसके बाद अपने Gas Provider को Select करे

उसके बाद Booking Type Value पे क्लिक करे और फिर अगर आपके पास Consumer Number है तो उसको Select करे नही तो Lpg Id या फिर फोन नंबर को Select करे

उसके बाद जो Id आपने Select किया है वो ID डाले

उसके बाद Proceed पर क्लिक करें

उसके बाद Proceed to Book Cylinder पर क्लिक करे

फिर Proceed to Pay पर क्लिक करे

उसके बाद आप Paytm Wallet , Net Banking, किसी से भी Pay कर सकते हैं

Pay पर क्लिक करने के बाद आपका GAS Booking होजाएगा |

PhonePe से Gas Booking करने के लिए इस Process को फॉलो करे |

सबसे पहले Phonepe App को Open करे

उसके बाद View More पर क्लिक करें

फिर Book a Cylinder पर क्लिक करें

उसके बाद आपका जो भी Gas है उसको Choose करे

उसके बाद आपको Registered Mobile Number या फिर Lpg Id लिखना है

नोट: LPG ID के सुरु के First Number को हटा दे

उसके बाद Confirm पर क्लिक करें

उसके बाद Pay पर क्लिक करें

उसके बाद आपका Gas Booking होजाएगा |

Amazon Pay से Gas Booking करने के लिए इस Step को फॉलो करे |

सबसे पहले Amazon Pay को Open करे

उसके बाद Bill Payment के नीचे में आपको Gas Cylinder का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें

उसके बाद आपके कौनसा Gas है वो Select करे

उसके बाद आपको Registered Mobile Number या फिर Lpg Id लिखना है

नोट: LPG ID के सुरु के First Number को हटा दे

फिर Get Booking Details पर क्लिक करें

उसके बाद Continue to Pay पर क्लिक करें

इस तरह से आप Amazon Pay के जरिए Gas Booking कर सकते हैं |

Conclusion on Gas Booking Kaise Kare

आज हमने सीखा की किस तरह से ऑनलाइन Gas Booking Kaise Kare जाते है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *