Last Updated on मई 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Instagram Par Like Kaise Badhaye जाता है |
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हो और आपका पोस्ट पर ज्यादा लाइक नही आता है और आप जानना चाहते है की किस तरह से इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाया जाता है तो उसके लिए इस पोस्ट को सुरु से लेकर अंत तक पूरा पढ़े |
आज मैं आपको Step By स्टेप पूरी जानकारी देने बाला हु की किस तरह से इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाया जाता है |
Also Read – Facebook par Like Kaise Badhaye
Table of Contents
Instagram Par Like Kaise Badhaye ?
Photo Quality – इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने के लिए सबसे पहला तरीका ये है की आपको High क्वालिटी इमेज अपलोड करना है | आज कल हम सभी को पता है की ज्यादा तर लोग उसी को पसंद करता है जो देखने में अच्छे हो इसलिए अगर आपका इमेज का Quality बढ़िया रहेगा तो लोग आपका पोस्ट पर जरूर लाइक करेगा |
फिल्टर का Use करे – जैसे की हम सभी को पता है की इंस्टाग्राम पर आपको Filter का ऑप्शन मिलता है तो अगर आप Filter का use करोगे तो आपका फोटो और ज्यादा अच्छे दिखेंगे जिससे आपको और ज्यादा लाइक मिलेंगे इसलिए इंस्टाग्राम पर फिल्टर का इस्तमाल जरूर करे |
Hastag (#) का use करे – इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने के लिए जो तीसरा टिप्स है उसके लिए आपको अपने पोस्ट पर # का उसे करना है क्यू की Hastag का use करने से आपका पोस्ट का Reach ज्यादा लोगो तक जाएंगे और उससे लाइक आने का Chance बढ़ जाता है इसलिए अपने पोस्ट पर #tag का use जरूर करे |
पोस्ट पर अच्छा कैप्शन लगाए – जब भी आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हो तो वहा पर आपको कैप्शन लगाना का ऑप्शन मिलता है इसलिए आपको एक बढ़िया सा कैप्शन लिखना है अपने पोस्ट पर क्यू की जब आप कैप्शन लगाते हो तो वहा पर बहुत से ऐसे लोग होते है जिसको कैप्शन पढ़ने में अच्छा लगता है इसलिए हमेशा अपने पोस्ट पर कैप्शन लगाए |
इंस्टाग्राम अकाउंट को Public करे – दोस्तो, अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Private है तो उसमे होता ये है की आप जब भी फोटो अपलोड करते हो तो उसका Notification और Reach सिर्फ उसी के पास जाता है जिसको आपने Approve किया है | इसलिए अगर आप Private Account चलाते हो तो उसमे सिर्फ लिमिटेड लोगो के पास आपका फोटो का Reach जाएगा | इसलिए अगर आप ज्यादा लाइक बढ़ाना चाहते है तो अपने अकाउंट को Public करे |
पोस्ट में किसी को टैग करे – जब भी आप पोस्ट करते हो तो उसमे किसी को टैग जरूर करे | जैसे की अगर आपने मोटिवेशनल पोस्ट किया है तो उसमे उस पेज को Tag करे जो मोटिवेशन पोस्ट करता है, इसी तरह अगर आपने कोई क्रिकेट से रिलेटेड कुछ पोस्ट किया है तो उसमे किसी क्रिकेटर को Tag करे
आपका पोस्ट जिस भी रिलेटेड है उसी के रिलेटेड Tag करे |
हर दिन पोस्ट करे – किसी भी चीज में सफल होने के लिए हमे उस काम को रोज करना पड़ता है तब जाकर एक दिन हम उस काम में सफल होते है | इसी तरह सोशल मीडिया काम करता है अगर आप Consistently इंस्टाग्राम पर हर दिन पोस्ट करोगे तो आपको जरूर ज्यादा लाइक मिलेंगे |
Story अपलोड करे – इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने के लिए आपको स्टोरी भी अपलोड करना पड़ता है | लेकिन ध्यान रखे आपको ऐसा स्टोरी अपलोड करना है जो लोगो को पसंद आए इससे आपका Follower भी बढ़ेगा और आपका लाइक भी बढ़ेगा |
Message का रिप्लाई करे – जब भी कोई आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज करता है तो उनके मैसेज के रिप्लाई जरूर दे | क्यू की अगर आप उसके मैसेज का रिप्लाई करोगे तो उसको अच्छा Feel होगा और वो आपके पोस्ट पर लाइक भी करेंगे |
कॉमेंट का रिप्लाई करे – जब कोई लोग आपके पोस्ट पे कॉमेंट करता है तो उसका कॉमेंट का रिप्लाई जरूर दे | आपको भी थैंक्यू लिख कर रिप्लाई करना है |
Reels वीडियो बनाए – आजकल इंस्टाग्राम पर Reels बहुत ही ट्रेंडिंग में होते है इसलिए अगर आप Reels अपलोड करोगे तो आपको बहुत ज्यादा लाइक मिल सकता है | अब ऐसा नहीं है की आपने एक दो Reels बनाए और उसपर कोई लाइक नही आया तो आप फिर Reels नही बनाओगे , आपको Patient रखना है और अच्छे अच्छे Reels वीडियो बनाना है |
दूसरे का फोटो को भी लाइक और कमेंट करे – आपको दूसरे के पोस्ट और फोटो पर भी लाइक और कमेंट करना है क्यू की अगर आप दूसरे के फोटो पर लाइक कमेंट करोगे तो वो भी आपके फोटो पर लाइक कमेंट करेगा |
ब्रांड बनाए – खुद के ब्रांड बनाए , ब्रांड का मतलब ये है की आपको अपने इंस्टाग्राम के नाम से दूसरे सोशल मीडिया पर भी अकाउंट बनाना है जैसे की मुझे ही देख लो मेरा नाम Krishu Zha आपको हर सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे जैसे की Fb, इंस्टाग्राम, Youtube, Quora, Twitter, आदि | इसी तरह से आपको भी अपने नाम से सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना है और अपना नाम का ब्रांड बनाना है |
इंस्टाग्राम को अपने फेसबुक अकाउंट से Link करे – अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से भी Connect करे क्यू की इससे होता ये है की जब आप अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से Connect करते है तो उससे आपका फेसबुक फ्रेंड्स के पास ये नोटिफिकेशन जाता है की आप इंस्टाग्राम पर हो और हो सकता है की आपके कुछ फेसबुक फ्रेंड्स आपको इंस्टा पर भी फॉलो करले |
Conclusion on Instagram Par Like Kaise Badhaye
आज हमने सीखा की किस तरह से इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कॉमेंट सेक्शन में जरुर बताए |
F.A.Q
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं फ्री में ?
इंस्टाग्राम पर फ्री में लाइक बढाने के लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा |
High Quality इमेज पोस्ट करे
#Tag का Use करे
कैप्शन लिखे पोस्ट पर
डेली पोस्ट करे
रील्स वीडियो बनाए
स्टोरी पोस्ट करे
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं ऐप ?
वैसे तो आपको बहुत App मिल जाएंगे जिससे आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते है लेकिन ऐसा करना सही नहीं है |
App और वेबसाइट के जरिए लाइक बढाने से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Freeze हो जाएगा या फिर अगर इंस्टाग्राम ने Detect कर लिया की आपने फेक फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाया है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट रिस्क में आ सकता है