Last Updated on जुलाई 14, 2022 by krishuzha
क्या आपके इंस्टाग्राम पर Reels का ऑप्शन नहीं है ? अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर Reels का ऑप्शन लाना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
हेल्लो दोस्तो मेरा नाम है Krishu और आज हम बात करने वाले है की Instagram Par Reels Ka Option Kaise Laye जाता है |
आज मै आपको बताऊंगा की किस तरह से इंस्टाग्राम पर रील का ऑप्शन लाया जाता है |
मुझे पता है की आप में से बहुत लोगो का इंस्टाग्राम Reels का ऑप्शन हट चुका है इसलिए मैं आज आपको 100% Useful टिप्स दूंगा जिससे आपका Reels ऑप्शन फिर से आ जाएगा |
Also Read = Instagram Reels Video Download Kaise Kare
Table of Contents
Instagram Par Reels Ka Option Kaise Laye ?
आज मै आपको 5 तरीका बताऊंगा जिसको अगर आप अच्छे से फॉलो करते हो तो आपके इंस्टाग्राम पर Reels का ऑप्शन आ जाएगा लेकिन उसके लिए इस तरीका को अच्छे से फॉलो करे |
पहला तरीका ( Update Your Instagram App)
इंस्टाग्राम Reels ऑप्शन लाने के लिए जो सबसे पहला तरीका है उसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम ऐप को Update करना होगा |
Step 1: सबसे पहले अपने Playstore को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको सर्च करना है Instagram लिख कर
Step 3: उसके बाद आपको Update पर क्लिक करना है

इतना करने के बाद आपका इंस्टाग्राम ऐप अपडेट हो जायेगा |
इंस्टाग्राम अपडेट करने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप में जाकर देखना है की Reels का ऑप्शन आया है या फिर नही , अगर आ गया है तो Congratulation आपको , नही तो आगे की Process को फॉलो करे
दूसरा तरीका ( Join The Instagram Beta Program)
अगर आप इंस्टाग्राम Beta प्रोग्राम को Join करते हो तो उससे होगा ये की जब भी इंस्टाग्राम कोई भी New फीचर्स लाएगी तब सबसे पहले आपका मिलेंगे इसलिए अगर आप चाहो तो Beta प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है ताकि आपको नई नई फीचर्स सबसे पहले देखने को मिले |
Instagram Beta प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले अपने Playstore को ओपन करे
Step 2: उसके बाद Instagram लिख कर सर्च करे
Step 3: फिर आपको थोड़ी Scroll Down करना है और फिर आपको Join The Beta का ऑप्शन देखने को मिलेंगे , उसके नीचे में Join का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे

Step 4: फिर से Join पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आप Beta प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाओगे
तीसरा तरीका ( UnInstall & Install)
इंस्टाग्राम रील ऑप्शन लाने का तीसरा तरीका ये है की आपको अपने इंस्टाग्राम App को Uninstall करना है और फिर से उसको दोबारा इंस्टॉल करना है |
Step 1: सबसे पहले Instagram App को Uninstall करे

Step 2: उसके बाद आपको फिर से Install करना है
Step 3: फिर अपने आईडी से Login करे
इतना करने के बाद आपके अकाउंट में Reels का ऑप्शन आ जाएगा |
चौथा तरीका ( Clear Cache करे)
इंस्टाग्राम Reels का ऑप्शन लाने के लिए चौथा तरीका ये है की आपको Cache को Clear करना होगा उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए
Step 2: उसके बाद आपको Apps पर क्लिक करना है

Step 3: फिर Manage Apps पर क्लिक करे

Step 4: उसके बाद Instagram पर क्लिक करे

Step 5: फिर Clear Data पर क्लिक करे

Step 6: उसके बाद Clear Cache करे और फिर Clear Data करे

इतना करने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना है और फिर अपना आईडी से लॉगिन करे, इतना करने के बाद आपका अकाउंट में Reels का ऑप्शन आ जाएगा |
पाचबा तरीका ( Instagram Help Centre)
इंस्टाग्राम Reels लाने का 5th तरीका ये है की आपको Instagram Help Centre में एक फीडबैक भेजना होता है तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे और फिर Profile Icon पर क्लिक करे

उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

फिर Settings पर क्लिक करे

उसके बाद Help पर क्लिक करे

उसके बाद Report a Problem पर क्लिक करे

फिर से Report a Problem पर क्लिक करे

उसके बाद आपको लिखना है की ” Dear Instagram Team, There is not Reels option showing in My Insta Account. So I request you to please Enable reels option in my Instagram Account as soon as possible. Thanks
और उसके बाद Submit पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपको 24Hour से 48 Hour तक Wait करना है और फिर आपके अकाउंट में Reels का ऑप्शन आ जाएगा |
मैने जो 5 तरीका आपको बताया है , इनमे से एक तरीका से आपका Reels का ऑप्शन आ जाएगा | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप हर तरीका को अच्छे से फॉलो कर सको |
इंस्टाग्राम रील क्या है ?
इंस्टाग्राम रील शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है जहा पर आप शॉर्ट वीडियो देख सकते है या फिर अपलोड कर सकते है | जैसे की हम सब जानते है की पहले भारत में Tiktok बहुत फेमस हुआ करता था लेकिन भारत सरकार ने भारत में टिकटोक को Ban कर दिया है इसलिए उसके बाद इंस्टाग्राम रील , YouTube Short जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग वीडियो बनाने लगे |
इंस्टाग्राम Reel और YouTube Shorts अभी बहुत ही ट्रेंडिंग में है इसलिए अगर आप के अंदर भी कोई कला है तो आप इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो बना सकते है ताकि आप भी फेमस हो सको |
Conclusion on Instagram Par Reels Ka Option Kaise Laye
आज हमने सीखा की किस तरह से इंस्टाग्राम पर Reels का ऑप्शन लाया जाता है | अगर मेरे तरीका फॉलो करके आपका Reels का ऑप्शन आ गया है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं
अगर आपको लगता है की ये पोस्ट यूजफुल है तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि सबका प्रॉब्लम Solve हो सके
Related Post
F.A.Q
इंस्टाग्राम पर रील कैसे लाए ?
Update Instagram App
Join Instagram Beta Program
Uninstall & Install Instagram App
Clear Cache & Clear Data
Instagram Help Centre
मेरे इंस्टाग्राम में रिल्स क्यों नही है ?
आपके इंस्टाग्राम में Reels नही है इसका रीजन ये हो सकता है की आप अभी तक इंस्टाग्राम का पुराने वर्जन Use कर रहे हो या फिर आपको Instagram ऐप के Clear Cache करने की जरूरत है |
Super, Every day i learn something new from this website. Most valuable content have on this website. Keep it
up and go forword. click below for best seo and heavy website clicks….
https://viralscripts.co.in/?s=seo
https://viralscripts.co.in/category/gadgets/
https://viralscripts.co.in/?s=traffic
https://viralscripts.co.in/?s=blogs