Last Updated on दिसम्बर 14, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि IMEI Number se Mobile Kaise Pata Kare जाते है |
अगर आपके मोबाइल कही पर गुम होगया है या फिर अगर किसी ने चोरी कर लिया है तो उसको पता लगाने का आसन तरीका मै आपको बताऊंगा |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा की किस तरह से IMEI Number se Mobile पता करे जाते है |
Table of Contents
IMEI Number se Mobile Kaise Pata Kare ?
Step – 1
सबसे पहले अपने आस पास के Police Station में जाए और Complaint लिखाए
ध्यान रखे आप जो भी मोबाइल का Complaint लिखायेंगे उस मोबाइल का IMEI Number आपको पता होना चाहिए |
Step – 2
उसके बाद आपको पुलिस से Complaint Number मांगना है और Complaint Letter का एक फोटो कॉपी अपने पास रख ले |
Step – 3
ऊपर के दोनो Process करने के बाद अब आपको Google में जाना है और सर्च करना है CEIR लिख कर

उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे
फिर Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक करें

उसके बाद अब आपको एक Form Fill करना है जैसे की

Mobile Number 1 :– जो भी मोबाइल आपका चोरी हुआ है उस मोबाइल में जो SIM था उसका नंबर लिखे
Mobile Number 2 :- जो भी मोबाइल आपका चोरी हुआ है अगर उसमे 2 Sim Card लगा हो तो उस SIM का नंबर लिखे
IMEI 1 :- जो भी मोबाइल आपका चोरी हुआ है उस मोबाइल का IMEI 1 क्या था वो लिखे
IMEI 2 :- जो भी मोबाइल आपका चोरी हुआ है उस मोबाइल का IMEI 2 क्या था वो लिखे
Device Brand : उस मोबाइल का Brand क्या है जैसे की Redmi, Vivo
Device Model :- उस मोबाइल का Model क्या था वो लिखे
Upload Mobile Purchase Invoice:– अगर आपके पास है तो Upload करे नही है तो खाली छोड़ दे

Lost Place :- जहा पर आपका मोबाइल हराया है उस Place का नाम लिखे
Lost Date :- जिस दिन आपका मोबाइल हराया उस दिन क्या Date था
Select State:- कौनसा State में आपका फोन हराया था वो लिखे
Select District:- कौनसे जिले में आपका मोबाइल हराया था वो लिखे
Select Police Station:- जिस भी Police Station में आपने Complaint लिखाया है वो Select करे
उसके बाद Police Complaint Number लिखे और File अपलोड करे

Owner Name:- जिसका मोबाइल हराया है उसका नाम क्या है
Adress:- जिसका मोबाइल हराया है उसका घर कहा है
Upload Identify:- जिसका मोबाइल हराया है उसको अपने आधार कार्ड या फिर PAN के डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा
Identify Number:- उसके बाद Identify Number लिखे
Email ID :- अपने Email ID डाले
उसके बाद Captcha Code लिखे

फिर आपको एक नया मोबाइल नंबर देना है जिस पे OTP आएगा
उसके बाद Get OTP पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको Fill करे
उसके बाद White Box में Click करे और Agree करे
फिर Submit पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका काम होजाएगा | इससे आगे जो भी काम है वो सब Police करेंगे |
दोस्तो, जिस दिन आपका मोबाइल फोन आपके पास आजाएगा उसके बाद आपको ये काम करना है
सबसे पहले Google में जाए और CEIR लिख कर सर्च करे
उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करें
फिर Un- Block Found Mobile पर क्लिक करें

उसके बाद आपको एक Form Fill करना होगा जिसने आपको ये सब Details लिखना होगा
Request Id , मोबाइल नंबर, Reason for Unblocking

उसके बाद Captcha Code लिखे
फिर अपने मोबाइल Number लिखे और Get OTP पर क्लिक करें

उसके बाद आपके फोन पर एक OTP आयेगा उसको fill करे
उसके बाद Submit पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका फोन अनब्लॉक होजाएगा और फिर आप अपने फोन का Use कर सकते हैं |
Conclusion on IMEI Number se Mobile Kaise Pata Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से IMEI Number se Mobile पता करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |