हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करेंगे Image seo kaise kare |
जिस तरह आप अपने ब्लॉग पोस्ट में On page SEO, Off page SEO करते हो उसी तरह Image का भी Optimize करना परता है ताकि आपका पोस्ट के साथ साथ इमेज भी गूगल में रैंक करे |
आज मै आपको Completely बताऊंगा की अच्छे से Search Engine के लिए Image Optimize kaise kare |
अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो आपको इमेज Optimization के बारे में जरूर से जानना चाहिए
Table of Contents
Image SEO क्यों जरूरी है ?
Image का Optimize करना इसलिए जरूरी है ताकि आपके पोस्ट के साथ साथ आपका इमेज भी गूगल के टॉप पर रैंक करे और वहा से भी आपको ट्रैफिक आएगा |
अब आप बोलेंगे की इमेज भी गूगल में रैंक होता है
इसका जवाब है हां , दोस्तो इमेज भी रैंक होता है |
आप गूगल में कुछ भी सर्च करोगे तो उसके साइड में Image का ऑप्शन होता है |
जहा से लोग आपका इमेज पे क्लिक करके आपके वेबसाइट पर आता है |
Search Engine के लिए Image seo kaise kare
अब मैं आपको वो सब तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने इमेज को Optimize कर सकते हो और अगर आप इस तरीका को फॉलो करोगे तो आपका इमेज भी रैंक करेगा |
Image File Name Change करे
सबसे पहले आता है , Image का File Name | जब भी आप कोई इमेज बनाते हो तो उसके नाम कुछ अजीब से होता है जैसे की IMG_161646
आपको सबसे पहले अपने Image के फाइल Name को Change करके आप जो भी रिलेटेड पोस्ट कर रहे हो उसके रिलेटेड नाम लिखे |
Image File Name कैसे चेंज करे ?
- दोस्तो, Image के फाइल Name Change करने के लिए आपको उस इमेज पर Right click करना है
- उसके बाद Rename पे क्लिक करे
अब आपको जो पोस्ट की टाइटल है उसको ही इमेज नाम में रख सकते हो |
Image Alt Tag में अपने Primary keyword रखे
आपको अपने इमेज के Alt Tag में अपने Primary keyword लिखना है |
Image Alt Tag कैसे Change करे ?
- Image Alt Tag Change करने के लिए आपको
- सबसे पहले WordPress Dashboard में जाए
- उसके बाद Media पे क्लिक करे
- उसके बाद Add New पे क्लिक करे
- उसके बाद आपको जो इमेज अपलोड करना है वो करे
- फिर आपको Alt Tag का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको अपने Primary Keyword लिखना है |
इस तरह से आप Image का Alt Tag को Change कर सकते हो |
Image Tittle Tag Change करे
- दोस्तो, अब आपको अपनी इमेज का टाइटल Tag change करना है |
- ध्यान रखे आपको इमेज Tittle में वही कीवर्ड लिखना है जो आपकी Primary keyword है |
Image Description Change करे
- अब आपको अपनी इमेज का Description Change करना है |
- इमेज Description में भी आपको वही कीवर्ड लिखना है जो कि आपकी Primary keyword है |
Image Caption Change करे
- दोस्तो, अब आपको Image Caption भी चेंज करना है |
- इमेज Caption में भी आपको वही कीवर्ड रखना है जो आपका Primary keyword है |
Image का Sitemap बनाए
अगर आपने ऊपर के सभी Process Follow किया है तो अब उसके बाद आपको अपनी इमेज का Sitemap बनाना होगा |
इमेज का Sitemap बनाने के लिए 2 तरीका है |
- Yoast SEO Plugin से
- Rank Math Plugin से
Rank Math Plugin से Image Sitemap कैसे बनाए ?
अगर आप रैंक Math Plugin use करते हो तो इस तरह से इमेज के लिए साइटमैप बना सकते हो |
- सबसे पहले Rank Math के ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद Sitemap setting पे क्लिक करे
- उसके बाद Images in Sitemaps को Enable करदे
इस तरह से आप अपने Images के लिए साइटमैप बना सकते हो |
अपने Image को Compress करे
दोस्तो, जब भी आप कोई भी इमेज अपने पोस्ट में अपलोड करते हो तो उसको Compress करके डालना क्यू की अगर आप High Size का इमेज Upload करोगे तो आपका Loading speed बढ़ जाएगा | इसलिए आपको इमेज को Compress करके पोस्ट में डालना है |
Image compress करने के लिए 2 तरीका है |
Tiny Png :- Image को Compress करने के लिए सबसे पहला तरीका है Tiny Png के हेल्प से उसके लिए आपको
- सबसे पहले गूगल में जाए और सर्च करे Tiny Png और 1st लिंक पे क्लिक करे
- उसके बाद Drop Your Png पे क्लिक करे
- फिर अपने इमेज को Select करे और Open पे क्लिक करे
- उसके बाद Download पे क्लिक करे
इस तरह से आप Tiny Png के हेल्प से अपने इमेज को Compress कर सकते हो |
Smush Plugin से :- Image compress करने के लिए जो दूसरा तरीका है वो है आपको एक प्लगिन इंस्टॉल करना होगा उसके लिए
- सबसे पहले Plugin पे क्लिक करे और फिर Add New पे क्लिक करे
- उसके बाद Smush लिख के सर्च करे और Plugin को इंस्टॉल करे
- इंस्टाल होने के बाद उसको Active करे
- उसके बाद Smush Setting में क्लिक करे
- उसके बाद Begin Setup पे क्लिक करे
- फिर Automatic Optimize New upload को Enable करे और Next पे क्लिक करे
- उसके बाद Stripe my image metadata को Enable करे और फिर Next पे क्लिक करे
- उसके बाद Enable Lazy Load को Enable करे और Next पे क्लिक करे
- उसके बाद Allow usage data को Off करे और Finish Setup पे क्लिक करे
इस तरह से आप Smush के हेल्प से अपने इमेज को Optimize कर सकते हो
एक बार ये सेटिंग करने के बाद आपको फिर कुछ करना नहीं पड़ेगा आप जब भी कोई इमेज अपलोड करोगे तो अपने आप Compress होजाएगा |
यूजर फ्रेंडली Image बनाए
दोस्तो, आपको यूजर फ्रेंडली इमेज बनाना होगा क्यू की अगर यूजर को अच्छा लगेगा तब ही आपके इमेज पर कोई लोग क्लिक करेगा | इसलिए इमेज को ऐसा बनाए ताकि जब भी कोई देखे तो उसको अच्छा लगे |
Image Format क्या होना चाहिए ?
ज्यादातर हम JPG और PNG Image का use करते है लेकिन क्या आपको पता है |
Png इमेज Use करने से आपका इमेज Quality तो अच्छा रहेगा लेकिन Loading Speed बढ़ जाएगा वेबसाइट का |
JPG Image use करने से आपका Quality उतना अच्छा नही रहेगा लेकिन Loading Speed ठीक रहेगा |
में आपको ये Suggest करता हु की आप PNG Image का use करे लेकिन पहले उसको Compress करे फिर Use करे |
Compress करके आप PNG Image use कर सकते हो |
Image को Resize करे
दोस्तो, आपको अपने इमेज को Resize करना होगा | Resize का मतलब होता है आपको बहुत बड़ा इमेज अपने पोस्ट में नही डालना है |
अगर आप Featured Image डालना चाहते हो तो उसका Size 1200×628 Pixels होना चाहिए
अगर आप को पोस्ट में Image use करना है तो उसका Size 800×533 Pixels होना चाहिए
इस तरह से आप इमेज को बनाना ताकि आपका Size Perfect रहे |
Open graph Tag Create करे
आपको Open Graph Tag Create करना है | Open Graph Tag से होता ये है की जब भी आप कोई पोस्ट Facebook Twitter Pinterest में शेयर करोगे तो वहा पर आपका पोस्ट का इमेज खुद ही आजाएगा |
Open Graph Tag से ये होता है की जब भी आप कही पर भी अपने पोस्ट को शेयर करोगे तो वहा पर आपका इमेज , टाइटल, Description सब आजाएगा जिससे कोई भी उस पर क्लिक करके आपके वेबसाइट पे आजाएगा |
Open graph Tag कैसे Create करे ?
- अगर आपको Create करना है तो उसके लिए
- सबसे पहले गूगल में जाए और सर्च करे Open metagraph Tag Smallseotools लिख कर
- उसके बाद 1st लिंक पे क्लिक करे
- उसके बाद आपको Tittle, Site name, Site url, Number of Image ओर इमेज 1 url लिखना है |
- और फिर निचे में आपको कुछ Code मिलेगा आपको उसको कॉपी करना है और अपने Theme के Head के नीचे में Paste करना है |
इस तरह से आप Open Graph Tag Create कर सकते हो |
कॉपीराइट इमेज कभी भी Use ना करे ?
दोस्तो, आप कभी भी किसी दूसरे के इमेज को अपनी पोस्ट में Use ना करे | अगर आपको इमेज चाहिए तो आप बना सकते हो नही तो Copyright Free इमेज का use करे |
मोबाइल से इमेज कैसे बनाए ?
मोबाइल से इमेज बनाने के लिए बहुत ही आसान है |आप को Pixellab, Canava App, PicsArt का use करना है उससे आप अच्छी अच्छी इमेज बना सकते हो |
कॉपीराइट फ्री इमेज कहा से लाए ?
कापीराइट फ्री इमेज आप Pixabay, unsplash जैसे वेबसाइट से ले सकते हो और उसको कही पर भी आप use कर सकते हो |
एक ब्लॉग पोस्ट में कितना इमेज डालना चाहिए ?
दोस्तो, एक ब्लॉग पोस्ट में आप जितना भी Use कर सकते हो लेकिन एक बात की ध्यान दे आप जो भी इमेज अपलोड करोगे उसको अच्छे से SEO करे और Compress करे फिर आप जितना चाहो डाल सकते हो |
क्या इमेज भी गूगल में रैंक होता है ?
हां, गूगल में इमेज भी रैंक होता है और अगर आपने ठीक से Optimize किया है तो आपका इमेज भी गूगल में रैंक होगा इसलिए अच्छे से इमेज को Optimize करे |
Image SEO Checklists in Hindi
- Image File Name change करे
- Image Tittle Tag change करे
- Image Alt Tag Change करे
- Image Description Change करे
- Image Caption Change करे
- Image Compress करे
- कॉपीराइट फ्री इमेज use करे
- Image का Sitemap बनाए
- Image Resize करे
Conclusion about Image seo kaise kare
आज हमने सीखा की Image seo kaise kare जाती है और मैने आपको सब तरीके बताया है जिसको अगर आप फॉलो करोगे तो आपका इमेज भी Optimize होगा |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
1 thought on “2021 me Image seo kaise kare – Image optimize kaise kare”