Last Updated on अगस्त 13, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Har Ghar Tiranga Certificate Download कैसे करे जाते है |
अगर आपको भी Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड करना है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा की किस तरह से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Har Ghar Tiranga Certificate को डाउनलोड कर सकते है |

Table of Contents
Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड कैसे करे ?
Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है =https://harghartiranga.com/
Step 2: उसके बाद आपको Pin A Flag पर क्लिक करना है

Step 3: फिर आपको अपने Name और Mobile Number लिखना है और फिर Next पर क्लिक करे

Step 4: उसके बाद आपसे लोकेशन को परमिशन मांगेगा तो आप Ok पर क्लिक करदे
Step 5: फिर आपको Pin A Flag पर क्लिक करना है
Step 6: उसके बाद आपको Download Certificate पर क्लिक करना है
इतना करने के बाद आपके मोबाइल में Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड होजाएगा |
Har Ghar Tiranga Certificate क्या है ?
जैसे की हम सभी जानते है की हर वर्ष की तरह हम इस बार भी Independence Day मना रहे है | तो भारत सरकार ने एक वेबसाइट बनाया है जिसमे आप अपने नाम ,मोबाइल नंबर और लोकेशन डालकर अपने लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है
इस सर्टिफिकेट को आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है या फिर आप किसी को दिखा सकते है |
Conclusion On Har Ghar Tiranga Certificate
आज हमने सीखा की किस तरह से Har Ghar Tiranga Certificate Download किया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |