Google se Paise Kaise Kamaye -Hindi 2021

Google se Paise Kaise Kamaye

Last Updated on सितम्बर 2, 2021 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Google se Paise Kaise Kamaye |

अगर आप भी गूगल से पैसा कमाना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मै आपको ऐसे 8 तरीके बताऊंगा जिससे आप गूगल से पैसा कमा पाओगे |

Google क्या है ?

सबसे पहले हम जानते है की गूगल क्या है , गूगल दुनिया के सबसे बड़ा Search Engine है | हमे अगर कुछ भी Question का Answer जानना होता है तो हम पहले गूगल पे ही जाता है क्यू की गूगल के पास हमारे सभी सवाल का जवाब होता है

Google का उत्पति September 4,1998 में हुआ था और गूगल को बनाने में Larry Page और Sergey Brin का बहुत बड़ा योगदान है |

जब गूगल सुरु सुरु में बना था तो लोगो को ज्यादा पता नही था गूगल के बारे में लेकिन 2005 में गूगल बहुत पॉपुलर होने लगा और अभी 2021 में गूगल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है |

क्या आपको पता है गूगल से आप पैसा भी कमा सकते हो और आज दुनिया में लाखो ऐसे लोग है जो सिर्फ गूगल से पैसा कमाते है और आज वो लोग Successful है |

Google se Paise Kaise Kamaye ?

गूगल से पैसा कमाने का 8 पॉपुलर तरीका है जिससे आज सभी लोग पैसा कमाते है और आप भी कमा सकते हो उसके लिए आप हमारे साथ बने रहे मै आपको Step By Step Complete Guide करूंगा |

Blogger.com से:– Google से पैसा कमाने के लिए जो सबसे पॉपुलर तरीका है वो है Blog बनाके

Blog बनाने के लिए आपको गूगल में जाना है और Blogger.com लिखकर सर्च करना है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और ब्लॉग का Url लिखना है फिर आपका ब्लॉग Create होजाएगा |

ब्लॉग Create होने के बाद आपको एक अच्छा Theme लगाना है अपने ब्लॉग पर जिससे आपका ब्लॉग अच्छा दिखे |

उसके बाद आपको हर दिन न्यू न्यू पोस्ट करना है और पोस्ट आपको खुद से लिखना होगा , ऐसा नहीं की आप किसी दूसरे के ब्लॉग से कॉपी कर लो |

आपको खुद से ब्लॉग पर काम करना है और हर दिन अच्छे अच्छे पोस्ट करे |

अगर आपके पास थोड़ा Budget है तो आप अपने ब्लॉग पर Custom Domain लगा ले इससे आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करेगा |

उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च Console में सबमिट करना है और ब्लॉग के लिए Sitemap बनाना है |

जब आपके ब्लॉग पर 20-25 पोस्ट होजाये तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करोगे और सब कुछ ठीक रहा तो आपको ऐडसेंस से अप्रूवल भी मिल जाएगा |

उसके बाद आपको Ads Setup करना है जब आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगेंगे तो आपको अर्निंग होना भी Start होजाएगा |

जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में 10$ होजाएगा तब आपको अपने Identity और Adress Verify करना होगा उसके लिए गूगल से आपके एड्रेस पर एक Letter आएगा उसमे Pin number होता है
आपको उस Pin number को अपने ऐडसेंस में डालना होता है और फिर आपका Adress वेरीफाई हो जाता है |

उसके बाद जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में 100$ हो जाता है तब आप अपने बैंक अकाउंट लिंक करके पैसा Withdraw कर सकते हो |

ऐसा नहीं है की आप सिर्फ एडसेंस से ही पैसा कमा सकते हो | एक ब्लॉग से आप और भी बहुत तरीका है जिससे आप अच्छा Income कर सकते हो जैसे की Affiliate Marketing , Sponshorship से और भी बहुत ऐसे तरीका होता है जिससे आप अर्निंग कर सकते हो |

लेकिन दोस्तो, आपको मेहनत भी करना होगा ऐसा नहीं है की आज आपने ब्लॉग बनाया और कल से आप पैसा कमाने लग जाओ आपको कम से कम 6 से 1 साल तक लगातार रूप में काम करना होगा उसके बाद आप पैसा कमा सकते हो क्यू की हर काम में आपको Hard work तो करना ही होगा |

ब्लॉगिंग के कुछ Fact जो आपको जानना चाहिए

1. आप को ब्लॉग से पैसा कमाने में 8 Month से 1 साल तक लग सकता है अगर आप बिलकुल New हो तो |

2. रातों रात आप ब्लॉगिंग से पैसा नहीं कमा सकते हो |

3. आप सुरु में जितना अच्छा भी पोस्ट लिखो लेकिन उसको गूगल के 1st Position में रैंक होने में टाइम लगेगा |

4. SEO के बारे में आपको हमेशा सीखना है तभी आप एक सफल ब्लॉगर बनोगे |

5. आपको एडसेंस का पीछा नहीं करना है क्यू की एडसेंस से आप तभी पैसा कमा पाओगे जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है |

Youtube से:– गूगल से पैसा कमाने के लिए जो दूसरा तरीका है वो है यूट्यूब से |

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Youtube चैनल बनाना होगा और तब आप उससे पैसा कमा सकते हो |

Youtube चैनल बनाने के लिए आप गूगल पर जाए और सर्च करे Youtube.com लिखकर उसके बाद आप अपना कोई जीमेल से Log In करे |

उसके बाद आपको Channel Create करना है और फिर आप को चैनल का नाम , Description, Logo, banner Set करना है |

उसके बाद आपको हर दिन नया नया वीडियो बनाना हो जो की लोगो को हेल्प करे |

उसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल में 1000 Subscriber और 4000 Watch Time Hour Complete होजाये तब आप अपने चैनल को एडसेंस के लिए अप्लाई करे

अगर आपका सभी वीडियो खुद का होगा और सब कुछ ठीक रहेगा तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा |

उसके बाद आप अपने सभी Video को Monitize कर सकते हो और जब भी कोई लोग आपके वीडियो को देखेगा तो वहा पर Ads show होगा और उससे आपका अर्निंग होगा |

जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में 10$ होजाएगा तब आपको अपने Identity और Adress Verify करना होगा उसके लिए गूगल से आपके एड्रेस पर एक Letter आएगा उसमे Pin number होता है
आपको उस Pin number को अपने ऐडसेंस में डालना होता है और फिर आपका Adress वेरीफाई हो जाता है |

उसके बाद जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में 100$ हो जाता है तब आप अपने बैंक अकाउंट लिंक करके पैसा Withdraw कर सकते हो |

यूट्यूब चैनल बनाके आप बहुत अच्छे कमाई कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको काफी टाइम भी देना होगा आपको यूजर के लिए अच्छे अच्छे कंटेंट बनाना होगा और उसको अच्छे से Present करना होगा |

YouTube channel बनाके आप और भी बहुत तरह से आप पैसा कमा सकते हो जैसे की आप को यूट्यूब पर Brand , Company से स्पॉन्शरशीप मिलेगा और आपके सब्सक्राइबर अनुसार आपको पैसे दिया जाएगा |

उसके बाद आप चाहो तो Affiliate Marketing कर सकते हो और जब कोई यूजर आपके Affiliate Link से कुछ भी Purchase करेगा तो उसमे भी आपको कमीशन मिलेगा |

इसी तरह यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए और भी तरीका है जिससे आज सभी युटूबर कमाई कर रहा है |

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख Subscriber होजाएगा तब यूट्यूब आपको Silver Play Button देगा उसके बाद जब आपके चैनल पर 1 Million Subscriber होजाएगा तब Youtube आपको Gold Play Button देगा

जब आपके चैनल पर 10 Million subscriber होजाएगा तब आपको YouTube के तरफ़ से Diamond Play Button मिलेगा |

इसी तरह से आप यूट्यूब पर Grow होते रहोगे और पैसा कमाते रहोगे |

Google Admob से :– गूगल से पैसा कमाने के लिए जो तीसरा तरीका है वो है Google Admob के जरिए |

गूगल Admob के जरिए पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉइड App बनाना होगा उसके लिए आपके पास Java का ज्ञान होना चाहिए तब जाके आप Android Studio के हेल्प से App बना सकते हो |

जब आपके App बन जाए तब आपको Admob का Ads को अपने App में लगाना होगा |

उसके बाद आपको उस App को गूगल Play Store पर अपलोड करना होगा और जब उस App को लोग इंस्टॉल करेगा और use करने लगेगा तब आपको वहा से पैसा मिलना सुरु होजाएगा |

उसके बाद जितना यूजर आपके App को use करेगा उतना ज्यादा आपको अर्निंग होगा |

जब आपके Admob अकाउंट में 100$ होजाएगा तब आप अपने बैंक को लिंक करके Money Withdraw कर सकते हो |

गूगल Admob से पैसा कमाने के लिए आपको अपने App का Advertisement भी करना होगा क्यू की जितना ज्यादा लोग आपके App को इंस्टॉल करेगा और use करेगा उतना ज्यादा आपको अर्निंग होगा इसलिए आपको Advertisement भी करना होगा |

आपका App ऐसा होना चाहिए जिससे यूजर को अच्छा लगे आपका App को चलाने में क्यू की जितना लोग आपका App को use करेगा उतना ज्यादा ही गूगल उसको और आगे भी Organic Promote करेगा |

आपको अपने App में New New फीचर्स को भी Add करना होगा ताकि यूजर को अच्छा लगे |

इस तरह से आप गूगल Admob के जरिए पैसा कमा सकते हो |

Also Read:- Blogging se paise kaise kamaye

Also Read:- Google adsense se paise kaise kamaye

Also Read:- Androiod App se paise kaise kamaye

Google Adwords :– Google से पैसा कमाने के लिए जो 4 th तरीका है वो है Google AdWords के जरिए उसके लिए आपके पास खुद का Product होना चाहिए |

मैं आपको एक Example से समझता हु जैसे की मेरे पास अभी एक दुकान है और मैं उस दुकान में Electronic Item को sell करता हु जैसे की Computer, Laptop होगया

लेकिन मेरे दुकान में ज्यादा Customer नही आता है तो मैं ज्यादा कमाई नही कर पता हु तो अब मैं क्या करूंगा गूगल Adwords के पास जाऊंगा और बोलूंगा की अगर तुम मेरे Product को Sell करने में हेल्प करोगे तो मैं तुम्हे एक Product को Sell करने पर 20 रुपिया दूंगा या फिर मैं ये बोलूंगा की अगर तुम मेरे Product के बारे में लोगो को बताओगे तो मैं तुम्हे 1000 रुपिया दूंगा |

तब गूगल क्या करेगा की मुझसे पैसा लेगा और वो उस लोग तक मेरे Product के बारे में बताएगा जिसको कंप्युटर लैपटॉप लेने में Interest है |

आपको ये तो पता है की गूगल के पास Billion में यूजर है और Google AdWords , Google का ही Product है तो गूगल आपको Product Sell कराने में हेल्प करेगा और उसके बदले आपसे पैसा लेगा |

अगर मैं गूगल Adwords से 1 लाख कमा सकता हु तो 1-2 हजार गूगल के देने से मुझे कोई Loss नही होगा |

इसी तरह बड़े बड़े लोग Adwords के जरिए पैसा कमाते है और आप भी पैसा कमा सकते हो |

अगर आपको भी गूगल Adwords के जरिए पैसा कमाना है तो पहले बात तो ये है की आपके पास खुद का Product होना चाहिए और आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए तभी जाके आप Ads Run कर सकते हो |

जब आपके पास खुद का वेबसाइट भी है तब आप को गूगल Adwords में अकाउंट बनाना होगा और फिर आप अपने Product को गूगल Adwords के जरिए Promote कर सकते हो |

इस तरह से आप गूगल Adwords के जरिए कमाई कर सकते हो |

Google opinion Rewards:- गूगल से पैसा कमाने के लिए जो 5th तरीका है वो है Google opinion Rewards |

Google se Paise Kaise Kamaye

आपको सबसे पहले Playstore पर जाना है और वहा पे आपको Google opinion Rewards App को अपने फोन में इंस्टॉल करना है |

उसके बाद आपको अपने अकाउंट से Login करना है |

फिर आपको गूगल कुछ Surveys पूछेगा और आपको उसका जवाब देना है और जवाब देने पर आपको गूगल कुछ Rewards देगा जैसे की 0.01$, या फिर 0.5$ या फिर कोई भी Amount हो सकता है |

इस पैसा को आप गूगल के Apps में use कर सकते हो |

ये भी एक तरीका है जिससे आप गूगल से पैसा कमा सकते हो |

Google Workspace Referral Program:- Google से पैसा कमाने के लिए जो 6th तरीका है उसमे आपको गूगल का Workspace Referral Program Join करना होगा |

उसके बाद आपको एक Referral लिंक मिलेगा और अगर उस लिंक के जरिए कोई भी यूज़र गूगल का Product का इस्तमाल करेगा या फिर गूगल का कोई Plan Purchase करेगा तो उससे आपको Comission मिलेगा |

अगर आप भी इससे अर्निंग करना चाहते हो तो गूगल में जाके सर्च करे Google Workspace Referral Program

और उसके बाद आप इस प्रोग्राम को join कर सकते हो और फिर वहा से अपने दोस्तो को Referral करके पैसा कमा सकते हो |

Google Bug Bounty Program:- Google से पैसा कमाने के लिए जो 7th तरीका है उसका नाम है Bug Bounty Program |

इससे पैसा कमाने के लिए आपको Google में कोई Bug Find करना है |

Bug Find करने के बाद आपको Google को Report करना है और फिर गूगल के Team उस Bug को देखेगा और अगर आपके Bug से गूगल को लगेगा की हां ये तो बहुत बड़ा Bug है तब आपको गूगल के तरफ से Bounty मिलेगा जैसे की 1000$,5000$ या फिर इससे भी ज्यादा |

लेकिन दोस्तो, गूगल जैसे बड़े कंपनी में Bug Find करने के लिए आपको बहुत टाइम लग सकता है और आपके पास बहुत Knowledge भी होना चाहिए तब जाके आप इस से पैसा कमा सकते हो

In App Purchase/Paid App:– Google से पैसा कमाने के लिए जो 8th तरीका है उससे आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते हो |

उसके लिए आपको सबसे पहले एक एंड्रॉइड App बनाना है और Playstore पर अपलोड करना है उसके बाद आप चाहो तो वो App को Paid कर सकते हो जिससे जब भी यूजर उस App को Playstore से इंस्टॉल करेगा तो उसको पैसा देना होगा |

उसी तरह आप चाहो तो उस App में In App Purchase का फीचर्स भी दे सकते हो और अर्निंग कर सकते हो |

Conclusion on Google se Paise Kaise Kamaye

आज हमने सीखा की किस तरह से Google se Paise Kaise Kamaye जाते है | मैने आपको 8 तरीके के बारे में बताया है जिससे आप गूगल से पैसे कमा सकते हो |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *