Last Updated on अप्रैल 11, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Instagram Par Block Kaise Kare जाते है |
अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तमाल करते है और वहा पर किसी को ब्लॉक करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट में हम जानेंगे की इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करे जाते है वो भी अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनो से | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
मोबाईल से Instagram Par Block Kaise Kare ?
दोस्तो मोबाइल से अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करना चाहते है तो इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Instagram App को ओपन करे
उसके बाद Search Icon पर क्लिक करे
फिर से Search पर क्लिक करे और आप जिसको ब्लॉक करना चाहते है उसका नाम लिखे
उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे
फिर Block पर क्लिक करे
उसके बाद फिर से Block पर क्लिक करे
इतना करने के बाद वो लोग ब्लॉक होजाएगा |
कंप्यूटर से Instagram Par Block Kaise Kare ?
दोस्तो अगर आप कंप्यूटर और लैपटॉप से इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करना चाहते है तो उसके लिए इस process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने PC में Instagram Login करे
उसके बाद Search पर क्लिक करे और जिसको ब्लॉक करना चाहते है उसका यूजरनेम लिखे
फिर 3 Dot पर क्लिक करे
उसके बाद Block पर क्लिक करे
फिर से Block पर क्लिक करे
इतना करने के बाद वो लोग ब्लॉक होजाएगा |
इस तरह से कंप्यूटर और लैपटॉप से आप इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक कर सकते है |
Instagram Par UNBlock Kaise Kare ?
दोस्तो अगर आपको किसी को Unblock करना है तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Instagram App को Open करे
उसके बाद अपने Profile Logo पर क्लिक करे
फिर 3 Dot पर क्लिक करे
उसके बाद Settings पर क्लिक करे
फिर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद Blocked Accounts पर क्लिक करे
उसके बाद आपने जिस जिस को ब्लॉक किए होंगे उन सब का लिस्ट आपकों देखने को मिलेंगे
आपको जिसको भी Unblock करना है उसके ऊपर Unblock पर क्लिक करे
फिर से एक बार Unblock पर क्लिक करे
उसके बाद वो लोग Unblock होजाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप किसी को भी Unblock कर सकते हैं |
Conclusion on Instagram Par Block Kaise Kare
आज हमने सीखा की इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |