हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज मै बताने बाला हू google analytics in hindi |
अगर आप के पास एक वेबसाईट है तो आपको Google Analytics के बारे में जरूर जानना चाहिए |
आज मै आपको बताऊंगा की Google Analytics क्या होता है, हम कैसे Use करे और
हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे कैसे Google Analytics को Setup कर सकते हो |
Table of Contents
Google Analytics kya hai ?
दोस्तो, Google Analytics Google के Service है जिसके मदत से आप ये पता कर सकते
हो की आपके Website में कितना Traffic आता है |
Google Analytics में आप ये भी पता कर सकते हो की कितना Traffic आता है, कौनसे Country
से कितना Traffic आता है , Traffic आता है तो कितने देर हमारे वेबसाइट पे रहते है और कितना Page को visit करता है |
Google Analytics Importance
Google Analytics से आप सबकुछ पता कर सकते हो जैसे की Realtime Users कितना है आपके वेबसाइट पर |
और आपके वेबसाइट के Bounce rate कितना है
इसलिए हमे Google Analytics को अपने वेबसाईट से Linked करना चाहिए |
Also Read: Google search console complete Guide
Also Read: Sitemap kaise banaye complete guide
Google Analytics ko kaise setup kare ?
दोस्तो, अब मैं आपको बताता हु की Google Analytics को कैसे Setup किया जाता है |
अगर आप Blogger पे हो चाहे WordPress पे मै आपको दोनो के लिए Step By step बताऊंगा |
Google Analytics ko WordPress me setup kaise kare ?
सबसे पहले मै आपको बता ता हु अगर आप WordPress पे हो तो उसके लिए
- सबसे पहले Google में जाए और Search करे Google Analytics
- उसके बाद आपको Google Analytics पे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपने Gmail Select करना है जिस Gmail से आप Google Analytics बनाना चाहते हो
- फिर आपको Start Measuring पे क्लिक करना है
- उसके बाद Account Name में आपको अपना website का नाम देना है और फिर Next पे क्लिक करे
- उसके बाद Property name में फिर से अपना वेबसाइट का नाम डाले और अपने Country को Select करे
- फिर आपको Currency को Select करना है अगर आप इंडिया से हो तो इंडियन Rupees डाले और Next पे क्लिक करे
- उसके बाद Industry Category में आपको अपना वेबसाइट का Niche select करना है
- फिर Business Size में Small 1 to 10 को select करे और फिर निचे का सभी Box को tik करदे और फिर Create पे क्लिक करे
- उसके बाद आपको अपना Country select करना है और I also Accept Term में Tik करदे और I accept पे क्लिक करे
- उसके बाद Unchek All save पे क्लिक करे
- फिर Choose a platform में Web को Select करे
- उसके बाद अपना वेबसाईट का url डाले और नाम डाले और फिर Create stream पे क्लिक करे
- उसके बाद Global Site Tag पे क्लिक करे
- अब Code मिलेगा उसको Copy करे
- फिर आपको अपने WordPress Dashboard में आना है
- Apperance पे क्लिक करे
- फिर Theme Editor पे क्लिक करे
- उसके बाद Header.php में क्लिक करे
- उसके बाद आपने जो Code Copy किया था उसको Head के नीचे में Paste करदे
Note:- ध्यान दे <head> के नीचे में Paste करना हैं कोड को ऊपर में मत करना |
- उसके बाद Update File पे क्लिक करे
इस तरह से आप WordPress पे Google Analytics को Setup कर सकते हो |
Google Analytics को Setup करने के बाद Traffic कैसे check करे ?
दोस्तो, अब मैं आपको बता ता हु Google Analytics को Setup करने के बाद आप कैसे Traffic को Check करोगे | Simple है आप ये Step को Follow करे
- सबसे पहले Google में जाए और Search करे Google Analytics और क्लिक करे
- उसके बाद आपने जो Gmail से Google Analytics account बनाया था उसी Gmail को Select करे
- उसके बाद आप अपने Website के Traffic को देख सकते हो | Left Side में आपको बहुत सारा Option मिल जाएंगे जिससे आप अपने Traffic को देख सकते हो |
इस तरह से आप अपने WordPress वेबसाइट में Google Analytics को Setup कर सकते हो और Traffic को भी देख सकते हो |
Google Analytics ko Blogger me setup kaise kare ?
दोस्तो, अब मैं आपको ये बताता हु की आप Google Analytics को अपने ब्लॉगर पे कैसे Connect कर सकते हो उसके लिए ये Step Follow करे |
- सबसे पहले आपको वही Step Follow करना होगा जो मैने WordPress में बताया है
Code को Copy करने तक आप वही Step same to Same Follow करे
- उसके बाद अपने ब्लॉगर के Dashboard में आए
- फिर Theme पे Click करे
- उसके बाद Customize के Side Button पे क्लिक करे
- फिर Edit HTML पे क्लिक करे
- उसके बाद Keyboard में Ctrl+ F दबाना है और Head लिखना है
- उसके बाद Head के नीचे में उस Code को Paste करदेना है और Save करदे
इस तरह से आप अपने Blogger में भी Google Analytics को Connect कर सकते हो |
Google Analytics को Blogger me Setup करने के बाद Traffic कैसे check करे ?
दोस्तो, Setup करने के बाद अगर आपको Traffic check करना है तो उसके लिए
- सबसे पहले Google में जाए और Search करे Google Analytics
- उसके बाद आपको उसी Gmail को Select करना है जिससे आपने एकाउंट बनाया
- उसके बाद Start Measuring पे क्लिक करे
इस तरह से आप अपने ब्लॉगर साइट के Traffic देख सकते हो |
मोबाइल में App से कैसे अपने Website Traffic देखे ?
दोस्तो, अब मैं आपको ये बताता हु की अगर आप App से अपने Traffic देखना चाहते हो तो वो कैसे करे | आसान है बिलकुल आप आसानी से कर सकते हो उसके लिए
- सबसे पहले Google Playstore में आए और search करे Google Analytics
- फिर आप इंस्टॉल करो
- इंस्टाल करने के बाद आपको उसी जीमेल से Login करना है जिस Gmail से आपने एकाउंट बनाया था
- फिर आप अपने Traffic को मोबाइल App में भी देख सकते हो |
What is bounce rate in google analytics in hindi ?
Bounce rate का मतलब होता है , जब भी कोई New user आपके Site पे आता है तो वो आपके वेबसाइट पे कुछ देर रुकता भी है की नहीं |
जैसे की कोई User आपके साइट पे आया और 2 second के बाद ही चले जाए तो इससे Negative impact पड़ता है |
जितना कम Bounce rate रहेगा उतना अच्छा है |
अगर आपके वेबसाइट का Bounce Rate 70-80% है तो ये अच्छा नही है आपको जितना हो सके उतना कम Bounce Rate रखना है |
Bounce Rate को कम करने के लिए आपको अपने वेबसाइट के Loading speed को अच्छा करना करना है | जैसे की 2-3 सेकंड में खुल जाना चाहिए |
जितना Speed में आपका वेबसाइट open होगा उतना ज्यादा User Experience बढ़ेगा और Bounce Rate कम होजाएगा |
What is session in google analytics in hindi ?
Sessions का मतलब होता है , जब भी कोई New user आपके साईट पे आता है तो वो कितना देर रुकता है |
जितना ज्यादा देर Users आपका साइट पे रुकेगा उतना ज्यादा अच्छा होगा Ranking करने में | इसलिए आप अपने हर पोस्ट में Inter linking कर के रखे ताकि जब भी कोई user आपके site को visit करे तो ज्यादा देर रुके |
Conclusion on google analytics in hindi
आज हमने सीखा की google analytics in hindi | मैने आपको WordPresse और ब्लॉगर पे कैसे Google Analytics को Setup करते है उसका Step By Step बताया है | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |