Last Updated on नवम्बर 1, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि Instagram Login Kaise Kare जाते है | अगर आप भी इंस्टाग्राम App चलाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करना पड़ता है लेकिन हम में से बहुत लोगो को ये बात पता नही होता है की किस तरह से इंस्टाग्राम में Login किया जाता है |
इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको Step By Step पूरी जानकारी देने बाला हु की किस तरह से आप अपने Instagram अकाउंट में Login करोगे लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Instagram Login Kaise Kare ? ( पहला तरीका)
इंस्टाग्राम में Login करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले Playstore से Instagram App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे
Step 2: उसके बाद Instagram App को ओपन करे
Step 3: उसके बाद अगर आपके पास Instagram का Account पहले से ही है तो अपना इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम और पासवर्ड लिखे और फिर Login पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आप इंस्टाग्राम में Login हो जाओगे |
अगर आपके पास पहले से इंस्टाग्राम आईडी नही है और आप नया इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है = Instagram Account Kaise Banaye
Facebook se Instagram Login Kaise Kare ? ( दूसरा तरीका)
दोस्तो, अब मैं आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप बहुत ही आसानी के साथ इंस्टाग्राम में Login हो सकते है
Step 1: सबसे पहले Facebook App को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आप Facebook App में Login हो जाए
Step 3: अब आपको Instagram App को ओपन करना है
Step 4: उसके बाद आपको नीचे में एक ऑप्शन देखने को मिलेंगे Continue As उस पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Login हो जाओगे |
Instagram Login Kaise Kare bina Password Ke ? ( तीसरा तरीका )
कभी कभी हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते है तो उस कंडीशन में आप इस तरीका से अपना इंस्टाग्राम आईडी में दोबारा फिर से Login हो सकते है वो भी बिना पासवर्ड के |
Step 1: सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम App को ओपन करना है
Step 2: उसके बाद Get Help Logging In पर क्लिक करे

Step 3: उसके बाद आपको अपना इंस्टाग्राम का यूजरनेम या फिर ईमेल आईडी लिखना है और फिर Next पर क्लिक करे

Step 4: उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक Mail आयेगा और फिर उस पर क्लिक करे और उसके बाद आप नया पासवर्ड लगा सकते है |
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने इंस्टाग्राम में Login हो सकते है |
Instagram Login Kaise Kare In Hindi ? ( चौथा तरीका)
इंस्टाग्राम में आप तभी Login कर सकते है जब आपके पास इंस्टाग्राम का अकाउंट होगा और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आप Sign Up पर क्लिक करे

उसके बाद आप चाहो तो फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है या फिर अपने ईमेल आईडी या फोन नंबर से न्यू इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है और फिर उसमे Login हो सकते है |

Computer Se Instagram Login Kaise Kare ? ( पचवा तरीका)
दोस्तो, अगर आप कंप्यूटर और लैपटॉप से इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करना चाहते है तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे
Step 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में Google को ओपन करे और सर्च करे Instagram.com लिख कर

Step 2: उसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड लिखे और फिर Log In पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आप इंस्टाग्राम में Login हो जाओगे |
अगर आप चाहो तो Log In With Facebook पर क्लिक करके अपना Fb अकाउंट से भी Login हो सकते है |

Conclusion On Instagram Login Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से इंस्टाग्राम में Login किए जाते है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपको इंस्टाग्राम से जुड़ी कुछ भी सवाल पूछना है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है |