Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye 2022

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

Last Updated on जुलाई 20, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye जाता है |

आज कल के दुनिया में इंस्टाग्राम एक ऐसा App है जिसको सभी Use करते है चाहे वो साधारण लोग है या फिर वो Celebrities हो |

इसलिए आज मैं आपको Step By Step बताने बाला हु की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाया जाता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

Blue Tick क्या होता है ?

ब्लू टिक का मतलब होता है Verified Account | इसका मतलब ये है की आपके Account इंस्टाग्राम के तरफ से Officially वेरिफाइड होगया है |

जब भी आप इंस्टाग्राम पर अपने Favourite क्रिकेटर, Favourite Actor, Actress को देखते हो तो उसके नाम के Side में Blue Tick लगा हुआ रहता है |

Blue Tick के फायदे

1. ब्लू टिक होने से आपके एकाउंट VIP हो जाता है |

2. ब्लू टिक होने से आपको इंस्टाग्राम के तरफ से नए नए फीचर्स सबसे पहले देखने को मिलते है |

3. ब्लू टिक होने से आपका ब्रांड Value बढ़ जाता है |

4. ब्लू टिक होने से आपके इंस्टाग्राम Account का Trust बढ़ जाता है |

5. ब्लू टिक होने से आपको कंपनी के तरफ से Sponshorship मिलता है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है |

Blue टिक किस को मिलता है ?

Public Figure
Celebrities
Brand
Influencer

दोस्तो अब हम ये जानते है की इंस्टाग्राम पर जो Blue टिक होता है वो किस को मिलता है |

1. Public Figure : अगर आप एक Public Figure हो जैसे की Politician, Sports Person ( Cricketer) तो आपको ब्लू टिक मिल जाएगा |

2. Celebrities : अगर आप एक Actor या Actress हो तो आपको ब्लू टिक मिल जाएगा |

3. Brand : अगर आप एक Brand हो और आपके ब्रांड बहुत ज्यादा Famous है तो आपको ब्लू टिक मिल जाएगा |

4. Influencer : अगर आप एक Influencer हो जैसे की Instagram Influencer, YouTuber, Vlogger, Blogger, FB Page और आपके पास 100K+ Followers है तो आपको ब्लू टिक मिल सकता है |

ब्लू टिक पाने के लिए Required Document ?

दोस्तो जब आप ब्लू टिक के लिए Apply करते हो तो उसके लिए आपके पास कुछ Required Document होना चाहिए जैसे की

1. Driver’s License
2. Passport
3. National Identification Card
4. Tax Filling
5. Recent Utility Bill
6. Articles of Incorporation

इन 6 डॉक्यूमेंट में से आपके पास एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए |

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye ?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने के लिए इस Process को फॉलो करे |

सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम App को Open करे

उसके बाद Profile Photo पर क्लिक करे

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

फिर 3 Dot पर क्लिक करे

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

उसके बाद Settings पर क्लिक करे

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

फिर Account पर क्लिक करे

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

उसके बाद Request Verification पर क्लिक करे

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

उसके बाद आपको एक Form भरना है जिसमे आपको अपने Full Name लिखना है

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

फिर आपको Document Type पर क्लिक करना है और कोई एक Document को Select करना है

उसके बाद Choose File पर क्लिक करे और अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करे

फिर आपको Categories में कोई एक ऑप्शन को Select करना है

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

उसके बाद Country में अपने देश को Choose करे

उसके बाद आपको Link 1 , Link 2 देखने को मिलेंगे

अगर किसी बड़े वेबसाइट ने या फिर बड़े YouTuber ने आपके बारे में कोई भी Content बनाया हुआ है तो आप उस लिंक को कॉपी करे और Link में जाकर Paste करदे

ऐसे ही कम से कम 3 लिंक को Paste करे ताकि आपका Verification जल्द से जल्द हो जाए

ध्यान दे: सिर्फ आप उसी Website और Youtube के लिंक दे जिसने आपके बारे में बताया है और वो बड़े हो जैसे की Aaj Tak, Times of इंडिया या फिर किसी दूसरे बड़े वेबसाइट जो पहले से ही बहुत फेमस है |

उसके बाद Submit पर क्लिक करे

इतना करने के बाद 24 Hour के अंदर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से Mail आएगा की आपका Account Verified हुआ या फिर नही हुआ |

इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगा सकते है |

Related Question

1. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब लगता है ?

जब आप एक Public Figures, Celebrities, या फिर Brand हो तब आपको ब्लू टिक मिलता है |

2. ब्लू टिक कैसे मिलता है ?

Public Figures, Celebrities, या फिर Brand हो तब आपको ब्लू टिक मिलता है |

3. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगवाए ?

इंस्टाग्राम पर Blue टिक लगवाने के लिए आपको Apply करना पड़ता है उसके बाद इंस्टाग्राम टीम ये Decide करता है की आपको ब्लू टिक दिया जाए या फिर नही |

Conclusion on Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

आज हमने सीखा की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाया जाता है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

F.A.Q

ब्लू टिक पाने के लिए इंस्टाग्राम पर कितना फॉलोअर की जरूरत है ?

देखा जाए तो अगर आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 10,000+ से ज्यादा फॉलोअर है तो आपको ब्लू टिक मिल सकता है लेकिन ब्लू टिक के लिए और कही सारा रूल है जैसे की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक Figure होना चाहिए, ऑथेंटिक होना चाहिए और इसके अलावा और भी रूल है जिसको आप फॉलो करते हो तो आपको ब्लू टिक मिल सकता है |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है ?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको वेरिफिकेशन Badge के लिए अप्लाई करना पड़ता है उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है, फिर आपको वहा पर अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल या फिर किसी आर्टिकल के लिंक देना पड़ता है और फिर उसके बाद अप्लाई करना पड़ता है | अगर आप इंस्टाग्राम के सभी रूल को फॉलो करते हो तो आपको ब्लू टिक मिल जाएगा |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *