Last Updated on फ़रवरी 7, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Google BARD Kya hai | ChatGPT से टक्कर लेने के लिए गूगल ने बनाया है BARD |
जैसे की हम सभी को ये बात पता है कि ये जो ChatGPT है वो दिन परती दिन पॉपुलर होते जा रहा है और हाल में ही ChatGPT ने 100 मिलियन यूजर Cross कर लिया है इसी को ध्यान में रख कर Finally Google ने भी खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाया है जिसका नाम है BARD
Table of Contents
BARD क्या है ?
Google BARD एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो LaMDA टेक्नोलॉजी को Use करके बनाया गया है | BARD को अभी Experiment किया जा रहा है और आने वाले कुछ ही हप्तो में इसको लॉन्च कर दिया जाएगा |
सबसे पहले आपको मैं ये बता देना चाहता हु की BARD को Use करने के लिए आपको कोई वेबसाइट और App डाउनलोड करना नही पड़ेगा |
अगर आप गूगल पर कुछ भी सर्च करोगे तो वहा पर आपको सटीक ज़वाब मिल जाएगा सबसे पहले ही, बिना किसी वेबसाइट को Visit किए ही |
मैं आपको एक Example से समझता हू की जैसे मान ले आप अभी गूगल पर लिखोगे की Write An Essay On Education तो गूगल क्या करेगा की आपको बहुत सारा वेबसाइट के लिस्ट देगा और आपको खुद ही किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर Essay पढ़ना होगा
लेकिन BARD के आने से अब आपको सबसे उप्पर ही Essay मिल जाएगा जैसे की ChatGPT में मिलता है |
ये फीचर्स अभी आपको देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन हां आने वाले कुछ हफ्ते में आपको ये देखने को मिल जाएगा |
BARD कैसे काम करता है?
BARD कैसे काम करेगा इससे जुड़ी मैने वीडियो बनाया है आप चाहो तो देख सकते है ताकि आपको पता चल जाए की BARD कैसे काम करता है |