Last Updated on अगस्त 1, 2021 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Google AdSense se paise kaise kamaye
अगर आपने भी एक ब्लॉग/वेबसाइट बनाया है और आप ये सोच रहे हो की एडसेंस से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
आज मै आपको Complete Guide करूंगा की Adsense से पैसे कैसे कमाए जाते है, सब कुछ मै आपको बताऊंगा |
Table of Contents
Google Adsense क्या है ?
सबसे पहले हम जानते है की Adsense होता क्या है, दोस्तो, Adsense गूगल का Ads Network है जहा पर Adsense दूसरे दूसरे वेबसाइट पर अपने विज्ञापन दिखाता है और उससे जो ब्लॉग का Owner होता है उसको Income होता है |
Adsense से पैसा कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर Adsense का अप्रूवल होना बहुत ही जरुरी है
एक बार आपके ब्लॉग पर Adsense का अप्रूवल मिल जाए तो उसके बाद आप Adsense का Ads अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसा कमा सकते हो |
Adsense कैसे काम करता है ?
दोस्तो, अब हम ये जानते है की Adsense कैसे काम करता है |
मै आपको एक Example से समझता हु जैसे की मैं एक Business Man हु और मुझे अपने Company के बारे में दूसरे को बताना है या फिर मुझे Online कुछ Product को Sell करना है तो मैं क्या करूंगा Google के पास जाऊंगा और गूगल को बोलूंगा की मुझे अपने कंपनी के बारे में विज्ञापन करना है इसलिए कितना पैसा लोगे उतना लो और मेरे Company को Promote करो |
उसके बाद जितने दिन के लिए मुझे विज्ञापन करना होगा उतना पैसा मै गूगल को दूंगा और मुझे जिस Country में ,City में विज्ञापन करना है वो सब मै गूगल को बताऊंगा Google AdWords में |
उसके बाद अब गूगल उस विज्ञापन को दूसरे दूसरे ब्लॉग पर दिखायेगा इससे उस Business Man को भी फायदा होता है उसके कंपनी के बारे में लोग जान रहे है और गूगल को भी पैसे मिलते है और उसके साथ साथ जो हम Blogger है हमे भी पैसे मिलते है |
इस तरह से गूगल Adsense काम करता है और Adsense हमे 55% Income देता है और 45% वो खुद रखता है |
अब आपके मन में ये सवाल आएगा की गूगल को कैसे पता चलेगा की किसको क्या Ads दिखाना है
तो इसका जवाब ये है की आप जो भी Google पर Search करते हो वो सब History गूगल के पास होता है और आपके Search Related ही विज्ञापन आपको दिखाया जाता है |
Also Read:- Blogging se paise kaise kamaye
Google AdSense se paise kaise kamaye
अब हम बात करते है की Google Adsense से पैसे कैसे कमाए |
Google Adsense से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए | ब्लॉग आप WordPress और Blogger पर बना सकते हो |
ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस ब्लॉग पर अच्छे अच्छे Quality Post करना होता है |
10-20 पोस्ट करने के बाद आपको एडसेंस के लिए Apply करना परता है उसके बाद जब आपके सभी चीज ठीक होता है तो आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जाएंगे |
Approval मिलने के बाद आपको Adsense का Ads को अपने ब्लॉग पर लगाना पड़ता है |
फिर यहां से आपका Earning सुरु होता है |
Adsense से आपको कितना पैसा मिलेगा ये Depend करता है आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आता है और जो ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता है वो किस देश से आता है |
जैसे की अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा India से ट्राफिक आयेगा तो उस Condition में थोड़ा सा Low Income होगा लेकिन अगर वही ट्राफिक US, UK, Canada जैसे देश से आएगा तो उस कंडीशन में आपको ज्यादा से ज्यादा Earning होगा |
Adsense से पैसे किस चीज के लिए मिलता है ?
दोस्तो, Adsense से पैसे कितना मिलेगा और किस चीज के लिए मिलेगा ये Depend करता है
Traffic से
एडसेंस से पैसा कमाने के लिए सबसे Important होती है आपके ब्लॉग पर ट्राफिक कितना होता है |
अगर आपके ब्लॉग पर Per day India से 1000 Views आता है तो आप 1$-2$ कमा सकते हो |
अगर वही ट्राफिक US,UK से आता है तो आप 1000 view पर 4$ -6$ कमा सकते हो |
किस Country से ट्राफिक आता है
एडसेंस से पैसा कमाने के लिए ये भी Matter करता है की आपके ब्लॉग पर जो ट्रैफिक आता है वो किस Country से आता है |
अगर US, UK, Canada, Australia जैसे Country से आता है तो उस कंडीशन में ज्यादा Earning होगा
और वही अगर आपके ब्लॉग पर इंडिया, पाकिस्तान, नेपाल से ट्रैफिक आएगा तो उस Condition में थोड़ा सा Low Income होगा compare to US |
CTR (Click Through Rate)
Adsense से पैसे कमाने के लिए CTR भी बहुत Matter करता है जैसे की आपके ब्लॉग पर 1000 लोग आया और उस 1000 लोगो में से कितने लोग ने आपके Ads पर क्लिक किया |
लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आपके Adsense में High CTR नही होना चाहिए इससे Adsense Disable होने का खतरा होता है |
ये सच है की जितना ज्यादा CTR रहेगा उतना ज्यादा Income होगा लेकिन तभी जब लोग Google से Organically आपके Ads पर क्लिक करेगा
इसलिए CTR को Maintain करके रखे ताकि आपका एडसेंस अकाउंट Safe रहे |
Keyword CPC से
एडसेंस से अर्निंग करने के लिए जो Matter करता है वो है आप जो पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखे रहे हो उस Keyword पर कितना CPC मिलता है |
CPC का मतलब होता है Cost per Click |
हर keyword पर Different CPC मिलता है ये depend करता है आपके Niche पे |
ये कुछ Points है जिससे आपका Earning Depend होता है |
Blog बनाने के बाद कितने दिन बाद Earning सुरु होता है ?
Blog बनाने के बाद Earning तभी सुरु होगा जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा इसलिए आपको Quality content लिखना होगा ताकि आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आए |
एडसेंस से हर मैहने कितना कमा सकते है?
एडसेंस से आप कितना कमा सकते हो ये Niche to Niche Depend करता है लेकिन मैं आपको एक Approx Earning बताता हु |
अगर आपके हिंदी ब्लॉग है तो
अगर आपने ब्लॉग पर Per day 1000 views आता है तो आप हर दिन 2$ कमा सकते हो
30 Days में = 60$ कमा सकते हो जो की रू 4,462 होता है
अगर आपने ब्लॉग पर Per day 2000 views आता है तो आप हर दिन 4$ कमा सकते हो
30 Days में = 120$ कमा सकते हो जो की रू 8,925 होता है
अगर आपने ब्लॉग पर Per day 10,000 views आता है तो आप हर दिन 15-20$ कमा सकते हो
30 Days में = 600$ कमा सकते हो जो की रू 44,627 होता है
ये Earning मैने आपको Approximately बताया है हो सकता है की आप इससे ज्यादा भी Income कर सकते हो या फिर इससे कम भी कर सकते हो |
Top 5 ब्लॉग Niche जिससे एडसेंस से ज्यादा पैसा कमा सकते है ?
- Finance
- Internet & Telecome
- Cryptocurrency
- Free Tools website
- Online Education
Conclusion on Google AdSense se paise kaise kamaye
आज हमने सीखा की Google AdSense se paise kaise kamaye जाता है और किन किन Factor से हमे पैसे मिलते है |
मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |